यदि आप जानना चाहते हैं Smartphone Me Android 10 Install Kaise Kare तो यह पोस्ट आप ही के लिए है Android 10 को 3 सितंबर को Google Pixel सीरीज के लिए आधिकारिक (Officially) रोल आउट कर दिया गया है, बताया जा रहा है. Android 10 को Google Pixel सीरीज के बाद Android One, OnePlus, Redmi K20 Series, HTC, Oppo Reno, Sony स्मार्टफोन्स के लिए रोल आउट किया जाएगा।
फिलहाल इसको Google Pixel सीरीज के लिए रोल आउट किया गया है अब आप इसको अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते, यदि आपको Android 10 यानी Android Q को अपने Pixel smartphone इंस्टॉल करने में दिक्कत आ रही है तो Android 10 (Q) Complete Information in Hindi पोस्ट Android 10 को इंस्टॉल करने में आपकी मदद करेगी, चलिए शुरू करते हैं Mobile Phone Me Android 10 Install Kaise Kare लेकिन इससे पहले हम जान लेते हैं।
आप यह भी पढ़ें
- Mobile Ko Update Karne Se Kya Hota Hai
- Jio Mobile का सॉफ्टवेयर अपडेट कैसे करें { jio phone software update}
Android 10 क्या है
यदि आपको नहीं मालूम Android 10 क्या है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कुछ दिनों पहले ही गूगल ने Android Operating System के लिए Android 10 लॉन्च किया था जिसका नाम Android Q रखा गया था, इसको को सभी Android version के मुकाबले सबसे ज्यादा सुरक्षित और user-friendly बनाया गया है।
यूज़र की डिमांड को देखते हुए इसमें बहुत सारे फीचर्स ऐड किए गए हैं जैसे System Wide, Dark Mode, Single Button Use, Sharing Features, Dual Screen Compatibility, Multi Tasking Mode, etc एंड्राइड गूगल का प्रोडक्ट है और गूगल इसको सबसे बेहतर बनाने की कोशिश में लगा हुआ है।
मुझे उम्मीद है अब आप यह तो समझ गए हैं Android 10/Android Q Kya Hai है चलिए अभी आगे बढ़ते हैं और सीख लेते हैं।
Smartphone Me Android 10 Install Kaise Kare
Android 10 की installation फाइल की size 1183MB है यदि आप मोबाइल नेटवर्क पर डाउनलोड कर रहे हैं तो आपके पास इससे अधिक इंटरनेट डाटा होना चाहिए, यदि आप इसको वाईफाई से डाउनलोड करेंगे तो इसमें 20 से 25 मिनट का समय लग सकता है और मोबाइल से डाउनलोड करेंगे तो अधिक समय लगेगा।
Android 10 Ko Smartphone Me Install करने के लिए आपको कुछ खास करने की जरूरत नहीं है, आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन ऑन होना चाहिए उसके बाद आप सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके Apne Mobile Me Android 10/Android Q Download Install कर सकते हो इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
आप यह भी पढ़ें
Android 10 Download Install
स्टेप 1. सबसे पहले अपने मोबाइल की Settings में जाए।
स्टेप 2. Settings में जाने के बाद Advanced Settings पर क्लिक करें।
स्टेप 3. Advanced Settings पर क्लिक करने के बाद System Update पर क्लिक करें।
स्टेप 4. System Update पर क्लिक करने के बाद यदि आपके मोबाइल पर Android 10 Update Available होगा तो आपको अपडेट का ऑप्शन दिखाई देगा और आपको यह भी दिखाई देगा आपको कितने MB की फाइल डाउनलोड करनी है।
स्टेप 5. Android 10 Update पर क्लिक करें, क्लिक करते ही फाइल डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगा और ऑटोमेटिक इंस्टॉल भी हो जाएगा इस प्रोसेस में मोबाइल दो या तीन बार ऑटोमेटिक रीस्टार्ट हो सकता है।
उस समय आप मोबाइल से कुछ भी छेड़छाड़ ना करें, जब तक मोबाइल अपने आप पूरी तरह से ओन ना हो जाए वरना आपका मोबाइल खराब भी हो सकता है जब पूरी तरह से आपका मोबाइल अपडेट हो जाएगा तो successfully update का मैसेज आपको दिखाई देगा अब आप अपने मोबाइल में Android 10 का मजा ले सकते हैं।
मुझे उम्मीद है इस पोस्ट में आपको Android 10/Android Q Ki Complete Information मिल गई होगी और आपने अपने मोबाइल में Android 10 install को सफलतापूर्वक कर लिया होगा ।
Android 10/Android Q install Kaise Kare in Hindi पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ अधिक से अधिक शेयर करें ताकि वह भी अपने मोबाइल में Android 10 install कर सके और अपने दोस्तों को बताएं अपने स्मार्टफोन में Android 10 इनस्टॉल कैसे करते है।