Amazon Flex Se Part Time Me Earn Kaise Kare पूरी जानकारी

Amazon Flex Se Part Time Me Earn Kare,  Amazon Flex Se Part Time Me Earn Kaise Kare full guide in Hindi, इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं Amazon Flex kya hai, दिन में 3-4 घंटे काम करके 10,000 से 15,000 तक कैसे कमाए, आज का हमारा ये पोस्ट खासकर स्टूडेंट के लिए बहुत ही खास है जो Study करते हुए 3-4 घंटे निकाल कर अपने खर्चे के लिए पैसे कमाना चाहते हैं, वैसे तो इस काम को कोई भी कर सकता है, अपने खाली टाइम में 3-4 घंटे काम करके 10 हजार से 15 हजार तक कमा सकते हैं।

Top 6 Best Paisa Kamane Wala App 2019 {Mobile Se Paise Kamane Wale App} इसके बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं इन app के द्वारा भी आप अपने मोबाइल से ही पैसे कमा सकते हैं, चलिए अब जान लेते हैं से Amazon Flex से Part Time काम करके आसानी से ₹15000 कैसे कमाए सबसे पहले हम आपको बताते हैं, Amazon Flex क्या है।

Amazon Flex क्या है

Amazon Flex Se Part Time Me Earn Kaise Kare पूरी जानकारी

Amazon Flex, Amazon कंपनी की Product Delivery Service है, जिसे अभी कुछ दिन पहले ही लांच किया गया है, online shopping करने के लिए अमेज़न बहुत ही प्रसिद्ध कंपनी है, अमेसंजय कंपनी ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए इस सर्विस को शुरू किया है ताकि उनके प्रोडक्ट ग्राहकों तक जल्दी से जल्दी पहुंच सके, इसको आप भी ज्वाइन करके Amazon company पर जो Product Order होते हैं उनमें से अपने लोकल एरिया के Product को अपने local area में डिलीवरी कर सकते हो और पैसे कमा सकते हो।

इसमें किसी भी प्रकार की कोई भी डिग्री की जरूरत नहीं है, और सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें काम करने का समय आप खुद से सेट कर सकते हो, जब भी आपको टाइम हो उसके हिसाब से आप अपना समय सेट कर सकते हो, और Amazon प्रोडक्ट को अपने लोकल एरिया में डिलीवर कर सकते हो, इसमें काम करने के ₹120 से ₹140 तक मिल जाते हैं।

आप खुद से अपना समय सेट कर सकते हैं और खुद से अपना एरिया सेट कर सकते हैं जिस भी एरिया में आप प्रोडक्ट डिलीवरी करना चाहते हैं, लेकिन उस एरिया की आपको अच्छी जानकारी होनी चाहिए, रास्ते की अच्छी जानकारी होनी चाहिए ताकि आप जल्दी से जल्दी प्रोडक्ट को पहुंचा सके, अगर आप इस काम में रोज 3 घंटे भी देते हो तो इससे आप ₹15000 के लगभग कमा सकते हो, वैसे भी आप खाली टाइम में फेसबुक पर लगे रहते हो इस से अच्छा है कि खाली टाइम में दो-तीन घंटे इस काम में लगाए ताकि आप पैसे भी कमा सके ।

Amazon Flex Join करने के लिए क्या क्या होना चाहिए

  अमेसंजय प्रोडक्ट को डिलीवरी करने से पहले Amazon Flex जॉइन करना पड़ेगा उसके बाद ही आप प्रोडक्ट को डिलीवरी कर सकते हैं इसको ज्वाइन करना भी बहुत ही आसान है लेकिन इसके लिए क्या क्या requirement है आपके पास क्या क्या होना जरूरी है, कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए इसकी जानकारी आपको नीचे बताई जा रही है ।

  • Amazon Flex से जुड़ने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • जॉइन करने के लिए आपके पास 2 vehicle 3 vehicle 4 vehicle इनमें से कोई भी एक होनी चाहिए।
  • आपके पास एक एंड्राइड मोबाइल होना चाहिए जिसमें Camera, Mic GPS Support, Sim Card, Working Condition मैं होना चाहिए और मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन भी एक्टिवेट होना चाहिए,
  • आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए,
  • आपके पास बैंक अकाउंट होना चाहिए {Saving Account या Current Account}
  • आपके पास PAN card. होना चाहिए,
  • सभी जरूरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए Aadhar Card. Voter ID,
  • आप पर कोई भी Criminal Case नहीं होना चाहिए,

Amazon Flex Kaise Join Kare

ज्वाइन करना तो बहुत ही आसान है अगर ऊपर बताई गई जरूरी चीजें आपके पास है और आप ज्वाइन करना चाहते हैं तो निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1. सबसे पहले flex.amazon.in पर जाएं।

स्टेप 2. साइट पर जाने के बाद आपको यहां पर एक फॉर्म दिखाई देगा, उस फॉर्म को Fill करें. अपना फर्स्ट नाम डालें, लास्ट नाम डालें, City डालें, पिन कोड डालें, मोबाइल नंबर डालें, अपना ईमेल आईडी डालें, और vehicle information में आपके पास कौन सा vehicle है वह सेलेक्ट करें फिर नीचे GET THE APP पर क्लिक करें   GET THE APP पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल में ऑटोमेटिक ही Amazon Flex App डाउन लोड होना स्टार्ट हो जाएगा।

स्टेप 3. एप डाउनलोड होने के बाद अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लीजिए।

स्टेप 4. ऐप को इंस्टॉल करने के बाद ऐप को ओपन करें, फिर लॉगइन करें आपके पास पहले से Amazon का अकाउंट है तो आप उससे भी लॉगिन कर सकते हैं, नहीं तो आप न्यू अकाउंट भी बना सकते हैं।

इसमें बताई गई सारी डिटेल डाले, पैन कार्ड अकाउंट नंबर ड्राइविंग लाइसें, जो भी परमिशन मांगा जाता है उसको allow करें उसके बाद आपका बैकग्राउंड वेरीफिकेशन किया जाएगा यह बहुत ही जरूरी है यह इसलिए किया जाता है कि कहीं आप Amazon के प्रोडक्ट को लेकर भाग ना जाए  

Amazon Flex Use Kaise Kare

Amazon Flex ज्वाइन करने के बाद अब बात आती है इसको को यूज कैसे करें, तो इसको यूज़ करना भी बहुत ही आसान है, आप जिस जगह, जिस भी एरिया में प्रोडक्ट डिलीवरी करना चाहते हैं, वह एरिया सेलेक्ट करें और जिस भी टाइम में डिलीवर करना चाहते हैं वो टाइम सेट करें   अगर मान लीजिए आपको 5 PM के बाद टाइम मिलता है तो आप उसके हिसाब से सेलेक्ट कर सकते हैं, सेलेक्ट करने के बाद उसी के हिसाब से आपको प्रोडक्ट डिलीवरी करने की डिटेल इस ऐप में ही भेज दी जाएगी।

बाकी इसकोकैसे यूज़ करना है इसकी पूरी डिटेल आपको इस ऐप में वीडियो के माध्यम से बता दी जाएगी, अगर आप एक स्टूडेंट है या हाउसवाइफ है तो दिन में कभी भी  3, 4 घंटे निकाल कर ₹15000 मंथली कमा सकते हैं

Easycap Kya Hai.Or Easycap Ki Help Se Mobile Or Computer Ko Setup Box Se Connect Kaise Kare

Amazon Flex {अमेज़न फ्लेक्स} से कमाए गए पैसे कब और कैसे मिलेंगे

Amazon Flex से कमाए गए पैसे कब और कैसे मिलेंगे, यह बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल है, कमाए हुए पैसे कब आएंगे, कैसे मिलेंगे तो हम आपको बता दें इसके के द्वारा आप जो भी पैसे कमाएंगे उनको हर बुधवार आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाएगा।

दूसरी बात इस एप के द्वारा ही आपको पूरी डिटेल मिल जाएगी आज आप ने कितना कमाया, कल कितना कमाया था, अब आपके दिमाग में और भी सवाल उठ सकते हैं जैसे   अमेसंजय फ्लेक्स में रोज काम करना जरूरी है क्या: तो हम आपको बता दें इसमें रोज काम करना जरूरी नहीं है जब भी आप फ्री हो आप अपने हिसाब से टाइम सेट कर सकते हो।

क्या Amazon Flex ज्वाइन करते ही fully Approved हो जाएगा या फिर इसमें कितना टाइम लगेगा: इसमें तीन चार दिन का समय लगता है ज्वाइन करने के बाद आप का Verification किया जाता है आप क्या काम करते हैं सभी जानकारी प्राप्त करने के बाद ही आपका अकाउंट Approved किया जाता है उसके बाद ही आप प्रोडक्ट की डिलीवरी कर सकते हैं।

Amazon Fire TV Stick Review

क्या Amazon Flex insurance भी प्रदान करता है: Amazon Flex की term and condition के अनुसार अगर प्रोडक्ट की डिलीवरी करते समय या रिटर्न करते समय उसकी मृत्यु हो जाए या एक्सीडेंट हो जाए तो इस कंडीशन में उसको ₹5,00000 एक्सीडेंट के दौरान दिए जाते हैं या फिर वह अपंग हो जाए तब भी उसको ₹5,00000 दिए जाते हैं ।

Previous articlePayza Kya Hai Aur Payza Account Kaise Banaye?
Next articleSd Card/Pendrive Delete Data Recovery Kaise Kare 2024
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।