Adnow Ke Ad Blog Website Me Kaise Lagaye नमस्कार दोस्तों Adnow पे Account बनाने के बाद जब हमे Approval मिल जाता है तो उसके बाद ब्लॉग Blog में Adnow के native Ad कैसे लगाये की पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में देने जा रहे हैं। Adnow के Ad को आप अपने हिसाब से Customize कर सकते हो Adnow हिंदी, इग्लिश दोनों भाषा को support करता है इसके आप पोस्ट के अन्दर लगा सकते हैं Layout मे लगा सकते हैं और Footer में लगा सकते हो तो चलिए शुरू करते हैं Adnow Ke ad blog Me Kaise Lagaye full Guide in Hindi ।
Adnow Ke Ad B Kaise Banye
सबसे पहले हम की ad unit बनाएंगे उसके बाद ब्लॉग में लगाएंगे इसके लिए आप निम्न स्टेप्स फॉलो करें।
स्टेप 1: सबसे पहले अपने Adnow account में अपना Email ID और पासवर्ड डालके LOGIN करे।
स्टेप 2: फिर ऊपर की साइड WIDGETS पर क्लिक करे, फिर एक बार WIDGETS पर क्लिक करे।
स्टेप 3: अपनी साईट सलेक्ट करे फिर AD A WIDGETS पर क्लिक करे।
स्टेप 4: अब आप को अपने WIDGETS की सेटिंग करना है, SETTING पर क्लिक करे, अपने WIDGETS का कोई भी नाम डाले number of creative elements in the widget पे क्लिक करके अपने हिसाब से Row और Column सेलेक्ट करे, अगर आप 2 Row और 2 Column सेलेक्ट करेंगे तो ब्लॉग में २ X 2 = 4 Image दिखाई देगी।
आप अपने हिसाब से चुनाव करे, लेकिन मेरे हिसाब से 2 Raw. 2 column बेस्ट है क्युकी अगर आप जयादा सेलेक्ट करेंगे तो आप के ब्लॉग का लोडिंग स्पीड कम हो जायेगा. आप टेक्स्ट साइज़ Image साइज़, बैकग्राउंड कलर सब अपने हिसाब से सेट कर सकते है फिर Save पर क्लिक करे।
स्टेप 5: फिर HTML पर क्लिक करे, अब आप को 2 कोड मिलेंगेइसको अपने ब्लॉग मे लगाना है।
Adnow Ke Ad Blog Website Me Kaise Lagaye?
स्पेप 1: पहले अपने ब्लॉग के Bashboard पर क्लिक करे।
स्टेप 2: फिर Layout पर क्लिक करे।
स्टेप 3: फिर Add a Gadget पर क्लिक करे।
स्टेप 4: अब HTMAL Java Secript पे क्लिक करे.अब जो बॉक्स खुला है उसमे Adnow से जो कोड मिला है उसको कॉपी करके Past करे.पहले उपर वाला कोड Past करे फिर उसके निचे वाला कोड Past करे।
स्टेप 5: फिर Save पर क्लिक करके Save करे, अब आप के ब्लॉग Website में Adnow के अड़ लग गया है। अब आप अपने ब्लॉग को Refresh करके देख सकते हो।
Blog Ke Post Me Adnow Ke Ad Kaise Lagaye
स्टेप 1: ब्लॉग की पोस्ट में Ad लगाने के लिए, जिसभी पोस्ट में आप को Ad लगाना है उसके Edit पर क्लिक करे।
स्टेप 2: फिर HTML पर क्लिक करे, अब जहा भी आप लगाना चाहते हो. वहा पे Ad का कोड Past करे 1st Code पहले और उसके बाद 2nd कोड Past करे।
स्टेप 3: अब Update पर क्लिक करे।
Adnow Se Payment Kaise Karta Hai
जब आप के Account में $20 हो जायेंगे तब Paypal Wire. Webmoney के द्वारा पैसे ले सकते हो, Adnow Week में एक बार पेमेंट करता है, उम्मीद करता हूं Adnow Ke Ad Blog Me Kaise Lagaye की पूरी जानकारी आपको मिल गई होगी, Adnow Ke Ad Blog Website Me Kaise Lagaye पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।
- Paypal Account Kaise Banaye
- Adnow Kya Hai Adnow Se Paise Kaise Kamaye?