AddThis Share Buttons Blogger Blog Me Kaise Add Kare

Hello Everybody आज का हमारा पोस्ट का टॉपिक है AddThis Share Buttons Blogger Blog Me Kaise ADD Kare Ya Kaise Lagaye  और इसकी Full Detail आप को हिंदी में दिया जायेगा, अगर आपने अभी-अभी अपना ब्लॉग बनाया है या फिर आप ब्लॉगिंग में न्यू है तो आपको बताना चाहूंगा ब्लॉग पर पोस्ट लिखकर पब्लिश करने से ही कुछ नहीं होता है जिस ब्लॉग पर ट्राफिक नहीं है वह ब्लॉग कोई काम का नहीं है।

AddThis Share Buttons

AddThis Share Buttons Blogger me kaise lagaye

AddThis Share Buttons Blog मैं लगा कर आप अपने Blog Traffic Increase कर सकते हो, ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए हमें बहुत मेहनत करनी पड़ती है, पोस्ट को पब्लिश करने के बाद जगह-जगह सोशल मीडिया साइट पर उस पोस्ट को हमें शेयर करना पड़ता है, ताकि उस सोशल साइट से भी हमारे ब्लॉग विजिटर आए, पोस्ट को सोशल साइट पर शेयर करने से हमें वहां से ट्राफिक तो मिलता ही है, साथ ही साथ हमारे ब्लॉग के बारे में भी लोगों को पता चलता है।

सोशल साइट पर जो पोस्ट ज्यादा शेयर की जाती है उस पोस्ट का गूगल सर्च इंजन में आने के अधिक चांस रहते हैं, अगर आप सोशल साइट पर अपनी पोस्ट को शेयर नहीं कर रहे हैं तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हो, अगर आप अपनी पोस्ट को शेयर नहीं करते हैं तो आज से ही अपनी पोस्ट को सोशल साइट पर शेयर करना स्टार्ट करें, कुछ ही दिन में बात आपके ब्लॉग का ट्राफिक दिन प्रतिदिन बढ़ता ही चला जाएगा।

AddThis Share Buttons  मैं हमें WhatsApp Share Button भी मिलता है आजकल सभी WhatsApp का  यूज करते हैं इस बटन के द्वारा आप अधिक से अधिक WhatsApp ग्रुप जॉइन कर के WhatsApp ग्रुप में भी अपनी पोस्ट शेयर कर सकते हो और अपने ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ा सकते है।

AddThis Share Buttons के द्वारा आप लगभग सभी सोशल साइट पर अपनी पोस्ट को शेयर कर सकते हो WhatsApp, Facebook Twitter Google Plus LinkedIn Tumblr Pinterest इसके अलावा इसमें 200 के लगभग सोशल शेयर बटन दिए गए जिस पर आप बहुत ही आसानी से अपने ब्लॉग को फ्री में प्रमोट कर सकते हो।

AddThis Share Buttons Blogger Blog लगाने के फायदे

  • AddThis Share Buttons ब्लॉग में लगाकर आप बहुत ही आसानी से सोशल साइट पर अपनी पोस्ट को शेयर कर पाओगे, इससे आपको पोस्ट को सोशल साइट पर शेयर करने से आलस भी नहीं होगा।
  • जब आप ज्यादा से ज्यादा पोस्ट को सोशल साइट पर शेयर करेंगे तो आपको ब्लॉग का ट्राफिक बढ़ेगा।
  • जब सोशल साइट से आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगेगा तो आपकी पोस्ट गूगल सर्च इंजन में भी आने लगेगी।
  • इस वेबसाइट पर वेबसाइट ऐड करने का ऑप्शन दिया गया है जिसमें आप अपनी वेबसाइट का नेम और लिंक ऐड करके backlink भी प्राप्त कर सकते हो।
  • इस वेबसाइट पर आप अपने अलग-अलग ब्लॉग को ऐड करके उसके लिए अलग अलग सोशल शेयर बटन लगा सकते हो और यह बिल्कुल फ्री है।
  • AddThis Share Buttons अपने ब्लॉग में लगा कर Visits activity भी चेक कर सकते हो Visits activity में आप Top Content, Top Referring Domains, Top Social Sources, Device & Platform etc फ्री में चेक कर सकते हो,lइसमे  आप पता लगा सकते हो आपका कौन सा पोस्ट टॉप  में चल रहा है कहां से आपका ट्रैफिक आ रहा है।

अब आप समझ गए होंगे AddThis Share Buttons  Blog लगाने की कितने फायदे हैं चलिए अब आपको बताते हैं AddThis Share Buttons Blogger Blog में कैसे लगाते हैं।

AddThis Share Buttons Blogger Blog Me Kaise Add Kare Ya Kaise Lagaye

स्टेप 1: सबसे पहले Addthis.com पर जाएं ।

स्टेप 2: अब Get Started पर क्लिक करे।

स्टेप 3: अब एक फॉर्म आपके सामने ओपन होगा।

  • अपना ईमेल आईडी डालें,
  • पासवर्ड डाले,
  • वही पासवर्ड फिरसे डालें,
  • अपना कंट्री सेलेक्ट करें,
  • I am not Robot पर क्लिक करे,
  • Let’s Get Started पर क्लिक करे ,

स्टेप 4: अब अपना ईमेल आईडी ओपन करें क्योंकि जो ईमेल आईडी आपने डाला है उस पर एक ईमेल आया है अपनी ईमेल आईडी को वेरीफाई करें,ईमेल आईडी को वेरीफाई करने के बाद आप AddThis.com पर पहुंच जाओगे।

स्टेप 5: अब Tools पर क्लिक करे, Add New Tool पर क्लिक करे।

AddThis Share Buttons Blogger Blog Me Kaise Add Kare 2

स्टेप 6: अब Share Buttons पर क्लिक करे।

स्टेप 7: अब आपके सामने न्यू विंडो ओपन होगी जिसमें आप किस टाइप का सोशल शेयर बटन लगाना चाहते हैं वह आप सेलेक्ट कर सकते हैं, Floating, Line, Expanding, Image Sharing, Popup, Banner, Slider मेरे हिसाब से आप Line को सेलेक्ट करें, फिर Continue पर क्लिक करे।

Selected by You को सेलेक्ट करके आप आप अपने हिसाब से बटन को सेलेक्ट कर सकते हो कितने बटन आप दिखाना चाहते हो अपने हिसाब से आप चुन सकते हो।

स्टेप 8: बटन की सेटिंग करने के बाद Activate Tool पर क्लिक करे।

स्टेप 9: अब Get The Code पर क्लिक करे फिर An HTML Website पर क्लिक करे।

स्टेप 10: अब आपको यहां पर दो कोड मिलेंगे, फर्स्ट नंबर वाले कोड को Template में <head> के नीचे पेस्ट करना है, इसके लिए Template पर क्लिक करें Edit HTML पर क्लिक करें अब <head> सर्च करके उसके नीचे AddThis के फर्स्ट नंबर वाले कोड को Past कर दें।

अगर आपको नहीं मालूम को कैसे सर्च करना है तो आप  HTML बॉक्स में कहीं पर भी माउस से क्लिक करें, फिर अपने कीबोर्ड से CTRL +F दवाई अब ऊपर की तरफ एक सर्च बॉक्स ओपन होगा उसमें <head> टाइप करके एंटर दबाएं।


स्टेप 11: दूसरे नंबर वाले कोड को आप जहां भी सोशल शेयर बटन दिखाना चाहते हो वहां लगा सकते हो footer में Layout में या फिर Template के अंदर।

Template के अंदर लगाने के लिए, ऊपर वाला कोड सर्च करके इसके निचे Addthis के दुसरे कोड को पेस्ट करना है, यहां पर आपको आपके Template में जो पहले से सोशल शेयर बटन लगा हुआ है, उसका कोड दिखाई देगा पहले उस कोड को डिलीट करना पड़ेगा, फिर आपको कोड Past करना है या फिर आप <data:post.body/> के निचे भी पेस्ट कर सकते हो, अगर फिरभी समझ में नही आया है तो हमने वीडियो भी बनाया है, इस को विडियो देखे।

AddThis Share Buttons Blogger Blog Me Kaise Add Kare Video

आप यह भी पढ़ें:

  1. Old Blog Post Ka Traffic Badhane Ka Aasan Tarika
  2. Blog Subscribe Ko  Short Post Send Kaise Kare
  3. Simple Related Post Widget Blog Me Kaise Lagaye

कोड को पेस्ट करने के बाद Template को सेव कर दें अब आप अपने ब्लॉग की किसी भी पोस्ट को ओपन करके देखें आपके ब्लॉग में AddThis Share Buttons लग गया है ।

मुझे उमीद है अब आप सिख गए है AddThis Share Buttons Blogger Blog Me Kaise Add Kare Ya Kaise Lagaye। इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ।

Previous articleHTML Comment Box Blogger Blog Me Kaise Lagaye
Next articleTubeRank Jeet Kya Hai Esse Apne Youtube Video Ko Rank Kaise Kare
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।