अपना हमशक्ल कैसे ढूंढे: अब जानिए आप का हमशक्ल कौन है, मेरा हमशक्ल फोटो, नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपको बताएंगे, अपने हमशक्ल कैसे खोजे, कहां जाता है दुनिया में एक ही शक्ल के 7 लोग होते हैं, चाहे वह आपके आसपास हो या देश-विदेश में हो या सात समुद्र पार हो कहीं भी हो सकते है, अगर आप भी जाना चाहते हैं। आपके हमशक्ल कौन-कौन हैं, अगर आपको अपने हमशक्ल जानने में दिलचस्पी है तो आप इंटरनेट के द्वारा अपने हमशक्ल का पता लगा सकते हो।
इसे भी पढ़ें: कैसे पता करे Whatsapp Hack है और Whatsapp Hack कैसे हटाये?
अपना हमशक्ल कैसे ढूंढे?
अपना हमशक्ल ढूंढने के दो तरीके हैं, इस पोस्ट में हम आपको दो तरीके बता रहे हैं, किसी भी तरीके को यूज करके आप जान सकते हैं आपका हमशकल कौन है, इतना ही नहीं आप यह भी पता लगा सकते हैं, आपका हमशकल कहां पर है ।
twinstrangers.net से अपने हमशक्ल का कैसे पता करें
Twinstrangers.Net एक ऐसी वेबसाइट है जिसके द्वारा आप अपने हमशक्ल का पता लगा सकते हो, इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको रजिस्टर् करना पड़ेगा, रजिस्टर करने के बाद बाद आपको फोटो अपलोड करना है, आप चाहे तो कंप्यूटर या लैपटॉप से भी अपना फोटो अपलोड कर सकते हैं, और आप चाहे तो सोशल साइट से भी आप अपने फोटो का लिंक यहा दे सकते हैं। जेसे फेसबुक, अपलोड करने के बाद में आपको इसमें कुछ ऑप्शन चुनने पड़ेंगे, जेसे आख. चेहरा इस प्रकार से।
आप्शन चुनने के बाद आपने जो भी फोटो अपलोड की है, उससे मिलते जुलते चेहरे आपको दिखाए जाएंगे, इसके अलावा आपको यह भी बताया जाएगा कि यह तस्वीर आपके चेहरे से कितनी प्रतिशत मिलती जुलती है।
इस साईट पर ढूंढे अपना हमशक्ल
गूगल क्रोम ब्राउजर से अपना हमशक्ल कैसे ढूंढे
गूगल क्रोम ब्राउज़र को सभी लोग यूज़ करते हैं इसलिए मैं आपको गूगल क्रोम ब्राउज़र के द्वारा अपने हमशक्ल को ढूंढने के बारे में बताऊंगा, Google Chrome के द्वारा आप अपने हमशक्ल को बहुत ही आसानी से ढूंढ सकते हो, बस इसके लिए आपके कंप्यूटर और मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउज़र इंस्टॉल होना चाहिए।
गूगल क्रोम ब्राउज़र से अपने हमशक्ल का पता लगाने के लिए आपको अपना फोटो अपलोड करना पड़ेगा, अपलोड करने के बाद में आप से मिलते जुलते चेहरे आपको दिखाई जाएंगे, अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो आपको अपने हमशक्ल के नीचे यह भी दिखाया जाएगा कि आपने किस किस Blog, वेबसाइट पर कमेंट किया है, तो आइए जानते हैं, मेरा हमशक्ल फोटो, गूगल क्रोम ब्राउज़र के द्वारा अपने हमशक्ल को कैसे ढूंढे।
अपने हमशक्ल को ढूंढने के लिए आप मेरे निम्न स्टेप्स को फॉलो
स्टेप 1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में गूगल क्रोम ब्राउज़र यानि google.com ओपन करें।
स्टेप 2. अब ऊपर की साइड Images पर क्लिक करें, सहायता के लिए स्क्रीन शॉट देखें।
स्टेप 3. अब कैमरे का आइकन बना हुआ है उस पर क्लिक करें।
स्टेप 4. Paste image URL पर क्लिक करके आप अपनी सोशल साइट से भी अपनी फोटो का लिंक पेस्ट कर सकते हैं, Upload an image पर क्लिक करके आप अपने मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप से उस फोटो को अपलोड करें जिसका आप हमशक्ल ढूंढना चाहते हैं।
स्टेप 5. अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से फोटो अपलोड करना चाहते हैं तो Upload an image पर क्लिक करें, फिर Choose File पर क्लिक करें और अपने कंप्यूटर या मोबाइल से फोटो को सेलेक्ट करें।
अपने फोटो को सेलेक्ट करते ही हैं मेरा हमशक्ल फोटो यानी आपके हमशक्ल की फोटो आपको दिखाई जाएगी, अगर आप एक ब्लॉगर है तो आपको अपनी फोटो के निचे यह अभी दिखाया जाएगा कि, आपने किस किस वेबसाइट पर कमेंट किया है।
अपना हमशक्ल ढूंढने वाला ऐप
अब हम आपको अपना हमशक्ल ढूंढने वाला ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं, गूगल प्ले स्टोर पर स्कोर 3.5 की रेटिंग मिली है, जिसका नाम Y-Star है ।
आप ये भी पढ़े
- This Copy Of Windows Is Not Genuine
- Mahabharat Star Plus Ki All Episode List In Hindi
- Mobile Ke Videos/App Ko TV Par Kaise Chalaye
- Payza Kya Hai Aur Payza Account Kaise Banaye?
- Email Id Kaise Banaye Ya Email Id Kaise Banate Hai.
अपना हमशक्ल कैसे ढूंढे से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
अपना हमशक्ल ढूंढते समय आपके दिमाग में कई सवाल आए होंगे जिनका जवाब हमने नीचे देने का प्रयास किया है
एक व्यक्ति के कितने हमशक्ल होते हैं?
मानो या न मानो, वैज्ञानिकों का कहना है कि सांख्यिकीय रूप से, दुनिया में हर व्यक्ति के पास लगभग छह डोपेलगैंगर हैं। इसका मतलब है कि आपके चेहरे सहित 7 लोग हैं, जिनमें आप भी शामिल हैं।
अपना हमशक्ल ढूंढने के लिए कौन सा ऐप है
Y-Star App: ऐप स्वचालित रूप से उपयोगकर्ताओं के चेहरे की विशेषताओं को स्कैन करता है और शानदार परिणाम उत्पन्न करता है। ऐप सेलिब्रिटी डेटा के उपलब्ध संग्रह के साथ आपके चेहरे के पैटर्न से तुरंत मेल खाता है और सबसे अच्छे दिखने वाले सेलिब्रिटी की पहचान करता है।
क्या मेरा हमशक्ल को ढूंढने के लिए कोई वेबसाइट है?
StarByFace ऐप के साथ अपने चेहरे का मिलान किसी सेलिब्रिटी से करें। आपको बस आईओएस या एंड्रॉइड पर ऐप डाउनलोड करना है, फिर अपना फोटो अपलोड करना है। ऐप लोकप्रिय हस्तियों पर एक खोज चलाएगा ताकि आप सेकंड में अपने प्रसिद्ध डोपेलगेंजर को ढूंढ सकें।
अपने हमशक्ल को ढूंढना कितना दुर्लभ है?
यह देखते हुए कि पृथ्वी पर लगभग 8 बिलियन लोग हैं, किसी भी व्यक्ति के “जुड़वाँ अजनबी” होने की संभावना लगभग 0.11 प्रतिशत है। या, दूसरे शब्दों में, 10,000 लोगों के किसी भी समूह के लिए, उनमें से लगभग 11 के पास एक डोपेलगेंजर होना चाहिए।
मैं अपने समान जुड़वां अजनबी को कैसे ढूंढूं?
इसके लिए आप गूगल इमेज सर्च का उपयोग कर सकते हैं
क्या सभी के जुड़वां होते हैं?
हालांकि स्पष्ट रूप से हर किसी के पास एक समान जुड़वां नहीं होता है , विशेषज्ञों के अनुसार, यह सच हो सकता है कि हर किसी के पास एक जुड़वां है जो कम से कम उनके जैसा दिखता है। हम सभी ने किसी ऐसे व्यक्ति को देखा है जिसे हमने किसी और के लिए गलत समझा है, और हम में से कई लोगों को किसी अन्य व्यक्ति के लिए गलत समझा गया है।
मेरा हमशक्ल फोटो क्या है?
मेरा हमशक्ल फोटो आपके चेहरे से मिलती-जुलती व्यक्ति की फोटो होती है, जिसको आप अपना हमशक्ल की फोटो या, मेरा हमशक्ल फोटो मान सकते हैं।
उम्मीद करता हूं अब आप समझ गए होंगे, अपना हमशक्ल कैसे ढूंढे आज का मेरा पोस्ट Ab Janiye Aap Ke Humshakal Kon Hai पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ सोशल साइट पर शेयर जरूर करें।
Mujhe mere humsafar chahie
humsafar का तो मालूम नहीं लेकिन आप अपने हमशकल के बारे में जरुर जान सकते है और उनसे मिल भी सकते है
Mujhe mera humshakal chahiye.
Kon he mera ham sakal kaha par he
पोस्ट में बताया गया है आपका हमशकल कौन है और कहां पर है पोस्ट को फॉलो करें
Mera hamsakal kaha hai
पोस्ट में बताया गया है आपका हमशकल कहां है आप ढूंढ सकते हैं
Apni photo se milti julti photo
पोस्ट में इसके बारे में ही बताया गया है
Hii Mera humshakal ko dekhna hai
Hello sir
How are you ham apne hamshakl ko dekhna chahate hai
तो फिर देर किस बात की है देखिए पोस्ट में बताया गए स्टेप्स को फॉलो करें
Mera hamshakal kon
Mujhe Mera humshakal dekhna hai