अगर आपने अभी-अभी अपना आधार कार्ड बनवाया है या फिर आपका आधार कार्ड बन गया है और उसको आप डाउनलोड करना चाहते हो तो इस पोस्ट में आपको बताऊंगा Aadhaar Card Download Kaise Kare, आधार कार्ड आजकल बहुत ही महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स बन गया है क्योंकि बहुत से काम है जो हम आधार कार्ड के बिना नहीं कर सकते ऐसे में अगर हमारा आधार कार्ड खो जाता है और उसको आप किसी भी शॉप पर बनवाने जाते हो तो आप से ₹100 या 150 ले लेता हैं लेकिन इस पोस्ट में आपको Aadhaar Card Download Karne Ke 2 Tarike ।
इस पोस्ट को फॉलो करके आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से भी घर बैठे ही अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हो उसका प्रिंट निकाल सकते हो जिसके कारण आपके पैसे की बचत होगी और दूसरी बात आप के टाइम की भी बचत होगी,Mobile Se Aadhar Card Download Karna Ya Computer Se Aadhar Card Download Karna,दोनों से आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका एक ही है,किसी से भी आप डाउनलोड कर सकते हो और उसका प्रिंट निकाल सकते हो।
आधार कार्ड डाउनलोड आप दो तरीके से कर सकते हो अपने आधार कार्ड नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हो और अपनी Enrollment ID से डाउनलोड कर सकते हो ,Enrollment ID उसे कहते हैं जो हमें आधार कार्ड बनवाते समय दी जाती है उसमें हमारा एड्रेस पता डेट ऑफ बर्थ और टाइम सभी अड़ रहता है।
अगर आपने अभी-अभी अपना आधार कार्ड बनवाया है और आप उसको डाउनलोड करना चाहते हो तो आप Enrollment ID के द्वारा उसे डाउनलोड कर सकते हो।
लेकिन अगर आपका आधार कार्ड बन गया है और आपका आधार कार्ड खो गया है और आप उसको फिर से डाउनलोड करना चाहते हो तो आप अपने आधार कार्ड नंबर के द्वारा डाउनलोड कर सकते हो आधार कार्ड डाउनलोड करने के इन दोनों तरीके के बारे में मैं आपको बताऊंगा,तो Aaiye Sikhe आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करते हैं।
आप ये भी पढ़े
- Mobile Number Aadhar Card Se.Link Ya Verify Hai Ya Nahi Kaise Pata Kare
- Aadhar Card Details Kaise Check Kare? How To Check Aadhar Card Details
- All Sim Free Recharge Tricks In Hindi
- Best Hacking Apps For Rooted Android
Aadhar Card Download Karne Ke Liye Kya Kya Hona Jaruri Hai
सबसे पहले आप जान लीजिये आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके पास क्या-क्या होना जरूरी है या क्या क्या होना चाहिए।
- सबसे पहले तो आपके पास एक स्मार्ट मोबाइल या कंप्यूटर या लैपटॉप होना चाहिए।
- आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए.
- आपके पास आधार कार्ड नंबर या Enrollment ID होना चाहिए।
सबसे पहले आपको Enrollment ID के द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीके के बारे में बताऊंगा तो चलिए सीखते हैं Enrollment ID से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें. इसके लिए आप मेरे स्टेप्स को फॉलो करें।
Enrollment ID Se Aadhaar Card Download Kaise Kare
स्टेप 1. सबसे पहले आप UIDAI की वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2. अब इसको डाउन करके नीचे आए और Download Aadhaar पर क्लिक करें जैसा स्क्रीन शॉट में दिखाया गया।
स्टेप 3. डाउनलोड आधार पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पॉप अप विंडो ओपन होगा यह एक इंपोर्टेंट नोट है जिसमें आपको बताया जाएगा कि किस प्रकार से आप अपने आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने नाम और डेट बर्थ के हिसाब से पासवर्ड बना सकते हो इस इंपोर्टेंट नोट को पढ़कर आप फाइल डाउनलोड करने के लिए अपना पासवर्ड बना सकते हो।
स्टेप 4. इस नोट को क्लोज कर दें फिर आपको एक फॉर्म दिखाई देगा उसमें Enrollment ID को सेलेक्ट करें क्योंकि हम Enrollment ID के द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड कर रहे हैं।
स्टेप 5. अब इस फॉर्म में निम्न जानकारी भरें यह सब जानकारी आपको आधार कार्ड बनवाते समय जो रसीद दी जाती है उसमें मिल जाएगी।
- Enrolment ID / Aadhar Number / VID मैं अपना Enrolment ID और इसके सामने वाले बॉक्स में Date and Time डालें।
- Full Name अपना फुल नाम डालें।
- Pin Code में अपने एरिया का पिन कोड डाले।
- Enter Security Code मैं जो कैप्चा कोड दिया हुआ है उसको डालें।
- अब Request OTP पर क्लिक करे।
स्टेप 6. उसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक OTP आएगा, उस OTP कोड को डाले।
स्टेप 7. OTP कोड डालने के बाद फिर Download Aadhaar पर क्लिक करे डाउनलोड आधार पर क्लिक करते ही आपका आधार कार्ड डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगा अब इस को ओपन करने के लिए आपसे पासवर्ड मांगा जाएगा।
पासवर्ड में आप को अपने नाम और Date of birth के हिसाब से पासवर्ड बनाके डालना होगा. मान लीजिए आपका नाम Ramesh है और आपका डेट ऑफ बर्थ 10-07-1990 तो आप का पासवर्ड हुआ RAME1990 पासवर्ड में हमें अपने नाम का पहला चार अक्षर वह भी बड़े अक्षरों में और डेट बर्थ बर्थ की साल डालनी पड़ती है अगर आप का नाम तीन ही अक्षरों का है तो आप तीन अक्षर भी डाल सकते हैं।
Aadhar Card Number Se Aadhar Card Download Kaise Kare
अब आपको बताते हैं आधार कार्ड नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें How To Download Aadhar Card From Aadhar Card Number. इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें आधार कार्ड नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करने की फूल का जानकारी स्टेप टू स्टेप।
स्टेप 1. सबसे पहले आप UIDAI की वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2. अब Download Aadhaar पर क्लिक करे,जेसा उपर बताया गया है।
स्टेप 3. अब Aadhaar को टिक मार्क करके सेलेक्ट करें और फॉर्म के अंदर निम्न जानकारी भरें।
1 Enrolment ID / Aadhar Number / VID अपने आधार कार्ड का वार्ड नंबर इंटर करें।
2 Full Name अपना फुल नाम डालें जो भी आधार कार्ड में है।
3 Pin Code अपने एरिया का पिन कोड डालें।
4 Enter Security Code मैं कैप्चा कोड डालें जो इमेज में दिया गया है
5 Request OTP पर क्लिक करे।
स्टेप 4. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP आएगा और OTP बॉक्स में ओटीपी कोड को डालें.फिर Download Aadhaar पर क्लिक करे, अब अपने आधार कार्ड को ओपन करने के लिए आपसे पासवर्ड मांगा जाएगा जिस प्रकार से ऊपर मैंने पासवर्ड बनाना बताया था उसी प्रकार से आप अपने नाम और डेट बर्थ के हिसाब से पासवर्ड बनाकर पासवर्ड एंटर करें आपका आधार कार्ड ओपन हो जाएगा सहायता के लिए नीचे इमेज देखें।
दोस्तों इस प्रकार से आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से घर बैठे ही Online Aadhar Card Download कर सकते हो
इस पोस्ट में मेने आप को बताया Enrollment ID Se Aadhaar Card Download Kaise Kare,Aadhar Card Number Se Aadhar Card Download Kaise Kare ,आधार कार्ड डाउनलोड करने के दो तरीके बताएं अगर पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें ऐसी ही इंटरनेट टिप्स एंड ट्रिक्स पाने के लिए आप हमसे फेसबुक पेज पर भी जुड़ सकते हैं।