फेसबुक पर ऑफलाइन कैसे दिखे 2025

फेसबुक अकाउंट में लॉगइन करते ही हमारे सभी फ्रेंड को पता चल जाता है कि हम फेसबुक पर ऑनलाइन है, लेकिन कभी-कभी हमें Facebook पर online Status को Hide करने की भी जरूरत पड़ जाती है, ताकि हम फेसबुक पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन दिखे, फेसबुक पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन दिखने का ऑप्शन दिया गया है, अगर आप भी फेसबुक पर ऑफलाइन दिखने का तरीका ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर है।

जब भी हम फेसबुक पर एक्टिव रहते हैं तो हमारे नाम के आगे ग्रीन कलर में डॉट दिखाई देता है जो हमारे सभी फ्रेंड को दिखाई देता है जिससे यह पता चलता है कि हम फेसबुक पर एक्टिवेट है यानी ऑनलाइन है, कभी-कभी हम हमारे किसी खास फ्रेंड के साथ फेसबुक पर चैट करते रहते हैं और उसी समय कोई और फ्रेंड हमें चैट करके डिस्टर्ब करता है तो हमें बहुत बुरा लगता है, लेकिन हम चाहे तो Turn off active status for all contacts को टिक मार्क करके अपने सभी फ्रेंड से facebook पर online status को hide कर सकते हैं, facebook पर online status छुपा सकते हैं।

फेसबुक पर ऑफलाइन कैसे दिखे

फेसबुक पर ऑफलाइन कैसे दिखे

ऐसा करने से जब भी हम फेसबुक पर एक्टिवेट रहेंगे तो हम हमारे सभी फ्रेंड को ऑफलाइन ही दिखाई देंगे  यानी पहले हम एक्टिविटी रहते थे तो हमारे नाम के आगे ग्रीन कलर में जो डॉट दिखाई देता था वह अब हमारे फ्रेंड को दिखाई नहीं देगा और सभी फ्रेंड यही समझेंगे कि हम ऑफलाइन है।

यह भी पढ़ें

फेसबुक Active Status सेटिंग में और भी बहुत से ऑप्शन दिए गए हैं जिसको हम अपने अनुसार यूज कर सकते हैं अगर हम चाहें तो किसी खास फ्रेंड को चुनकर उसको ऑनलाइन दिखा सकते हैं और हम चाहे जिस जिस फ्रेंड को ऑफलाइन दिखा सकते है।

  • Turn off active status for all contacts
  • Turn off active status for all contacts except
  • Turn off active status for only some contacts

इन सभी फीचर्स के बारे में हम आगे विस्तार से चर्चा करेंगे कौन से फीचर्स को यूज करने से क्या होगा, फेसबुक पर ऑनलाइन होते हुए भी ना दिखे इसके और भी बहुत से कारण हो सकते हैं।

फेसबुक पर ऑनलाइन क्यों दिखाएं

  1. आपकी फैमिली को पता ना चले आप फेसबुक चला रहे हैं।
  2. आपके फ्रेंड को पता ना चले आप फेसबुक पर ऑनलाइन है।
  3. फेसबुक पर ऑनलाइन देखकर आपके पास बहुत ज्यादा चैट मैसेज वीडियो कॉल आते हैं
  4. आप किसी काम में व्यस्त है इसलिए आप ऑफलाइन दिखाना चाहते हैं ताकि कोई भी आपको डिस्टर्ब ना करें।
  5. आप अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड को नहीं दिखाना चाहते आप फेसबुक पर ऑनलाइन है।

 इसके अलावा भी और भी बहुत से कारण हो सकते हैं लेकिन अपनी प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए आप, messenger par last seen hide कर सकते हो, facebook पर online hide कर सकते हो, FB par chat off कर सकते हो, तो चलिए अब शरू करते है।

फेसबुक पर ऑफलाइन दिखने का तरीका

  1. सबसे पहले अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर फेसबुक अकाउंट में लॉग इन करें।
  2. अब नीचे की तरफ चैट सेक्शन में सेटिंग के बटन पर क्लिक करें ।
  3. अब turn off of Activa status पर क्लिक करें अब आपके सामने एक पॉप अप विंडो ओपन होगी इसमें आप अपने अनुसार सेटिंग कर सकते हैं ।
  • Turn off active status for all contacts अगर आप अपने सभी फ्रेंड को ऑफलाइन दिखना चाहते हैं तो इस ऑक्शन का यूज़ करें उसके बाद जब भी आप फेसबुक पर ऑनलाइन रहेंगे तो आप अपने सभी फ्रेंड को ऑफलाइन ही दिखाई देंगे।
  • Turn off active status for all contacts except इस ऑप्शन को सेलेक्ट करके आप अपने उन फ्रेंड को ऑनलाइन दिखा सकते हो जिनको आप ऑनलाइन दिखाना चाहते हैं, सेलेक्ट करके आप उन फ्रेंड का नाम इंटर कर दीजिए जिनको आप ऑनलाइन दिखना चाहते हैं, बाकी सभी फ्रेंड को आप ऑफलाइन ही दिखाई देंगे।
  • Turn off active status for only some contacts इसका यूज करके आप उन फ्रेंड को offline status दिखा सकते हैं जिनको आप अपना ऑनलाइन स्टेट नहीं दिखाना चाहते इसके लिए आपको बॉक्स के अंदर उन सभी फ्रेंड का नाम टाइप करना पड़ेगा जिसको आप ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन दिखना चाहते हैं बाकी सभी फ्रेंड को आप ऑनलाइन ही दिखाई देंगे।

4. ऊपर मैंने तीनों ऑप्शन का मतलब बता दिया है कौन से ऑप्शन को यूज करने से क्या होगा अगर आप सभी फ्रेंड को ऑफलाइन दिखना चाहते हैं तो turn off active status for all contacts चेक मार्क करें, फिर OK पर क्लिक करे।

उम्मीद करता हूं अब आप समझ गए होंगे, फेसबुक पर ऑफलाइन कैसे दिखे, पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ।

Previous articlePinterest से Image Video कैसे डाउनलोड करें
Next articleYouTube Channel का Custom URL कैसे Set करे 2025
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।