यदि आप राजस्थान के निवासी हैं तो यह लेख आपके लिए जानकारी भरा होने वाला है क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे SSO क्या है SSO Account ID कैसे बनाये और SSO ID क्यों बनानी चाहिए SSO ID full form क्या है और यह आपके लिए किस प्रकार से फायदेमंद साबित हो सकता है।
यदि आपके पास SSO Account है तो इससे आपको कई प्रकार के फायदे हो सकते हैं आप बिना ई-मित्र जाये राजस्थान सरकार द्वारा जारी की गई सर्विस का लाभ उठा सकते हैं मैं तो यही कहूंगा राजस्थान के हर निवासी के पास SSO ID जरूर होनी चाहिए।
SSO ID को अच्छे से समझने के लिए हमने इस लेख को निम्न भागों में विभाजित किया है ताकि आपको SSO ID की Complete Information प्रदान की जाए।
- SSO ID क्या है?
- SSO ID के क्या फायदे हैं?
- SSO Account ID कैसे बनाये?
मुझे उम्मीद है SSO ID in Hindi आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप जरूर एक SSO Account बनाएंगे जिससे आपको कई प्रकार के लाभ होंगे और इसकी जानकारी हम आपको सरल हिंदी भाषा में समझेंगे।
- Bharat Ke Veer App क्या है इसे Download कैसे करे
- मतदाता सूची Download कैसे करे (online Voter List PDF Download करने का आसान तरीका)
- कहां कितनी वोटिंग हुई मोबाइल से पता करे {By Voter Turnout App}
- वोटर लिस्ट में अपना नाम है या नहीं पता करे
SSO ID क्या है?
SSO ID का full form Single Sign-On Id है यह एक सरकारी ऑनलाइन पोर्टल है जो की Government of Rajasthan द्वारा शुरू किया गया है जहां पर राजस्थान के निवासी अपनी SSO ID यानि अकाउंट के द्वारा राजस्थान सरकार द्वारा जारी की गई सभी योजनाओं लाभ उठा सकता है।
इस प्लेटफार्म के द्वारा आप कई विभागों के कार्य एक ही जगह से कर सकते हैं जैसे आधार कार्ड अपडेट करना वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई करना E-Mitra, UID Updated,Voter id card, Scholarship form, RPSC form, BUSINESS, Panchayat Vibhag, Raj Sampark इसके लिए आपको E-Mitra पर जाने की जरूरत नहीं है।
आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ऑनलाइन राजस्थान सरकार द्वारा जारी की गई जॉब सरकारी योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं इससे आपके समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
SSO ID के क्या फायदे हैं
- SSO ID का सबसे बड़ा फायदा यह है कि राजस्थान सरकार द्वारा जारी की गई योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आपको ईमित्र पर जाने की जरूरत नहीं है, आप ऑनलाइन घर बैठे हैं किसी भी सर्विस के लिए अप्लाई कर सकते हैं और उसको अपडेट कर सकते हैं।
- यदि आप किसान हैं तो किसान कर्ज माफी के लिए आवेदन कर सकते है।
- SSO ID कोई भी बना सकता है चाहे वह सरकारी कर्मचारी हो या फिर स्टूडेंट।
- SSO ID का उपयोग राज्य की सरकारी नौकरी में आवेदन करने के लिए कर सकते है।
- SSO ID का उपयोग करके आप Mobile bill, electricity bill, water bill, LIC policy premium इन सभी का भुगतान कर सकते है।
- यह Single Sign-On प्रोसेस है जिसमें एक बार साइन इन करके सभी एप्लीकेशन access कर सकते हैं, SSO ID में 100 से भी अधिक एप्लीकेशन उपलब्ध है जिसको आप घर बैठे ही access कर सकते हो।
यहा हमने कुछ सर्विस के बारे में बताया है लेकिन इसके अलावा भी बहुत सी सर्विस है जिसका आप लाभ उठा सकते हैं, आइए अब जानते हैं SSO पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में SSO Account ID कैसे बनाते है।
SSO ID बनाने के लिए पात्रता क्या है
- SSO ID बढ़ाने के लिए सबसे पहले जरूरी है कि वह राजस्थान का निवासी होना चाहिए।
- आधार कार्ड नंबर, फेसबुक अकाउंट, गूगल अकाउंट से एसएसओ आईडी बना सकते हैं।
SSO Account ID कैसे बनाये
SSO Registration process बहुत ही सरल है आप आधार कार्ड से, गूगल अकाउंट से, फेसबुक अकाउंट से एसएसओ आईडी बना सकते हैं लेकिन हम आपसे कहना चाहेंगे आप आधार कार्ड से अपना एसएसओ अकाउंट बनाएं ताकि आप सभी एप्लीकेशन को Access कर सके SSO Registration लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1. सबसे पहले आप sso.rajasthan.gov.in पर जाए।
स्टेप 2. वेबसाइट पर पहुंचने के बाद Registration बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 3. अब एक न्यू पेज ओपन होगा जिसमें आप Jan Aadhaar, Bhamashah, Aadhaar, Facebook, Google account से साइन अप कर सकते हैं लेकिन आप Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 4. अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना है फिर आपको OTP के द्वारा अपने आधार कार्ड को वेरीफाई करना है, आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जो मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है।
आधार कार्ड वेरीफाई करने के बाद आपको अपना यूजर नेम टाइप करना है ध्यान रहे वह Username available होना चाहिए, यदि आपका Username आपको नहीं मिल रहा है तो आप Username में अब कुछ चेंज कर सकते हैं उसके बाद आपको पासवर्ड एंटर करना होता है फिर सफलतापूर्वक आपका अकाउंट बन जाएगा।
SSO यूज़ कैसे करे
SSO को यूज करने के लिए जैसी आप अपना एसएसओ आईडी डालकर लॉगइन करते हो SSO dashboard में आपको 100 से अधिक application दिखाई देगी यह सभी राज्य सरकार की तरफ से निशुल्क है आप इसको बिना ईमित्र जाए अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ऑनलाइन उपयोग कर सकते हो।
आपने क्या सीखा
मुझे उम्मीद है अब आप समझ गए होंगे SSO Kya Hai, SSO Account ID कैसे बनाये और SSO ID क्यों बनानी चाहिए SSO ID full form क्या है की पूरी जानकारी आपको मिल गई होगी पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे।
Nice