Blogger Blog में Static Home Page कैसे बनाये

इस पोस्ट में आप जानेंगे, Blogger Blog में Static Home Page कैसे बनाये . Blogspot Blog में Static Home Page बनाने के लिए, सबसे पहले हमें Static New Page Create करना पड़ेगा उसके बाद ही हम Static Home Page बना पाएंगे, वर्डप्रेस ब्लॉग में Static Home Page बनाने के लिए बहुत सी सुविधा है, लेकिन Blogspot blog में Static Home Page बनाने के लिए सबसे पहले हमें एक new page Create करना पड़ेगा, उसके बाद हम ब्लॉग के होम पेज को उस new page पर Redirect करेंगे।

Static Homepage क्या है?

Static Home Page Kya Hai, Static Home Page लगाने से क्या होगा, तो हम आपको बता देते हैं Static Home Page लगाने से जब भी कोई आपके ब्लॉग के होम पेज को ओपन करेगा तो होम पेज पर वही चीज दिखाई देगी जो आप दिखाना चाहते हैं, जो चीज आप उस Static Page में ऐड की है, आप फोटो वीडियो शायरी या कोई भी लिंक ऐड कर सकते हैं और अपने ब्लॉग के Static Home Page पर दिखा सकते हैं।

Static Home Page सेट करने के बाद जब भी आप अपने ब्लॉग पर कोई भी न्यू पोस्ट पब्लिश करोगे तो वह ब्लॉग के होमपेज पर दिखाई नहीं देगी, वह उस केटेगरी के अंदर ही दिखाई देगी, कोई भी अगर आपकी पोस्ट को पढ़ना चाहेगा तो उसको वह कैटेगरी ओपन करना पड़ेगा उसके बाद ही वह उस पोस्ट को पढ़ सकेगा और आपके ब्लॉग के होमपेज पर वही चीज हमेशा दिखाई देगी जो आप Static Home Page में ऐड की है।

अब आप यह तो समझ गए होगे Static Home Page क्या है Static Home Page कैसे काम करता है आइये अब जानते हैं Blogger Blog Me Static Home Page Kaise Banaye, Ya Blogspot Blog Me Static Home Page Kaise Lagaye

Blogger Blog में Static Home Page कैसे बनाये

Blogger Blog में Static Home Page बनाने के लिए सबसे पहले हमें एक New Page Create करना पड़ेगा Static Page भी उसी प्रकार बनता है जिस प्रकार से हम ब्लॉग में About Page, Contact Page, Privacy Policy Page, Disclaimer Page बनाते हैं, इसके लिए आप निम्न स्टेट को फॉलो करें।

  1. अपने ब्लॉग के Dashboard में लॉग इन करें।
  2. Pages पर क्लिक करें New Page पर क्लिक करें ।
  3. Static पेज का कोई भी टाइटल डालें, कॉन्टेंट सेक्शन में जो भी आप लिखना चाहते हैं जो भी फोटो वीडियो कुछ भी ऐड करना चाहते हैं वह आप ऐड कर दीजिए जो भी आप Static Home Page  पर दिखाना चाहते हैं।
  4. अब Publish बटन पर क्लिक कर दीजिए, अब आपका Static Page Create हो गया है अब हम इसको Blog के होमपेज पर लगाएंगे।

Blog में Static Home Page बनाने का तरीका

पेज बनाने के बाद अब बात आती है Static Home Page कैसे बनाये, Static पेज बनाने के बाद Static Home Page बनाना बहुत ही आसान है, जैसा कि मैंने आपको बताया, ब्लॉगर ब्लॉग में Static Home Page बनाने के लिए होम पेज को Static Page पर डायरेक्ट करना होता है, तो अब हम होम पेज को Static पेज पर Redirect करेंगे, इसके लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करे।

स्टेप 1 सबसे पहले अभी जो पेज बनाया था उसका लिंक कॉपी करें, ध्यान रहे आपको सिर्फ पेज का लिंक ही कॉपी करना है, ब्लॉग का लिंक कॉपी नहीं करना है जैसे मेरे पेज  का लिंक https://aaiyesikhe.com/p/welcome.html  है तो में  /p/welcome.html इतना ही कॉपी करूंगा, यानि Domain Name को छोड़ कर पूरा लिंक कॉपी करना है।

स्टेप 2: अब Setting पर क्लिक करें Search Preferences पर क्लिक करे।

स्टेप 3: अब Custom Redirects के सामने Edit पर क्लिक करे।

स्टेप 4: अब यहां पर आपको दो एक्शन दिखाई देंगे From और To From में आप को / टाइप करना है और To के सामने वाले बॉक्स में जो पेज का यूआरएल कॉपी किया था वह पेस्ट करना है।

  1. From /
  2. To /p/wicome.html

स्टेप 5 अब Permanent के सामने बॉक्स को चेक मार्क  करें, Save पर क्लिक करे, उसके बाद Save Changes पर क्लिक करे, Congratulation अब आपने अपने ब्लॉग में Static Home Page बना लिया है, अब आप अपने ब्लॉग के होम पेज को ओपन करके देख लीजिए जो भी पेज आपने बनाया था वही होम पेज पर दिखाई देगा ।

मुझे उम्मीद है अब आप अच्छी तरह से समझ गए हैं, Blogger Blog में Static Home Page कैसे बनाये फिर भी अगर कोई भी सवाल आपके मन में हो तो आप बेझिझक कमेंट के द्वारा हमें बता सकते हैं।

Previous articleBlog Ko Bing Webmaster Tool Me Submit Kaise Kare 2024
Next articleGoogle Chrome Browser में Emoji कैसे यूज़ करे
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

1 COMMENT