इंटरनेट से डाउनलोड कैसे करें – डाउनलोड करने का तरीका: इंटरनेट पैक सस्ता होने के कारण हर कोई इंटरनेट से Song, MP3 Gane, Ringtone, Video, Movie, Software, Game, Photos Download करना चाहता है लेकिन Download करने की जानकारी नहीं होने के कारण वह अपने मोबाइल या कंप्यूटर में file download नहीं कर पाते हैं।
How to download – songs, mp3 songs, ringtones, videos, movies, software, games and photos from the internet एक समय था जब इंटरनेट से कुछ भी डाउनलोड करने से पहले इंटरनेट डाटा को देखना पड़ता था लेकिन जब से जिओ मार्केट में आया है, इंटरनेट पैक बहुत ही सस्ता हो गया है, अब हर मोबाइल यूजर 1GB, 2GB प्रतिदिन इंटरनेट डाटा प्लान यूज करता है।
अब हर मोबाइल यूजर अपने इंटरनेट डाटा को यूज करने के लिए इंटरनेट से Song, MP3 Gane, Video, Movie, Photos Download करना चाहते हैं लेकिन वह इतनी आसानी से इंटरनेट से डाउनलोड नहीं कर पाते हैं आज का मेरा पोस्ट उन्हीं लोगों के लिए है जो इंटरनेट से कोई भी फाइल डाउनलोड करना चाहते हैं लेकिन उन्हें Download करना नहीं आता है।
यदि आप भी उनमें से हैं तो बने रहिए हमारे इस article के साथ, क्योंकि इस article में हम आपको इंटरनेट से डाउनलोड करने का सरल तरीका बताएंगे जिससे आप के समय की बचत होगी और इंटरनेट डाटा की बचत होगी क्योंकि इंटरनेट से कुछ भी डाउनलोड करते हैं, अगर उसकी सही जानकारी नहीं है, तो हमें बहुत सी वेबसाइट पर भटकना पड़ता है जिससे हमारा समय भी बर्बाद होता है और इंटरनेट डाटा भी खर्च होता है।
इस लेख के माध्यम से हम आपको सरल और आसान भाषा में बताएंगे डाउनलोड क्या होता है, यूट्यूब से गाने डाउनलोड कैसे करेंम्प, गूगल से MP3 गाने डाउनलोड कैसे करें, वीडियो डाउनलोड कैसे करें, जियो फोन में गाने डाउनलोड कैसे करें, फोटो डाउनलोड कैसे होता है, कहने का मतलब Download करने की प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी।
क्योंकी MP3 डाउनलोड करने का तरीका, वीडियो डाउनलोड करने का तरीका, मूवी डाउनलोड करने का तरीका, फोटो डाउनलोड करने का तरीका यानी किसी भी फाइल को डाउनलोड करने का तरीका अलग अलग होता है, इसी प्रकार एंड्रॉयड स्मार्टफोन में डाउनलोड करने का तरीका और कंप्यूटर में डाउनलोड करने का तरीका भी अलग अलग होता है।
इंटरनेट से डाउनलोड करने के बहुत से तरीके हैं लेकिन हम आपको सरल हिंदी भाषा में बताएंगे, जिससे आपके समय की बचत के साथ-साथ इंटरनेट डाटा की भी बचत होगी आप बहुत ही आसानी से Text, Images, Music, Ringtone, Videos, films, Gane, software अपने कंप्यूटर और मोबाइल में डाउनलोड कर पाएंगे, तो चलिए देरी किस बात की सीखते हैं डाउनलोडिंग प्रक्रिया {Downloading process} के बारे में
Download क्या होता है?
हम आपको डाउनलोड करने की पूरी जानकारी देना चाहते हैं इसलिए सबसे पहले हम जान लेते हैं डाउनलोडिंग क्या होता है {What is downloading} डाउनलोडिंग किसे कहते हैं, डाउनलोड का अर्थ क्या होता है।
इंटरनेट से जब भी हम किसी भी फाइल को अपने कंप्यूटर या मोबाइल में Load करते हैं जैसे Images, Music, Ringtone, Videos, films, Gane, software इस प्रक्रिया को डाउनलोडिंग कहते हैं, यानि इंटरनेट पर उपलब्ध किसी भी फाइल की कॉपी को कंप्यूटर या मोबाइल में सेव करने की प्रक्रिया को डाउनलोडिंग कहते हैं।
डाउनलोड का अर्थ, डाउनलोड की परिभाषा जाने के बाद चलिए आगे बढ़ते हैं और डाउनलोडिंग की प्रक्रिया के बारे में जानते हैं जैसा कि हमने आपको बताया इंटरनेट पर किसी भी फाइल को डाउनलोड करने की प्रक्रिया अलग-अलग होती है, हम आपको Song, MP3 Gane, Video, Movies, Photos, game, software, Ringtone Download करने की प्रक्रिया के बारे में बता रहे हैं, साथी साथ आपको यह भी बताएंगे जियो मोबाइल में कैसे डाउनलोड करते हैं।
इंटरनेट से डाउनलोड करने के स्टेप्स
- MP3 डाउनलोड करना है तो सबसे पहले mp3download.center पर जाए।
- सर्च बॉक्स में सॉन्ग का नाम टाइप करें।
- अब कुछ सॉन्ग पर क्लिक करें।
- फिर डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
- उसके बाद सॉन्ग का लोकेशन सेलेक्ट करें।
- अब सभी फाइल डाउनलोडिंग की जानकारी विस्तार से आगे पढ़े
इंटरनेट से डाउनलोड कैसे करें – डाउनलोड करने का तरीका
Download करने की जानकारी: जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं, अलग अलग फाइल डाउनलोड करने की प्रक्रिया अलग-अलग होती है, जेसे सॉन्ग डाउनलोड करने की प्रक्रिया, वीडियो डाउनलोड करने की प्रक्रिया से अलग होती है, इसी प्रकार मूवी डाउनलोड, फोटो डाउनलोड, गेम डाउनलोड, रिंगटोन डाउनलोड करने की प्रक्रिया भी अलग-अलग होती है।
अलग-अलग वेबसाइट से डाउनलोड करने की प्रक्रिया भी अलग-अलग होती है इसी प्रकार किसी भी वेबसाइट से software download करने की प्रक्रिया भी अलग-अलग होती है, इंटरनेट से डाउनलोड करने की बहुत सी वेबसाइट है लेकिन हम आपको Best Downloading Website और उनसे डाउनलोड कैसे होता है के बारे में पूरी जानकारी बता रहे हैं।
सॉन्ग कैसे डाउनलोड करें – डाउनलोड करने का तरीका
इंटरटेनमेंट के लिए सॉन्ग बहुत ही जरूरी है क्योंकि सॉन्ग से बड़ा कोई भी इंटरटेनमेंट नहीं, यदि आपका फ्रेंड आपको बोले कोई अच्छा सा गाना सुनाइए यदि आपके मोबाइल में गाना डाउनलोड है तो आप झट से उसको कोई भी बेस्ट सॉन्ग सुना सकते हैं, लेकिन आपके मोबाइल में गाना डाउनलोड नहीं है तो आप बहुत ही आसानी से इंटरनेट से सॉन्ग डाउनलोड कर सकते हैं।
इससे पहले भी हम आपके साथ Song Download कैसे करे 15 सरल तरीके {MP3, Gane, Music, Video} पोस्ट शेयर कर चुके हैं लेकिन इस पोस्ट में हम आपको सॉन्ग डाउनलोड करने का न्यू तरीका बताने जा रहे हैं, तो चलिए देरी किस बात की इंटरनेट से वीडियो MP3 गाने डाउनलोड करने का सरल तरीका क्या है इसके बारे में जानते हैं।
YouTube से MP3 डाउनलोड कैसे करें – डाउनलोड करने का तरीका
यूट्यूब पर हम सभी ऑनलाइन वीडियो देखते हैं बहुत से वीडियो ऐसे होते हैं जिसका music हमें बहुत ही पसंद आता है ऐसे में हम उस गाने को MP3 ऑडियो में डाउनलोड करना चाहते हैं यदि वह सॉन्ग हमको इंटरनेट पर मिल जाता है तो हम उसको डाउनलोड कर लेते हैं।
लेकिन बहुत बार ऐसा होता है हमें इंटरनेट पर वह गाना नही मिलता है ऐसी कंडीशन में YouTube से Audio, Music कैसे download करें की जानकारी होने पर ही आप उस वीडियो का म्यूजिक डाउनलोड कर सकते हैं।
यूट्यूब से गाने डाउनलोडिंग: इसके लिए इंटरनेट पर बहुत से सॉफ्टवेयर और टूल्स उपलब्ध है जिसकी मदद से हम यूट्यूब से गाना डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन हम आपको यूट्यूब से MP3 डाउनलोड करने की बेस्ट वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं इसको आप यूट्यूब डाउनलोड करने का टूल भी कह सकते हैं।
इस tool का नाम है mp3download, यह यह गाने डाउनलोड करने की बेस्ट साइट है है इस वेबसाइट से आप किसी भी यूट्यूब वीडियो का नाम टाइप करके सर्च कर सकते हैं और उसे MP3 में डाउनलोड कर सकते हैं।
यह वेबसाइट यूट्यूब वीडियो को MP3 में कन्वर्ट करके डाउनलोड करने का ऑप्शन देती है तो चलिए जानते हैं mp3 gane kaise download करे यूट्यूब से, यदि आपके पास जियो मोबाइल है और आप जानना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें:
- Video को MP3 कैसे बनाये {Video को Audio बनाने वाला App Free Download}
- 20 Best independence day Ringtone – देशभक्ति रिंगटोन डाउनलोड
यदि आप जियो मोबाइल यूजर है तो यह जियो फोन में गाने डाउनलोड करने का तरीका भी है इसलिए आप अपने जियो फोन में गाना डाउनलोड करना चाहते हैं तो निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1: सबसे पहले mp3download.center पर जाइए।
स्टेप 2: अब सबसे ऊपर आपको एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा, सर्च बॉक्स में आप किसी भी सॉन्ग का नाम टाइप करके सर्च कर सकते हो, एल्बम का नाम टाइप करके सर्च कर सकते हो, किसी भी मूवी का नाम टाइप करके सर्च कर सकते है।
स्टेप 3: सर्च बॉक्स में सॉन्ग का नाम टाइप करने के बाद डाउनलोड बटन पर क्लिक करें, अब उस सॉन्ग के सामने Download बटन पर क्लिक करें, डाउनलोड बटन के बाजू में play बटन पर क्लिक करके आप उस सॉन्ग को सुन सकते हो और देख सकते है।
डाउनलोड बटन पर क्लिक करने के बाद वह सॉन्ग MP3 में Convert होना स्टार्ट हो जाएगा और कुछ ही समय में MP3 में कन्वर्ट हो जाएगा, फिर आप उस वीडियो सॉन्ग को अलग-अलग MP3 फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हो जेसे 320 kbps, 256 kbps, 192 KBPS, 128 KBPS, 64 Kbps MP3 etc.
YouTube से MP3 Gane Download करने की Website
अब हम आपको यूट्यूब से MP3 सॉन्ग डाउनलोड करने की बेस्ट वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप किसी भी यूट्यूब वीडियो लिंक कॉपी करके उस वीडियो को MP3 में कन्वर्ट करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं यह वेबसाइट यूट्यूब वीडियो को MP3 में कन्वर्ट करता है आप चाहे तो उसको MP4 में भी डाउनलोड कर सकते हैं।
इस वेबसाइट का नाम है onlinevideoconverter, जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है यह वीडियो को कन्वर्ट करता है।
स्टेप 1: इस वेबसाइट की मदद से MP3 सॉन्ग डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब वीडियो का link copy करना है।
स्टेप 2: video link copy करने के बाद onlinevideoconverter.com वेबसाइट पर विजिट करना है।
स्टेप 3: अब paste link here बॉक्स में वीडियो का लिंक पेस्ट करें और फॉर्मेट में MP3 सेलेक्ट करें, फिर नीचे START बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4: फिर एक न्यू पेज ओपन होगा Download बटन पर क्लिक करें डाउनलोड बटन पर क्लिक करते ही MP3 song download होना स्टार्ट हो जाएगा।
Google से MP3 गाने कैसे डाउनलोड करें – डाउनलोड करने का तरीका
गूगल से MP3 गाने डाउनलोड करने के लिए आपको अपना वेब ब्राउज़र ओपन करना है वेब ब्राउज़र ओपन करने के बाद अपने मनपसंद सॉन्ग का नाम टाइप करके सर्च करना है उसके बाद आपके सामने सोंग डाउनलोडिंग वेबसाइट आ जाएगी जिस पर क्लिक करके आप अपने मनपसंद का सॉन्ग डाउनलोड कर सकते हैं।
लेकिन बहुत सी वेबसाइट पर डाउनलोड बटन के नाम से बहुत से बटन लगे हुए होते ऐसे में यह अंदाजा लगाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है MP3 सॉन्ग डाउनलोड करने का सही बटन कौनसा है।
क्योंकि यह free song website होती है इसलिए एड क्लिक के द्वारा पैसे कमाती है यह बात सही है वेबसाइट को मैनेज करने के लिए पैसे की बहुत ही जरूरत होती है क्योंकि पैसे के बिना कोई भी वेबसाइट नहीं चलाई जा सकती अब ध्यान देने वाली बात यह है कैसे पता करें सॉन्ग डाउनलोड करने का सही लिंक कौनसा है।
MP3 गाने का सही लिंक पता करने के लिए आपको अपने mouse pointer को डाउनलोड बटन के ऑप्शन पर ले जाना है ध्यान रहे आपको उस पर क्लिक नहीं करना है जैसे ही आप mouse pointer को लेकर जाएंगे यदि उस डाउनलोड बटन में mp3 file मौजूद है तो आपको mp3 file दिखाई देगा।
लेकिन उसमें Mp3 फाइल नजर नहीं आता है तो मान लीजिए यह MP3 डाउनलोड करने का बटन नहीं है यह केवल AD ही है, लगभग सभी लोग इस तरीके के बारे में जानते ही हैं क्योंकि जो भी MP3 सॉन्ग डाउनलोड करना चाहते हैं वो गूगल में ही MP3 सॉन्ग सर्च करता है. तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं गूगल से MP3 गाने डाउनलोड करने का सही तरीका क्या है।
intitle:index.of mp3 Song Name टाइप करके गूगल से MP3 डाउनलोड करें
हम आपको गूगल से MP3 सॉन्ग डाउनलोड करने का सरल और आसान तरीका बता रहे हैं, Google se gana download करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1: सबसे पहले अपने कंप्यूटर या मोबाइल में Google Chrome ओपन करें।
स्टेप 2: अब ब्राउज़र में intitle:index.of mp3 Song Name टाइप करके सर्च करे, Song Name की जगह आप जो भी MP3 gana download करना चाहते हैं, उसका नाम टाइप करे।
स्टेप 3: अब आप फर्स्ट नंबर वाली या सेकंड नंबर वाली किसी भी वेबसाइट पर क्लिक करे, जिनके आगे intitle:index.of लिखा है।
स्टेप 4: फिर आप गाना Download करने की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे, अब जो भी गाना डाउनलोड करना चाहते हैं उसके ऊपर क्लिक करते ही गाना Download होना स्टार्ट हो जायेगा।
Jio Phone में Gana Download कैसे करे – डाउनलोड करने का तरीका
जिओ मोबाइल फोन में MP3 गाने डाउनलोड करने की बहुत सी वेबसाइट है लेकिन हम आपको बेस्ट वेबसाइट के बारे में बता रहे हैं जिसका नाम है songsmp3, जैसा किसके नाम से ही पता चलता है।
यह MP3 डाउनलोड करने की बेस्ट वेबसाइट है इस वेबसाइट की मदद से आप अपने जियो मोबाइल में Bollywood music, DJ remix MP3 song, Punjabi music, Hindi pop Mp3 song, Hindi song Punjabi song लगभग सभी प्रकार के सॉन्ग डाउनलोड कर सकते हैं।
स्टेप 1: सबसे पहले अपने जिओ मोबाइल में ब्राउज़र को ओपन करें फिर songsmp3.world की वेबसाइट पर विजिट करें।
स्टेप 2: वेबसाइट पर विजिट करने के बाद MP3 गाने डाउनलोड करने के लिए इसमें अलग-अलग कैटेगरी बनी है आप अपने मनपसंद की कैटेगरी को चुनकर भी गाना डाउनलोड कर सकते हैं।
ऊपर की तरफ एक सर्च बॉक्स बना हुआ है जिसमें आप किसी भी मूवी का नाम टाइप करके ,एल्बम का नाम टाइप करके, आर्टिस्ट का नाम टाइप करके गाना सर्च कर सकते हो और उसे डाउनलोड कर सकते है।
होम पेज पर आपको लेटेस्ट हॉलीवुड म्यूजिक, लेटेस्ट पंजाबी म्यूजिक, लेटेस्ट डीजे रीमिक्स MP3 सॉन्ग, लेटेस्ट हिंदी पॉप MP3 सॉन्ग का लिस्ट मिलेगा, जिसे आप बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
वीडियो गाने कैसे डाउनलोड करें – डाउनलोड करने का तरीका
बात करें video download करने की तो यूट्यूब विश्व का सबसे बड़ा वीडियो सर्च इंजन है लेकिन यूट्यूब पर हमें वीडियो देखने के लिए मिलते हैं यूट्यूब पर ऐसा कोई भी ऑप्शन नहीं है जिससे हम यूट्यूब के वीडियो को डाउनलोड कर सके, लेकिन बहुत सी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन और वेबसाइट है जिसकी मदद से हम किसी भी यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।
आप चाहे तो बिना किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर अपने कंप्यूटर या मोबाइल में इनस्टॉल किए बिना अपने मनपसंद का यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं चलिए जानते हैं वीडियो डाउनलोड करने का process क्या है।
YouTube से विडियो डाउनलोड कैसे करें – डाउनलोड करने का तरीका
आज मैं आपको यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने की ट्रिक्स बता रहा हूं इस ट्रिक से आप यूट्यूब के वीडियो ही नहीं बल्कि यूट्यूब पर उपलब्ध किसी भी मूवी को भी डाउनलोड कर सकते हैं free video downloader से YouTube के Videos डाउनलोड करें? इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1: सबसे पहले आपको YouTube पर जाना है और अपने मनपसंद के video का link copy कर लीजिए, जिसको आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
स्टेप 2: यूट्यूब वीडियो का लिंक कॉपी करने के बाद All Video Downloader वेबसाइट पर जाइए
स्टेप 3: अब paste a video URL बॉक्स में video link पेस्ट कर दीजिए।
स्टेप 4: वीडियो का लिंक पेस्ट कर डाउनलोड बटन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 5: उसके बाद जिस भी फॉर्मेट में आप वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करना है, और कुछ देर इंतजार करें आपके मोबाइल या कंप्यूटर में वीडियो डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगा।
All video downloader वेबसाइट से यूट्यूब वीडियो ही नहीं बल्कि इस वेबसाइट की मदद से आप निम्न वेबसाइट की वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।
youtube.com, break.com, dailymotion.com, vimeo.com, yandex.video, facebook.com, livejournal.com. vk.com, odnoklassniki.ru, soundcloud.com, veojam.com, 1tv.ru, rutv.ru, ntv.ru, vesti.ru, autoplustv.ru, russiaru.net, twitter.com, instagram.com, bilibili.com, hotstar.com, openloadmovies.net, streamago.com, tiktok.com, tune.pk, viu.com
vdyoutube.com से YouTube के Videos डाउनलोड करने का तरीका
free video downloader वेबसाइट यूट्यूब की वीडियो डाउनलोड करने की दूसरी वेबसाइट है जैसा इसके नाम से ही पता चलता है यह यूट्यूब की वीडियो डाउनलोड करने की वेबसाइट है चलिए स्टेप टू स्टेप जानते हैं vdyoutube से यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कैसे होता है।
स्टेप 1: सबसे पहले यूट्यूब पर विजिट करें।
स्टेप 2: अब जिस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उसका लिंक कॉपी करें।
स्टेप 3: वीडियो का लिंक कॉपी करने के बाद free video downloader पेज पर विजिट करें।
स्टेप 4: अब search video or type URL बॉक्स में वीडियो का लिंक पेस्ट करें, फिर बाजू में बने download बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5: अब आपको स्क्रोल डाउन करके थोड़ा नीचे आना है आपको वीडियो की बहुत सारी quality दिखाई देगी, जिस भी क्वालिटी में आपको mobile me video download करना है उसके सामने डाउनलोड बटन पर क्लिक करके video download करे वीडियो कंप्यूटर में डाउनलोड हो जाएगा और यदि है यह काम आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल से कर रहे हो तो आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा।
Tampermonkey के इस्तेमाल से वीडियो डाउनलोड करें – डाउनलोड करने का तरीका
Tampermonkey एक Browser extension है इस extension को Browser में इंस्टॉल करने के बाद जब भी आप यूट्यूब पर किसी भी वीडियो को प्ले करेंगे तो उसके नीचे आपको download button दिखाई देगा।
download button पर क्लिक करके आप उस वीडियो को कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हो, डाउनलोड बटन के बाजू में ड्रॉप डाउन एरो बना हुआ है जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे, वीडियो डाउनलोड करने की अलग-अलग क्वालिटी आपके सामने आ जाएगी आप अपने मनपसंद की quality चुनकर डाउनलोड कर सकते हैं।
Tampermonkey extension Google Chrome, Firefox browser, Yandex Browser, Opera, Safari, chromium के लिए उपलब्ध है इनमें से आप जो भी ब्राउज़र यूज़ करते हैं इसको अपने ब्राउज़र में Add करके बहुत ही आसानी से किसी भी यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड कर सकते है।
IDM इस्तेमाल करके वीडियो डाउनलोड करने का तरीका
IDM का फुल फॉर्म internet download manager है IDM एक Super fast internet download manager इसकी मदद से आप यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के साथ-साथ MP3 song, text file, PDF file, software, Game डाउनलोड कर सकते हैं कहने का मतलब IDM के इस्तेमाल से आप इंटरनेट से सभी प्रकार की फाइल डाउनलोड कर सकते हैं।
इससे आपके समय की बचत के साथ-साथ इंटरनेट डाटा की बचत होती है क्योंकि यह फाइल को कई भागों में विभाजित करके डाउनलोड करता है इसलिए डाउनलोडिंग स्पीड बहुत ही फास्ट होती है।
वीडियो डाउनलोड करने का यह तरीका इस्तेमाल करने के लिए आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप होना चाहिए उसके बाद आपको IDM {Internet Download Manager} software को अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करना है।
इंस्टॉल करने के बाद जैसे ही आप यूट्यूब पर किसी भी वीडियो को प्ले करेंगे तो आपके सामने वीडियो डाउनलोड करने का ऑप्शन आ जाएगा वीडियो की क्वालिटी सेलेक्ट करके उस वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।
जियो फोन में यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने का तरीका
जियो मोबाइल में यूट्यूब वीडियो का लिंक कॉपी नहीं किया जा सकता इसलिए हम आपको दूसरा तरीका बता रहे हैं जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से जियो फोन में वीडियो डाउनलोड कर पाएंगे, चलिए जानते हैं जियो फोन में डाउनलोड करने का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले अपने जिओ मोबाइल में ब्राउज़र को ओपन करके youtube.com टाइप करके यूट्यूब की वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2: यूट्यूब पर जाने के बाद अपने मनपसंद के किसी भी वीडियो को प्ले करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
स्टेप 4: अब ऊपर की तरफ आपको वीडियो का लिंक दिखाई देगा आपको यूट्यूब से पहले https://www. को हटा देना है और फिर यूट्यूब के आगे ss लगाकर सर्च करना है, मान लीजिए यूट्यूब वीडियो की लिंक https://www.youtube.com/watch?v=GgY-evYL3wY&t=3s इस प्रकार है, तो आपको ssyoutube.com/watch?v=GgY-evYL3wY&t=3s इस प्रकार से यूट्यूब से पहले ss लगाना है और फिर सर्च करना है।
स्टेप 5: अब आप savefrom की वेबसाइट पर redirect हो जाएंगे और आपको वीडियो डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा।
मूवी डाउनलोड कैसे करें – डाउनलोड करने का तरीका
3G 4G इंटरनेट आने के बाद अधिकतर लोग थिएटर में जाने के बजाय अपने कंप्यूटर और मोबाइल में मूवी डाउनलोड करके देखना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि इससे उनकी पैसे की बचत तो होती है साथ ही साथ समय की भी बचत होती है इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जहां से आप Hollywood, Bollywood movie, New Hollywood Hindi Dubbed movie download कर सकते हैं।
Android Phone में Free Movies डाउनलोड करने का तरीका
एंड्राइड मोबाइल में टेलीग्राम एप्लीकेशन के द्वारा आप बहुत ही आसानी से हॉलीवुड बॉलीवुड लेटेस्ट हिंदी मूवी फ्री में डाउनलोड कर सकते हो यदि आपके मोबाइल में टेलीग्राम एप्प इंस्टॉल नहीं है तो आप इसको यहा से इंस्टॉल कर सकते हैं।
इंस्टॉल करने के बाद टेलीग्राम ऐप को ओपन करें और इसमें अपना अकाउंट बनाएं, अकाउंट बनाने के बाद मूवी डाउनलोड करने के लिए सर्च बार में आप किसी भी मूवी का नाम टाइप करके सर्च कर सकते हैं।
वह मूवी आपके सामने आ जाएगी उसके बाद आप जिस भी फॉर्मेट में मूवी को डाउनलोड करना चाहते हैं जैसे 3GP, MP4, HD अपनी quality चुनकर मूवी को डाउनलोड कर सकते हैं।
यदि फिर भी आपको अपने पसंद की मूवी नहीं मिलती है तो हम आपको Popular Movies Channel के बारे में बता रहे हैं जहां से आप latest Movies English, Hindi movie download कर सकते हैं।
इस चैनल को ज्वाइन करकेआप बहुत ही आसानी से Latest Bollywood, Hollywood, Full HD Movies, New Bollywood Movies, Tv-Shows, A To Z Bollywood MP3 songs अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।
Movie Download करने की Website
मूवी डाउनलोड करने की बहुत सी वेबसाइट है जैसे Moviespur, DownloadHub, Tamilrockers, Filmywap इन पर विजिट करके आप Latest Bollywood, Hollywood, Full HD Movies, New Bollywood Movies, 300 MB movie download कर सकते हैं।
खास बात यह है इन वेबसाइट से आप अपने मोबाइल के लिए 300mb मूवी डाउनलोड कर सकते हो मतलब आप अपने मोबाइल में इंटरनेट स्पीड और स्टोरेज स्पेस के हिसाब से मूवी डाउनलोड कर सकते हैं।
Jio Phone में Full Movie डाउनलोड करने का तरीका
जिओ मोबाइल में मूवी डाउनलोड करने के लिए आपको ऊपर दी गई वेबसाइट को ओपन करना है इन वेबसाइट पर मूवी डाउनलोड करने की अलग-अलग कैटेगरी बनी हुई है।
आप अपने मनपसंद की कैटेगरी चुनकर अपने जियो फोन में Cartoon Movies, Tamil Movies 2019, Bengali movies, Gujarati Movies, Bollywood Movie Hollywood Movie and Free TV Shows, South Movies, Pakistani Movies High-Quality MKV/MP4 Movies/HD AVI Full HD 720p, 480p, 1080p, 300mb मूवी डाउनलोड कर सकते हैं।
फोटो डाउनलोड करें – डाउनलोड करने का तरीका
कई बार हमें ऐसी फोटो की जरूरत पड़ जाती है जिसको हम इंटरनेट पर सर्च करते हैं सर्च करने के बाद वह फोटो तो हमें मिल जाती है लेकिन डाउनलोड करने की जानकारी नहीं होने के कारण कई लोग फोटो को डाउनलोड नहीं कर पाते।
मोबाइल में फोटो डाउनलोड करने का तरीका और कंप्यूटर में फोटो डाउनलोड करने का तरीका अलग अलग होता है हम आपको दोनों तरीके बताने जा रहे हैं चलिए सीखते हैं इंटरनेट से फोटो डाउनलोड कैसे करते हैं।
Computer में Photo डाउनलोड करने का तरीका
Computer / Windows में डाउनलोड करने का तरीका बहुत ही आसान है गूगल से फोटो डाउनलोड कैसे करें? इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1: सबसे पहले अपने कंप्यूटर में किसी भी ब्राउज़र को ओपन करें।
स्टेप 2: अब सर्च बॉक्स में आपको जो भी इमेज डाउनलोड करना है उसका नाम टाइप करके सर्च करें।
स्टेप 3: सर्च करने के बाद उस नाम की बहुत सी इमेज आपके सामने आ जाएगी जिस भी इमेज को डाउनलोड करना है उस पर क्लिक करें, अब photo full screen में दिखाई देगा।
स्टेप 4: अब इमेज को डाउनलोड करने के लिए उस पर राइट क्लिक करें फिर save image as पर क्लिक करें।
स्टेप 5: अब एक पॉप अप बॉक्स ओपन होगा और आपको पूछा जाएगा इमेज कहां पर सेव करनी है आप इमेज का लोकेशन सेलेक्ट कर सकते हैं इमेज का कोई नाम टाइप करना चाहते हैं तो वह भी टाइप कर सकते हैं फिर save option पर क्लिक करें आपके कंप्यूटर में इमेज डाउनलोड हो जाएगा।
Android Device में photo/image डाउनलोड करने का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल में ब्राउज़र को ओपन करें।
स्टेप 2: अब सर्च ऑप्शन में जो भी Image download करना चाहते हैं उसका नाम टाइप करके सर्च करें।
स्टेप 3: अब उस कीवर्ड से संबंधित बहुत सारी इमेज आपको दिखाई देगी जिस भी इमेज को डाउनलोड करना है उस पर क्लिक करें ऐसा करने पर Image full screen में आपको दिखाई देगी।
स्टेप 4: अब इमेज को डाउनलोड करने के लिए उस पर अंगुली टीका कर रखें।
स्टेप 5: फिर pop up box ओपन होगा जिसमें आपको download Image ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें ऐसा करते ही आपके मोबाइल में photo download हो जाएगी आप डाउनलोड इमेज को download folder में जाकर देख सकते हैं।
iPhone में फोटो डाउनलोड करे – डाउनलोड करने का तरीका
Android और iPhone मैं फोटो डाउनलोड करने का तरीका समान ही है, सबसे पहले आपको अपने आईफोन में वेब ब्राउज़र को ओपन करना है फिर सर्च बॉक्स में इमेज का कीवर्ड टाइप करके सर्च करना है जिस नाम का इमेज डाउनलोड करना चाहते हैं उसके बाद आपके सामने बहुत सी इमेज आ जाएगी, इमेज को डाउनलोड करने के लिए उस पर अंगुली टीका कर रखें।
अब एक pop up box ओपन होगा जिसमें आपको download Image पर क्लिक करना है ऐसा करते ही आपके iPhone में फोटो डाउनलोड हो जाएगी।
Jio Phone में Photo डाउनलोड करने का तरीका
- सबसे पहले अपने जियो मोबाइल में ब्राउज़र को ओपन करें ब्राउज़र ओपन करने के बाद जो भी इमेज आपको डाउनलोड करना है उसका नाम टाइप करके सर्च करें।
- फिर आपके सामने बहुत सी इमेज आ जाएगी जो भी इमेज आपको डाउनलोड करना है उसके ऑप्शन पर आकर OK बटन को दबाएं।
- ऐसा करते ही आपको Download image का ऑप्शन दिखाई देगा Download पर क्लिक करके आप अपने जियो मोबाइल में फोटो को डाउनलोड कर सकते हैं।
Ringtone Download – डाउनलोड करने का तरीका
सभी अपने मोबाइल में अपने मनपसंद की रिंगटोन लगाना पसंद करते हैं कोई अपने फेवरेट गाने का रिंगटोन लगाना पसंद करता है तो कोई म्यूजिक रिंगटोन लगाना पसंद करता है यदि आप भी अपने मोबाइल में Free ringtone download करना चाहते हैं।
तो इसके लिए हम आपको Best Ringtone Website के बारे में बता रहे है जहां से आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल के लिए और जिओ मोबाइल के लिए Bollywood Dialogue Ringtone, Bollywood Movie Ringtone, Funny Ringtone, English Ringtone, Hi pop Ringtone, Hit Ringtone, Horror Ringtone, Message Ringtone, New Ringtone, Punjabi Ringtone, SMS Ringtone, Tv Serial Ringtone डाउनलोड कर सकते हैं।
मोबाइल रिंगटोन डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सी एंड्राइड ऐप उपलब्ध है जिसको भी आप अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्कटॉल करके रिंगटोन डाउनलोड कर सकते है।
लेकिन जहां तक मेरा मानना है केवल रिंगटोन के लिए मोबाइल में ऐप इंस्टॉल करना ठीक नहीं है क्योंकि फालतू की ऐप इंस्टॉल करने से मोबाइल की स्पीड बहुत ही स्लो हो जाती है इसलिए हम आपको basswap website के द्वारा रिंगटोन डाउनलोड करने का तरीका बता रहे है।
- यह भी पढ़ें: Apne Naam Ki Ringtone Kaise Banaye 5 सरल तरीके
Android Mobile में Ringtone Download कैसे करे – डाउनलोड करने का तरीका
basswap website पर एंड्राइड मोबाइल के लिए बहुत सी बेस्ट रिंगटोन है Android mobile Me Best Ringtone Download करने के लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1: सबसे पहले basswap.in वेबसाइट पर विजिट करें।
स्टेप 2: वेबसाइट पर विजिट करने के बाद इसमें अलग-अलग कैटेगरी बनी है जैसे video song, full MP3 song, ringtone, movie, game, application रिंगटोन डाउनलोड करने के लिए ऊपर की तरफ रिंगटोन कैटेगरी पर क्लिक करें।
स्टेप 3: रिंगटोन कैटेगरी पर क्लिक करते ही अलग-अलग कैटेगरी के रिंगटोन आपको दिखाई देगी इनमें से जिस भी कैटेगरी का रिंगटोन डाउनलोड करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
स्टेप 4: उस कैटेगरी में आपको अलग-अलग रिंगटोन मिलेगी जो भी रिंगटोन आपको डाउनलोड करना है उस पर क्लिक करें फिर एक न्यू पेज ओपन होगा।
स्टेप 5: अब आपको रिंगटोन नाम और रिंगटोन का साइज दिखाई देगा फिर आपको एक बार फिर रिंगटोन के नाम पर क्लिक करना है।
स्टेप 6: फिर से एक न्यू पेज ओपन होगा जहां पर आप play button पर क्लिक करके रिंगटोन को सुन सकते हैं और बाजू में तीन लाइन पर क्लिक करके रिंगटोन को डाउनलोड कर सकते हैं आप चाहे तो Download file के ऑप्शन पर क्लिक करके भी रिंगटोन को डाउनलोड कर सकते हैं।
Jio Phone में Ringtone Download – डाउनलोड करने का तरीका
जिओ मोबाइल में भी रिंगटोन डाउनलोड करना बहुत ही आसान है जिस प्रकार से एंड्राइड मोबाइल में रिंगटोन डाउनलोड करते हैं उसी प्रकार जियो मोबाइल में रिंगटोन डाउनलोड कर सकते हैं।
फर्क सिर्फ इतना है एंड्राइड मोबाइल में टच करके बटन पर क्लिक करना होता है जबकि जियो मोबाइल में OK बटन को दबाना होता है jio mobile mein MP3, music, audio ringtone download करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1: सबसे पहले अपने जियो मोबाइल में ब्राउज़र को ओपन करें।
स्टेप 2: अब ब्राउज़र में basswap.in वेबसाइट को ओपन करें।
स्टेप 3: वेबसाइट विजिट करने के बाद अब रिंगटोन डाउनलोड करना है इसलिए रिंगटोन कैटेगरी के ऑप्शन पर आए और रिंगटोन कैटेगरी ऑप्शन पर आकर OK बटन दबाएं।
स्टेप 4: उसके बाद रिंगटोन की सभी कैटेगरी आपको दिखाई देगी जिस भी केटेगरी का रिंगटोन डाउनलोड करना उस पर क्लिक करें फिर उसमें भी आप को अलग-अलग रिंगटोन दिखाई देगी जिस भी रिंगटोन को डाउनलोड करना है उसके ऑप्शन पर आकर OK बटन दबाएं।
स्टेप 5: अब अगले पेज में आपको रिंगटोन का नाम और रिंगटोन का साइज दिखाई देगा फिर रिंगटोन के ऑप्शन पर आकर OK बटन को दबाए उसके बाद आपको रिंगटोन डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा, डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने जियो मोबाइल में रिंगटोन डाउनलोड कर सकते हैं।
Game Download – डाउनलोड करने का तरीका
PC Game कैसे Download करे इसके लिए इंटरनेट पर बहुत सी वेबसाइट उपलब्ध है लेकिन हम आपको Games Download करने की बेस्ट वेबसाइट के बारे में बता रहे हैं इससे आप action game, adventure game, fighting game, full game, puzzle game, racing game, shooting game, simulation game, sports game high graphic game download कर सकते हैं।
कंप्यूटर में गेम डाउनलोड करने से पहले आपको उस गेम की रिक्वायरमेंट के बारे में मालूम होना चाहिए यदि आप गेम की रिक्वायरमेंट चेक किए बिना किसी भी गेम को डाउनलोड करते हैं और वह गेम आपके Window PC में काम नहीं करता है तो फोकट में ही इंटरनेट डाटा और समय दोनों बर्बाद हो जायेगा,
इसलिए हमेशा आपको PC की रिक्वायरमेंट के हिसाब से ही गेम डाउनलोड करना चाहिए, चलिए जानते हैं कंप्यूटर गेम डाउनलोड करने की बेस्ट वेबसाइट के बारे में और कंप्यूटर में गेम डाउनलोड कैसे करें।
कंप्यूटर में गेम डाउनलोड कैसे करें – डाउनलोड करने का तरीका
स्टेप 1: कंप्यूटर में गेम डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको oceanofgames.com वेबसाइट पर विजिट करना है।
स्टेप 2: वेबसाइट विजिट करने के बाद इसके होम पेज पर आपको latest game की लिस्ट दिखाई देगी गेम डाउनलोड करने के लिए इसमें अलग-अलग कैटेगरी बनी हुई है जिस भी कैटेगरी का गेम डाउनलोड करना चाहते हैं उसको ओपन करें।
स्टेप 3: कैटेगरी पर क्लिक करते ही उस केटेगरी में बहुत सारे गेम आपको दिखाई देंगे जो भी गेम डाउनलोड करना चाहते हैं उस गेम पर क्लिक करें।
स्टेप 4: क्लिक करते ही उस गेम की पूरी डिटेल आपके सामने आ जाएगी जिससे आपको पता चल जाएगा गेम कितने MB का है और इसकी रिक्वायरमेंट क्या है आप अपने कंप्यूटर की रिक्वायरमेंट के हिसाब से और इंटरनेट डाटा के हिसाब से गेम डाउनलोड कर सकते हैं।
स्टेप 5: अब गेम को डाउनलोड करने के लिए Single Link Direct Download और High Speed Torrent Download लिंक मिलेगा इनमें से किसी पर भी क्लिक करके गेम डाउनलोड कर सकते हैं।
गेम डाउनलोड करने की वेबसाइट – ऑनलाइन गेम डाउनलोड करने का तरीका
https://megagames.com/ | https://www.gametop.com/ |
https://allgamesatoz.com/ | https://www.fullypcgames.org/ |
https://www.freepcgamers.com/ | https://www.myrealgames.com/ |
http://oceanofgames.com/ | http://www.fullgames.sk/ |
http://www.acid-play.com/ | https://www.pogo.com/coppa/how/old.do |
ऊपर दी गई वेबसाइट पर विजिट करके भी आप अपने कंप्यूटर के लिए हाई क्वालिटी गेम फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं गेम डाउनलोड करने का तरीका ऊपर हमने आपको बता ही दिया है आप अपने सिस्टम की रिक्वायरमेंट के हिसाब से ही गेम डाउनलोड करें।
Android Mobile में Game Download – डाउनलोड करने का तरीका
खाली समय में टाइम पास करने के लिए मोबाइल में गेम डाउनलोड होना भी बहुत ही जरूरी है यदि आप एक गेम प्रेमी है गेम खेलना पसंद करते हैं तो आपको अपने मोबाइल में गेम डाउनलोड करके जरूर रखना चाहिए और अब तो आप गेम खेल करके पैसे भी कमा सकते हैं जैसे dream11 खेल कर आप पैसे भी कमा सकते हैं।
एंड्राइड मोबाइल में गेम डाउनलोड करने के लिए बहुत सी थर्ड पार्टी वेबसाइट भी है लेकिन आप बिना किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट का सहारा लिए बिना ही Google play store से फ्री में गेम डाउनलोड कर सकते हैं।
स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना है।
स्टेप 2: ओपन करने के बाद Top Charts पर क्लिक करना है।
स्टेप 3: अब आपको Top Free Games पर क्लिक करना है फिर आपके सामने बहुत सारे टॉप फ्री गेम आ जाएंगे जो भी आपको पसंद हो उस पर क्लिक करके आप अपने मोबाइल में गेम को इंस्टॉल कर सकते हो, आप चाहे तो यहां से https://play.google.com/store/apps/category/GAME?hl=en डायरेक्ट गेम कैटेगरी में जा सकते हैं।
Mobile Game Download करने की Top Website
गूगल प्ले स्टोर के अलावा भी बहुत सी वेबसाइट है जहां से आप मोबाइल के लिए high quality game free download कर सकते हैं।
https://play.google.com/ | http://www.9apps.com/ |
https://www.getjar.com/ | https://www.mobile9.com/ |
MobilePlayground | https://www.zedge.net/ |
http://www.mobilerated.com/ | http://www.phoload.com/ |
https://www.bigfishgames.com/us/en.html | http://www.mobango.com/ |
ऊपर दी गई वेबसाइट पर विजिट करके आप अपने मोबाइल के लिए अलग-अलग कैटेगरी के गेम डाउनलोड कर सकते हैं जैसे कार का गेम, रेस का गेम, बाइक गेम, फाइटिंग गेम, सपोर्ट गेम, रेसिंग गेम, कार्टून गेम, कुछ वेबसाइट ऐसी भी है एंड्राइड मोबाइल के अलावा आप iPad & iPhone Games भी डाउनलोड कर सकते हैं।
सॉफ्टवेयर कैसे डाउनलोड करें – सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने का तरीका
बिना सॉफ्टवेयर के कंप्यूटर खाली डिब्बे के समान लगता है कंप्यूटर में useful software होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि जब भी कोई न्यू कंप्यूटर खरीदता है तो उसमें Windows इंस्टॉल के अलावा कोई भी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल नहीं होता है।
कंप्यूटर के लिए जरूरी सॉफ्टवेयर या तो हमें कंप्यूटर शॉप से खरीदने होते हैं या फिर इंटरनेट से डाउनलोड करने होते हैं, इंटरनेट से सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की बहुत सी वेबसाइट मिल जाएगी लेकिन उनमें से अधिकतर वेबसाइट सुरक्षित नहीं है।
लेकिन हम आपको कंप्यूटर सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की कुछ बेस्ट वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से आप pc software full version download कर सकते हैं।
Free Software Download – डाउनलोड करने का तरीका
अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में फ्री सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1: सबसे पहले getintopc.com वेबसाइट पर विजिट करें।
स्टेप 2: वेबसाइट पर विजिट करने के बाद इसमें आप अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते हैं ऊपर की तरफ एक सर्च बॉक्स बना हुआ है जिसमें आप किसी भी सॉफ्टवेयर का नाम टाइप करके उसे सर्च कर सकते हैं, तुरंत ही वह सॉफ्टवेयर आपके सामने आ जाएगा।
स्टेप 3: जब आपके पसंद का सॉफ्टवेयर आपको मिल जाए तो उस पर क्लिक करें फिर एक न्यू पेज ओपन होगा उसमें आपको सॉफ्टवेयर की पूरी डिटेल मिल जाएगी जैसे कितना mb का सॉफ्टवेयर है सिस्टम रिक्वायरमेंट क्या है Operating System:Windows 7/8/8.1/10, Memory (RAM) कितना होना चाहिए, Hard Disk Space: कितना होना चाहिए अपने सिस्टम रिक्वायरमेंट के हिसाब से सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर सकते हैं।
स्टेप 4: यदि आपका सिस्टम 32 बिट का है तो आपको 32 बिट डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करना है लेकिन अगर आपका सिस्टम 64 बिट का है तो आपको 64 बिट डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 5: फिर एक न्यू पेज ओपन होगा और आपको सॉफ्टवेयर सेव करने के लिए बोला जाएगा आप सॉफ्टवेयर की लोकेशन सेलेक्ट कर सकते हैं जहां भी आप software सेव करना चाहते हैं लोकेशन सेलेक्ट करके Save बटन पर क्लिक करते ही software download होना स्टार्ट हो जाएगा।
Free Software Download करने के लिए Top 10 Websites
free software download करने की बहुत सी वेबसाइट है लेकिन हम आपको top 10 software download website के बारे में बताने जा रहे हैं इसमें किसी भी प्रकार की वायरस की शिकायत नहीं है लगभग इन वेबसाइट पर कंप्यूटर के सभी Useful Software Download करने के लिए मिल जाएंगे।
https://www.softpedia.com/ | https://filehippo.com/ |
https://en.softonic.com/ | https://www.cnet.com/ |
https://www.soft32.com/ | https://getintopc.com/ |
http://brothersoft.com/ | http://freewarefiles.com/ |
https://www.filehorse.com/ | https://www.download3000.com/ |
ऊपर दी गई वेबसाइट पर विजिट करके आप कंप्यूटर के लिए सभी यूज़फुल सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते हैं जैसे antivirus, Adobe Reader, VLC media player, Google Chrome, folder lock, WinRAR, CCleaner, Photoshop, MS Office, Nero, windows driver
Upload या Uploading क्या होता है?
अब तक हमने इंटरनेट से डाउनलोड और डाउनलोडिंग के बारे में सिखा अब हम थोड़ी चर्चा अपलोड और अपलोडिंग के बारे में कर लेते हैं, अपलोड क्या है अपलोडिंग किसे कहते हैं अपलोडिंग की परिभाषा क्या है।
Upload का अर्थ यानी Uploading की परिभाषा, डाउनलोडिंग से बिल्कुल विपरीत होती है डाउनलोडिंग में हम इंटरनेट की फाइल कंप्यूटर या मोबाइल के स्टोरेज में लोड करते हैं जबकि अपलोडिंग में कंप्यूटर या मोबाइल की फाइल को इंटरनेट पर लोड करते हैं इसे ही Uploading कहते हैं।
कहने का मतलब जब हम कंप्यूटर या मोबाइल से किसी भी फाइल को इंटरनेट पर लोड करते हैं इस प्रक्रिया को अपलोडिंग कहते हैं इसमें कोई भी फाइल हो सकती है जैसे Song, MP3 Gane, Ringtone, Movie, Software, Game, Photos
मुझे उम्मीद है अब आपको अपलोडिंग और डाउनलोडिंग की पूरी जानकारी मिल गई है अब हम आपको बताते हैं इंटरनेट से कुछ भी डाउनलोड करते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
इंटरनेट से डाउनलोड करते वक्त रखें ये सावधानियां
- Internet से Download करने से पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में एक बढ़िया एंटीवायरस इंस्टॉल जरूर करें क्योंकि इंटरनेट पर बहुत सी वेबसाइट ऐसी होती है वेबसाइट के किसी भी पेज पर क्लिक करते ही ऑटोमेटिक ही virus, malware script आपके डिवाइस डाउनलोड हो सकता है।
- यदि कंप्यूटर में एंटीवायरस रहेगा तो वह virus, malware script को डाउनलोड होने से पहले ही उसको डिलीट कर देगा जिससे आपका कंप्यूटर या मोबाइल सुरक्षित रहेगा
- एंटीवायरस को हमेशा अपडेट रखें ताकि वह सभी प्रकार के वायरस की पहचान कर सकें, एंटीवायरस कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्शन की एक्टिविटी पर नजर रखता है और virus, malware जैसी गलत वेबसाइट पर जाने से रोकता है।
- Antivirus, firewalls को automatically scan पर set करे ताकि antivirus डाउनलोड फाइल को automatically स्कैन कर सकें।
- यदि आपके कंप्यूटर का एंटीवायरस बार-बार किसी वेबसाइट को ब्लॉक कर रहा है उस पर जाने से रोक रहा है तो उसको फिर से ओपन करने की कोशिश कभी ना करें।
- डाउनलोड करते वक्त कंप्यूटर में चल रही सभी एप्लीकेशन को बंद कर दें ताकि File Safe और आसानी से Download हो सके।
- डाउनलोडिंग पर हमेशा नजर रखें कहीं ऑटोमेटिक वायरस फाइल आपके कंप्यूटर में डाउनलोड ना हो जाए।
- कुछ भी डाउनलोड करना है तो हमेशा Authentic Website से ही Download करें
- किसी वेबसाइट से डाउनलोड करने से पहले उस वेबसाइट का URL जरूर चेक करें यदि URL में है HTTPS है तब ही उस वेबसाइट से डाउनलोड करें।
- कंप्यूटर को हमेशा एंटीवायरस से स्कैन करें, यदि कोई वायरस मिले तो तुरंत उसको डिलीट करने की कोशिश करें।
- Song, MP3 Gane, Ringtone, Video, Movie, Game, Photos, Software ऐसी वेबसाइट से डाउनलोड ना करें जिसके बारे में आपको जानकारी ना हो और जिस पर आपको विश्वास ना हो।
आपने क्या सीखा
इस article में हमने आपको बताया इंटरनेट से डाउनलोड कैसे करें – Song, MP3, Video, Movie, Photo डाउनलोड करने का तरीका, उम्मीद करते हैं Internet से Download कैसे करें की पूरी जानकारी आपको मिल गई होगी और हम यह भी उम्मीद करते हैं इस आर्टिकल के लिए आपको किसी भी दुसरे वेबसाइट या इंटरनेट पर खोजने की जरूरत ही नहीं है।
यदि इस पोस्ट से आपको हेल्प मिलती है और डाउनलोड करे पोस्ट पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक शेयर करें ताकि वह भी इस पोस्ट का लाभ उठा सके, और अपने दोस्तों को डाउनलोड कैसे करें इन हिंदी पोस्ट के बारे में जरूर बताएं
बहुत ही अच्छा लेख मुझे लगता है दुसरे साईट या इन्टनेट पर इस लेख के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है
जानकर बहुत खुशी हुई आपको हमारा लेख पसंद आया, मुझे आप से यही उम्मीद चाहिए धन्यवाद
बहुत शानदार जानकारी दी आपने
great article we are expecting more good articles from you kindly share more good stuff with us