How to copy text from a photo image online free

How to copy text from a photo image online free: दोस्तों कई बार हमें इमेज पर लिखा टेक्स्ट को कॉपी करने की जरूरत पड़ जाती है, तो यदि आपके पास में कोई ऐसा इमेज था जिस पर कोई टैक्स लिखा है कोई शायरी लिखा है या फिर कोई कोड लिखा है, उसको आपको भी करना चाहते हैं तो आज मैं आपको copy text from a photo image online free Tool के बारे में बताने जा रहा हूं, जिसको आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल के ब्राउज़र में ओपन करके, किसी भी फोटो से टेक्स्ट कॉपी कर सकते हैं, आपको अपने कंप्यूटर या मोबाइल में कोई भी एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है।

How to copy text from a photo image online free

How to copy text from a photo image online free

बहुत से लोग फोटो से टेक्स्ट को कॉपी करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें सही Tool नहीं मिलने की वजह से इंटरनेट पर तरह-तरह से सर्च करते हैं जैसे OCR online, online text extractor, how to copy text from image, copy text from image iphone, copy text from image, free OCR tool, ocr, text extraction tool, copy text from image android, extract text from picture, how to copy text from image in iphone, copy text from images, how to copy text from image in android, how to copy text from image in laptop, free text recognition, image text extraction, image to text, text recognition, text from picture यदि आप भी इनमें से हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आ गए हैं तो चलिए शुरू करते हैं, मैं आपको बताता हूं किसी भी फोटो से टेक्स्ट को कॉपी करने के लिए सही Tool कौन सा है और ऑनलाइन फोटो से टैक्स कैसे निकाले।

आप यह भी पढ़े: How to Convert Video to MP3? (Step-by-Step Guide)

Photo image ka text copy kaise kare

स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Image to Text Generate Tool को ओपन करें।

स्टेप 2: अब Choose File पर क्लिक करके अपनी फोटो को सेट करें जिसका टैक्स आपको भी करना चाहते हैं।

Image to Text Generate Tool

स्टेप 3: फोटो अपलोड करने के बाद Select Language से सामने ड्रॉप डाउन मेनू की पर क्लिक करके लैंग्वेज सेलेक्ट करें जिस भाषा में टैक्स लिखा है।

स्टेप 4: अब आपको Convert बटन पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 5: Convert बटन पर क्लिक करने के बाद इमेज का टैक्स नीचे बॉक्स में ऐड हो जाएगा, अब आप उसे टेक्स्ट को सेलेक्ट करके कॉपी कर सकते हैं, या फिर नीचे Copy text बटन पर क्लिक करके उसे टैक्स को कॉपी कर सकते हैं।

आप यह भी पढ़े: How to Download WhatsApp on Mobile and Computer

फोटो का टेक्स्ट कॉपी कैसे करें यूट्यूब वीडियो

वैसे तो Aaiyesikhe Image to Text Generate Tool की मदद से किसी भी फोटो इमेज से टेक्स्ट कॉपी करना बहुत ही आसान है, यदि आप अपनी फोटो का टेक्स्ट कॉपी नहीं कर पा रहे हैं तो आप नीचे दिए गए वीडियो को भी देख सकते हैं।

तो दोस्तों देखा आपने Aaiyesikhe Image to Text Generate Tool के द्वारा किसी भी फोटो या इमेज से टेक्स्ट कॉपी करना कितना आसान है, और इस टूल को उसे करना भी काफी सरल है आपको इमेज अपलोड करना है, इमेज पर टैक्स किस भाषा में लिखा है वह भाषा सिलेक्ट करना है, और फिर कन्वर्ट बटन पर क्लिक करते ही, उसे इमेज का पूरा टेक्स्ट निकालकर बॉक्स में फिट हो जाएगा, अब आप उसे टैक्स को दो तरह से कॉपी कर सकते हैं पूरे टेक्स्ट को सिलेक्ट करके उसे पर राइट क्लिक करके कॉपी कर सकते हैं, या फिर टैक्स को कॉपी करने के लिए नीचे कॉपी टेक्स्ट बटन पर क्लिक करके भी कॉपी कर सकते हैं।

Previous articleAndroid App Publishing Platform: फ्री और पेड स्टोर्स की पूरी जानकारी
Next articleActive Group Finder: Best Ways to Join Active WhatsApp Groups
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।