दोस्त यदि आपने अपने कंप्यूटर लैपटॉप में विंडोज 10 इंस्टॉल करके रखा है और सोच रहे हैं विंडोज 10 को अपडेट कैसे करें तो How to update windows 10 | 2024 in Hindi लेख आपकी मदद करेगा, 2024 में विंडोज 10 को अपडेट करने का तरीका बहुत ही सरल है, अपडेट करने से आपके कंप्यूटर की परफॉर्मेंस बढ़ जाएगी और अपडेट में सिक्योरिटी का विशेष ध्यान रखा जाता है इसलिए अपडेट करने से कंप्यूटर में वायरस आने का खतरा भी बहुत कम हो जाता है।
विंडोज 10 को अपडेट करने के लिए आपके पास पर्याप्त डाटा होना चाहिए, क्योंकि विंडोज 10 को अपडेट करने के लिए, जितना पुराना आपके कंप्यूटर में विंडोज 10 का वर्जन इंस्टॉल है, उसके हिसाब से आपका डाटा खर्च होने वाला है, चलिए अब विंडोज 10 अपडेट करने का तरीका जान लेते हैं।
आप यह भी पढ़े: Restore PC to previous date Windows 10, 11 | System restore to earlier date
How to update windows 10
स्टेप 1: सबसे पहले विंडोज का आइकन यानी START पर क्लिक करके Settings पर क्लिक करें।
स्टेप 2: उसके बाद Update & Security पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब Windows update पर क्लिक करें।
स्टेप 4: उसके बाद Check for updates पर क्लिक करें।
स्टेप 5: उसके बाद जो भी अपडेट होगा वह आपको दिखाई देगा और वह ऑटोमेटेकली डाउनलोड होने लग जाएगा, डाउनलोड हो जाने के बाद वह ऑटोमेटिक इंस्टॉल भी हो जाता है लेकिन ऑटोमेटिक इंस्टॉल नहीं होता है तो आपको install now बटन पर क्लिक करके इंस्टॉल कर लेना हैउसके बाद में आपके विंडो में जो भी अपडेट है सब आपको दिखाई देगा।
स्टेप 6: सभी फाइल इंस्टॉल हो जाने के बाद आपसे कंप्यूटर को रीस्टार्ट करने के लिए बोला जाएगा Restart now पर क्लिक करके कंप्यूटर को रीस्टार्ट कर लेना है।
उसके बाद आपका कंप्यूटर रीस्टार्ट होगा, अपडेट फाइल लागू होने में कुछ समय लगेगा इसलिए कंप्यूटर ऑन होने में थोड़ा समय लेगा, आपके इंतजार करना है, जब कंप्यूटर ओपन हो जाए तो ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को आपको फिर से फॉलो करना है और फिर से देखना है कहीं कोई और अपडेट तो नहीं है, यदि और अपडेट बचा हुआ है तो आपको उनका भी ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके इंस्टॉल कर लेना है, जब आपको You’re up to date इस प्रकार से दिखाई दे तो आप समझ लीजिए आपका विंडो 10 पूरी तरह से अपडेट हो चुका है।
आप यह भी पढ़े: Gmail Account Hack hone ka kaise pata kare
Windows 10 updates (step by step guide)
Windows 10 update करने में ज्यादा टेक्निकल नॉलेज की जरूरत नहीं है फिर भी आपके कोई बात समझ में नहीं आई है तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं, नीचे दिए गए वीडियो में Windows 10 updates step by step बताया गया है।
यदि आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को सही तरीके से फॉलो करते हैं तो मुझे उम्मीद है अब अपने अपने कंप्यूटर में ही Windows 10 को पूरी तरह से अपडेट कर लिया होगा और अब आप जान चुके हैं Windows 10 ko update kaise kare तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें, ताकि जिनको भी मालूम नहीं है Windows 10 को अपडेट कैसे किया जाता है वह भी अपने कंप्यूटर में Windows 10 को अपडेट कर सके।