कई बार हमें Multiple Files को Rename करने की जरूरत पड़ जाती है, यदि हम उन फाइलों एक-एक करके Rename करेंगे तो हमें काफी समय लगेगा, तो दोस्तों यदि आप भी अपने कंप्यूटर लैपटॉप में Multiple Files को Rename करना चाहते हैं तो आज का हमारा लेख Rename Multiple Files with Windows Explorer in Hindi आपके लिए काफी मददगार साबित होने वाला है, इस लेख को ध्यान पूर्वक पढ़ने के बाद आप Bulk में किसी भी प्रकार की Files को Rename कर पाएंगे, चाहे वह किसी भी प्रकार की फाइल हो जैसे, इमेज, पीडीएफ फाइल, MP3, वीडियो सॉन्ग, आप उन सभी का नाम सिर्फ वन क्लिक में चेंज कर सकते हैं।
जैसा कि हमारे लेख का नाम है Rename Multiple Files with Windows Explorer इसका मतलब यह है, कि आप Bulk में किसी भी प्रकार की फाइलों का नाम चेंज कर सकते हैं और इसके लिए आपको कोई भी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है, ना ही आपको CMD Command की जरूरत है, आप Windows Explorer के माध्यम से ही यह काम कर पाएंगे, तो चलिए सीख लेते हैं Multiple Files को बिना सॉफ्टवेयर Rename कैसे किया जाता है।
आप यह भी पढ़े: Host PC and Virtual Machine ke bich fire transfer kaise kare
Without software Multiple Files ko Rename kaise kare
स्टेप 1: सबसे पहले उसे फोल्डर को ओपन करें जिसमें आपने Multiple Files ऐड करके रखा है
स्टेप 2: उसके बाद में Ctrl+A दबाकर उन सभी फाइल को सेलेक्ट करें
स्टेप 3: फाइल सेलेक्ट होने हो जाने के बाद, अपने कीबोर्ड से F2 बटन को दबाए
स्टेप 4: F2 दबाने के बाद फर्स्ट फाइल Rename करने के लिए ओपन हो जाएगी, अब आप उस फाइल पर कोई भी नाम लिखकर कीबोर्ड से Enter बटन दबाये
उसके बाद आपने जो भी नाम लिखा है, उस नाम के आगे नंबर ऐड हो जाएंगे, जैसे नीचे की वीडियो में आप देख सकते हैं Shiv 1, Shiv 2,, Shiv 3, Shiv 4, इस प्रकार से आपके फोल्डर में जितनी भी फाइल है उतनी संख्या ऐड हो जाएगी।
आप यह भी पढ़े: Bootable Pendrive Kaise Banaye Windows 7
Rename multiple files Windows 10, 11
इस प्रकार से वन क्लिक में कंप्यूटर लैपटॉप में मल्टीप्ल फाइल का नाम चेंज करना बहुत ही आसान है, यदि फिर भी आपके कोई बात समझ में नहीं आई है तो आप नीचे दिए गए वीडियो को भी देख सकते हैं।
तो दोस्तों इस प्रकार से आप अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में बहुत सारी फाइलों का नाम सिर्फ वन क्लिक में चेंज कर सकते हैं, जैसा कि हमने आपको बताया, इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के सॉफ्टवेयर और एप्स की जरूरत नहीं है, उम्मीद करता हूं अब आप सीख गए हैं Without Softwares Multiple Files Ko Rename Kaise Kare और अब से आपको कंप्यूटर में Bulk में फाइल का नाम चेंज करना है तो इससे आपके समय की बचत होगी, यदि लेख आपको पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करके हमें सपोर्ट करें, और आप कंप्यूटर, मोबाइल, इंटरनेट से संबंधित जानकारी में रुचि रखते हैं, तो आप हमारे यूट्यूब चैनल पर विजिट करके चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।