यदि आप सोच रहे हैं आपका जीमेल आईडी कोई दूसरा तो यूज़ नहीं कर रहा है तो पता करें आपका जीमेल आईडी कौन चला रहा है | Email ID Kaha Kaha Login Hai Kaise Pata Kare लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है, इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पता चल जाएगा, आपका जीमेल आईडी कितने मोबाइल और कितनी कंप्यूटर चेक कनेक्ट है।
यदि किसी को आपकी जीमेल आईडी का पासवर्ड पता चल जाता है, और आपने 2-Step Verification Turn on नहीं करके रखा है, तो वह आपकी जीमेल आईडी का गलत उपयोग कर सकता है, इसलिए आपके लिए जानना बहुत ही जरूरी है की कोई दूसरा तो जीमेल आईडी का उपयोग नहीं कर रहा है।
आप यह भी पढ़े: मोबाइल फोन में ऐप्स नोटिफिकेशन बंद करने के 3 सरल तरीके
कैसे पता करें मेरा जीमेल आईडी कौन-कौन और कहां यूज़ कर रहा है
स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में https://www.google.com/account/about/ ओपन करना है।
स्टेप 2: अब ऊपर की तरफ Go to Google account पर क्लिक करना है।
स्टेप 3: उसके बाद आपको Security ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 4: अब स्क्रॉल डाउन करने पर Your Devices के नीचे आप देख सकते हैं, आपका जीमेल आईडी कितने मोबाइल और कितने कंप्यूटर में लॉगिन है।
स्टेप 5: ज्यादा जानकारी के लिए किसी भी डिवाइस पर क्लिक करें, उसके बाद में आपको पता चल जाएगा, आपकी जीमेल आईडी से कुल कितने डिवाइस जुड़े हुए हैं, और कौन से डिवाइस से कितनी तारीख को लॉगिन किया गया था।
यदि आपको को संदिग्ध डिवाइड दिखाई देता है जो आपका नहीं है तो उस पर क्लिक करके फिर Sign out बटन पर क्लिक करके उसे सिंगल आउट कर सकते हैं।
आप यह भी पढ़े: Aapka FB Account Kaun Chala Raha Hai Kaise Pata Kare
Email ID Kaha Kaha Login Hai Kaise Pata Kare Video
email id kaha kaha login hai kaise pata kare इसके लिए हमने एक वीडियो भी बनाया है जिसका लिंक हमने नीचे ऐड कर दिया है, आप इस वीडियो को देखकर भी अपने मोबाइल में यह पता कर सकते हैं आपका जीमेल आईडी कौन चला रहा है।
तो अब आप जान चुके हैं आपका जीमेल आईडी कोई दूसरा चला रहा है या नहीं चल रहा है, और कोई दूसरा चला रहा है तो किस प्रकार से आप उसको हटा सकते हैं, उम्मीद करता हूं यह लेख आपके लिए मददगार साबित हुआ होगा, तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।