इस लेख में हम आपको, यूट्यूब चैनल पर 2 Verification कैसे ON करें के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से अपने यूट्यूब चैनल पर 2 Verification Enable कर सकते हैं।
यदि आपने अभी-अभी यूट्यूब पर चैनल बनाया है तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद तुरंत अपने यूट्यूब चैनल पर 2 Verification को इनेबल कर लेना चाहिए, क्योंकि यह जरूरी भी है और ऐसा करने पर कभी भी आपका यूट्यूब चैनल हैक नहीं होगा।
जरूरी इसलिए है क्योंकि जब आपके चैनल पर 4000 hours watch time और 1000 सब्सक्राइब कंप्लीट हो जाएंगे, उसके बाद मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई करेंगे तो आपका चैनल मोनेटाइज नहीं होगा, क्योंकि यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने के लिए, यूट्यूब की पॉलिसी का पालन करना होगा
यूट्यूब का पार्टनर प्रोग्राम ज्वाइन करने के लिए यह जरूरी है, की 4000 hours watch time और 1000 सब्सक्राइब कंप्लीट हो जाने के साथ-साथ आपके यूट्यूब चैनल पर 2 Verification भी ON होना चाहिए।
तो आईए जानते हैं अपने यूट्यूब चैनल पर 2 Verification Enable कैसे करते हैं।
यह भी पढ़े: YouTube Video Par Comment Ko Disable Kaise Kare
यूट्यूब चैनल पर 2 Verification Enable कैसे करें
स्टेप 1: सबसे पहले अपने Youtube channel में लॉगिन करें।
स्टेप 2: अब प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करके YouTube studio पर क्लिक करें।
स्टेप 3: उसके बाद Earn के बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4: उसके बाद स्क्रॉल डाउन करें और Complete the basic एक्शन में 2 Verification Turn ON पर क्लिक करें।
स्टेप 5: उसके बाद आपकी ईमेल आईडी का पासवर्ड पूछा जाएगा अपनी ईमेल आईडी का पासवर्ड डालकर NEXT बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 6: उसके बाद आप मोबाइल नंबर के द्वारा Security Key के द्वारा अपने यूट्यूब चैनल पर 2 Verification इनेबल कर सकते हैं।
यदि आप मोबाइल नंबर के द्वारा करना चाहते हैं, तो कंट्री सेलेक्ट करें, अपना मोबाइल नंबर एंटर करें, उसके बाद NEXT बटन पर क्लिक करें आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा ओटीपी सबमिट करके NEXT बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 7: उसके बाद Turn ON बटन पर क्लिक करें, आपके यूट्यूब चैनल पर 2 Verification Turn ON हो जाएगा।
How to turn on 2 verification on YouTube channel in Hindi
अपने यूट्यूब चैनल पर 2 Verification चालू करने के लिए आप नीचे दिए गए वीडियो को भी देख सकते हैं, जिसके अंदर हमने तीन तरीके बताएं किसी भी एक को फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से अपने चैनल पर 2 Verification को ऑन कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: 7 Best Video Downloader Apps
तो अब आप जान चुके हैं अपने यूट्यूब चैनल पर 2 Verification कैसे ON करें इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं अब आप अपने अपने यूट्यूब चैनल पर 2 Verification ON कर लिया होगा, पोस्ट पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।