Yandex Mail Account Kaise Banaye, Yandex Mail Account Kaise open Kare, Google Search Engine की तरह Yandex का भी Search Engine है, जिस प्रकार से गूगल की सर्विस को यूज करने के लिए हमें जीमेल आईडी की जरूरत पड़ती है उसी प्रकार Yandex की सर्विस यूज करने के लिए हमें Yandex Mail Account की जरूरत पड़ती है Yandex भी अपने यूजर को बहुत सी सर्विस फ्री में प्रदान करता है, इन को यूज करने के लिए Yandex Mail Email ID होना जरूरी है।
आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें जिस प्रकार से Gmail ID का उपयोग हम फेसबुक टि्वटर किसी भी वेबसाइट पर अकाउंट बनाने के लिए करते हैं, उसी प्रकार हम Yandex Email ID का उपयोग किसी भी वेबसाइट पर अकाउंट बनाने के लिए कर सकते हैं, और जिस प्रकार से Gmail ID के द्वारा हम किसी को Mail Send करते हैं उसी प्रकार हम Yandex Email ID के द्वारा Mail भेज सकते हैं।
Yandex Search Engine को Russia country में सबसे ज्यादा यूज किया जाता है, अगर आप एक ब्लॉगर है और Russia country से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Yandex Search Engine यानि Yandex Webmaster Tool में ब्लॉग को सबमिट करना पड़ेगा लेकिन इसके लिए आपके पास Yandex Mail Account होना जरूरी है।
- Payza Kya Hai Aur Payza Account Kaise Banaye
- Microsoft Account Kaise Banaye
- Paypal Kya Hai Paypal Account Kaise Banaye
- Email Id Kaise Banaye Ya Email Id Kaise Banate Hai
Yandex Mail Account बनाने के फायदे
- Yandex Email ID से आप किसी को भी मेल सेंड कर सकते हो।
- जिस प्रकार से जीमेल आईडी से किसी भी वेबसाइट पर अकाउंट बनाया जा सकता है उसी प्रकार Yandex Email ID के द्वारा भी आप फेसबुक ट्विटर इंस्टाग्राम किसी भी वेबसाइट पर अकाउंट बना सकते हो।
- Yandex Mail Account बनाकर Yandex Webmaster Tool में अपने ब्लॉग को सबमिट कर सकते हैं और Russia country से ट्रैफिक प्राप्त कर सकते है।
- Yandex Mail Account बनाकर हम Yandex की सभी फ्री सर्विस को फ्री में यूज कर सकते हैं, जिस प्रकार से गूगल अपने यूजर को बहुत सी सर्विस प्रदान करता है उसी प्रकार Yandex भी अपने यूजर को बहुत सी सर्विस फ्री में प्रदान करता है उसका हम लाभ उठा सकते हैं।
Yandex Mail Account Kaise Banaye Ya Open Kare
स्टेप 1 सबसे पहले mail.yandex.com पर जाए।
स्टेप 2 अब Create Account. पर क्लिक करें।
स्टेज 3 अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा उस में निम्न जानकारी सही-सही भरे
- अपना पहला नाम डालें,
- उपनाम नाम डालें,
- Enter a Login मैं वह नाम डालें जिस नाम से आप Yandex Mail ID बनाना चाहते हैं, लेकिन वह नाम उपलब्ध होना चाहिए, अगर आपका नाम उपलब्ध नहीं है तो आप नाम के आगे कुछ भी जोड़ सकते हैं, आप का Yandex Mail Account ID इस प्रकार से होगा yourusername@yandex.com
- स्ट्रांग पासवर्ड डालें,
- वही पासवर्ड फिरसे डालें,
- इंडिया कंट्री कोड के साथ मोबाइल नंबर डालें,
- Send Code पर क्लिक करें ।
स्टेप 4 अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP code आएगा वह OTP code डालें फिर Register पर क्लिक करें।
स्टेप 5 अब आपको terms and condition को स्वीकार करने के लिए बोला जायेगा Accept पर क्लिक करे, congratulation अब आपने Yandex Mail Account यानि Yandex Email ID सफलतापूर्वक बना लिया है।
अब आप प्रोफाइल पर क्लिक करके अपनी प्रोफाइल की सेटिंग कर लीजिए Yandex Mail Account Kaise Banaye, Yandex Mail Account Kaise Open Kare पोस्ट के बारे में कोई भी सवाल आपके मन में हो तो आ कमेंट के द्वारा हमें बता सकते हैं।