इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले Blog Ko Norton Safe Web Me Submit Kaise Kare हर ब्लॉगर चाहता है कि उसका ब्लॉग सभी सर्च इंजन में दिखाई दे यह बात बिल्कुल सही है सबसे ज्यादा Google search engine का ही यूज किया जाता है लेकिन हमें अपने ब्लॉग को सभी पॉपुलर वेबमास्टर में सबमिट करना चाहिए ताकि हमारे ब्लॉग पर अधिक से अधिक ओरिजिनल ट्राफिक आ सके।
New Google Search Console Me Blog Ko Submit Kaise Kare Puri Janakari इसके बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं और हम आपको यह भी बता चुके हैं Yandex Webmaster Tool में ब्लॉग को Submit या Add कैसे करे, यदि आपने अभी तक अपने ब्लॉग को गूगल और Yandex Webmaster में सबमिट नहीं किया है इस पोस्ट की मदद से सबमिट कर सकते हैं।
Norton Safe Web जैसा किसके नाम से पता चलता है यह एक Safe Browser है Norton एंटीवायरस के बारे में तो आप जानते ही होंगे Norton Safe Web भी इसी कंपनी का प्रोडक्ट है, इंटरनेट पर चल रही हैकिंग और स्पैम को देखते हुए इस ब्राउजर को भी काफी यूज़ किया जाता है।
नॉर्टन सेफ वेब मैं ब्लॉग को ऐड करके आप अपने ब्लॉग का traffic increase कर सकते हैं तो आइए ज्यादा देरी न करते हुए सीख लेते हैं नॉर्टन सेफ वेब में ब्लॉग वेबसाइट को कैसे ऐड किया जाता है।
Blog Ko Norton Safe Web Me Submit Kaise Kare
Norton Safe Web मैं ब्लॉग वेबसाइट को ऐड करना बहुत ही सरल है इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1: सबसे पहले https://safeweb.norton.com/ पर जाएं।
स्टेप 2: अब आपके पास पहले से ही Norton account है तो आप अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर सकते हैं यदि आपके पास Norton account नहीं है तो आपको अपना अकाउंट बनाना होगा इसके लिए create an account पर क्लिक करे।
स्टेप 3: फिर आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा उसमें निम्न जानकारी भरें।
- अपना ईमेल आईडी डालें,
- वही ईमेल आईडी फिरसे डालें,
- अच्छा सा पासवर्ड बनाकर डालें,
- फर्स्ट नाम डालें,
- लास्ट नाम डालें,
- अपना कंट्री इंडिया सेलेक्ट करें और अपना मोबाइल नंबर डालें,
- फिर नीचे Create account पर क्लिक करें,
स्टेप 4: अब आपकी ईमेल आईडी पर एक कंफर्म ईमेल आएगा अपना ईमेल आईडी ओपन करके ईमेल आईडी को वेरीफाई करें, वेरीफाई करते ही आप Norton Safe Web account में पहुंच जाएंगे।
स्टेप 5: अब अपने नाम पर क्लिक करके My Profile पर क्लिक करें।
स्टेप 6: change Avatar पर क्लिक करके आप अपना प्रोफाइल फोटो सेट कर सकते हैं।
स्टेप 7: अब अपने Blog को Norton Safe Web में सबमिट करने के लिए Site Management पर क्लिक करके Add Site पर क्लिक करे।
स्टेप 8: अब एक पॉप अप ओपन होगा site URL के आगे यदि आपका ब्लॉग https के साथ ओपन होता है तो यहां आपको https सेलेक्ट करना होगा फिर www. के साथ में अपने ब्लॉग को ऐड करें, ऐड करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 9: अब आपको अपने ब्लॉग को वेरीफाई करना होगा, वेरीफाई करने के लिए verify your site पर क्लिक करें।
स्टेप 10: अब आप अपने ब्लॉग को दो प्रकार से वेरीफाई कर सकते हैं HTML file अपलोड करके और meta tag को head के नीचे पेस्ट करके इसमें फर्स्ट नंबर वाला तरीका सबसे आसान है meta tag पर क्लिक करें।
स्टेप 11: अब meta tag को <head> के नीचे पेस्ट करें फिर theme को सेव कर दे।
स्टेप 12: अब आपको Norton Safe Web में verify now बटन पर क्लिक करना है फिर एक पॉपअप ओपन होगा ok बटन पर क्लिक करें अब आपका ब्लॉग Norton Web में सफलतापूर्वक में ऐड हो गया है।
यदि आपको नहीं मालूम हेड के नीचे ब्लॉगर और वर्डप्रेस में मेटा टैग कैसे ऐड करते हैं तो हम आपको दोनों का तरीका बता रहे हैं।
Blogger Blog Ko Norton Safe Web Me Verify Kaise Kare
यदि आपका ब्लॉग ब्लॉगर पर बना हुआ है तो आपको Theme पर क्लिक करना है फिर edit HTML पर क्लिक करना है और <head> के नीचे meta tag file को पेस्ट करके सेव कर देना।
कुछ दिनों पहले ही ब्लॉगर अपडेट हो गया है यदि आपने ब्लॉगर को अपडेट किया है तो आपको theme पर क्लिक करना पड़ेगा फिर ⋮ तीन डॉट पर क्लिक करना पड़ेगा उसके बाद edit HTML करना है और meta tag file को <head> के निचे पेस्ट करके थीम को सेव कर देना।
WordPress Blog Ko Norton Safe Web Me Verify Kaise Kare
यदि आपका ब्लॉग वर्डप्रेस पर बना हुआ है तो आपको appearance पर क्लिक करना है फिर theme editor पर क्लिक करें, फिर आपको header.php पर क्लिक करना है और <head> के नीचे meta tag file को पेस्ट करके update file पर क्लिक कर देना है।
फिर Norton Safe Web में verify now बटन पर क्लिक करना है फिर एक पॉपअप ओपन होगा ok बटन पर क्लिक करें अब आपका ब्लॉग Norton Web में सफलतापूर्वक में submit हो गया है।
इस प्रकार से आप ब्लॉगर ब्लॉग को और वर्डप्रेस ब्लॉग को Norton Safe Web में submit/verify कर सकते हैं मुझे उम्मीद है Blog Ko Norton Safe Web Me submit/verify Karne Ki full information आपको जरूर पसंद आई होगी, यदि हां तो शेयर बटन दबाकर इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
bahut unique information share kari hai apne sir
lekin sir yeh safe way hai kya or website add karene to hack to nahi hogi na
हैक नहीं होगा यह भी Google और Bing की तरह Search Engine है