यदि आपके मन में शंका बनी हुई है वोटर लिस्ट में अपना नाम है या नहीं तो इस पोस्ट को पढ़ते रहिए इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें, यदि आपने Voter ID Card बनवाया है और वह आपको नहीं मिला है या फिर आपका वोटर आईडी कार्ड खो गया है तो ऐसा नहीं है आप वोट नहीं दे सकते, आप बिना वोटर आईडी कार्ड के भी वोट डाल सकते हैं।
लेकिन आपका नाम वोटर लिस्ट में होना चाहिए आपको अपना नाम वोटर लिस्ट {Voter List} में चेक करना होगा, अब आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं आपका नाम वोटर लिस्ट {Voter List} में है या नहीं।
यदि आपका नाम Voter List में है तो ऑनलाइन मतदाता सूचना पर्ची का प्रिंट निकालकर किसी अन्य फोटो पहचान पत्र {Id proof} के साथ आप वोट देने जा सकते हैं और अपना वोट दे सकते हैं।
मतदाता पर्ची आप Online download कर सकते या फिर बीएलओ से भी प्राप्त कर सकते हो, आईडी के तौर पर आप कोई भी मान्य प्रूफ जैसे- driving license या Aadhar Card लेकर जा सकते हैं।
हम एक लोकतांत्रिक देश के स्वतंत्र नागरिक है हमें वोट जरूर डालना चाहिए, लोकतांत्रिक प्रणाली के तहत जितने अधिकार नागरिकों को मिलते हैं, उनमें सबसे बड़ा अधिकार है वोट देने का अधिकार।
इस अधिकार से हम सरकार बना सकते हैं सरकार गिरा सकते हैं और सरकार बन भी सकते हैं, बहुत से लोग वोट देने का आलस करते हैं, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो घर के पास होते हुए भी वोट नहीं डालते हैं।
हम आपसे यही कहेंगे आप वोट जरूर डालें और एक स्वच्छ भारत बनाने में अपना योगदान जरूर दें तो आइए चेक करते हैं वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं।
वोटर लिस्ट में अपना नाम है या नहीं पता करे
स्टेप 1. वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आपको electoralsearch.in पर जाना है।
स्टेप 2. वेबसाइट पर जाने के बाद आप 2 प्रकार से वोटर लिस्ट में अपना नाम पता कर सकते हैं, पहला तरीका आप अपना नाम डालकर जन्मतिथि डालकर, राज्य/State सेलेक्ट करके, जिला सेलेक्ट करके, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सेलेक्ट करके वोटर आईडी में अपना नाम देख सकते हैं दूसरा तरीका पहचान पत्र की कुछ डिटेल डालकर सर्च कर सकते हैं।
यदि आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो हम आपको पहला तरीका बता रहे हैं जिसके द्वारा आप बिना वोटर आईडी कार्ड के अपना नाम चेक कर सकते हैं।
सबसे पहले ऊपर की तरफ विवरण द्वारा खोज/Search by Details को सेलेक्ट करें, फिर इसमें निम्न जानकारी भरें।
- नाम/Name में अपना नाम डाले,
- पिता / पति का नाम Father’s/Husband’s Name में अपने पिता या पति का नाम डालें,
- उम्र/Age, जन्म तिथि/DoB इसमें किसी भी एक को सेलेक्ट करके उसकी जानकारी दें,
- लिंग/Gender का चुनाव करें, पुरुष है या महिला,
- राज्य/State में अपना राज्य सेलेक्ट करे,
- जिला District में अपना जिला सेलेक्ट करे,
- विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सेलेक्ट करे।
स्टेप 3. सब जानकारी सही से भरने के बाद नीचे खोजें/ Search बटन पर क्लिक करें अब आपको पता चल जाएगा आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं।
View Details पर क्लिक करेंगे तो आपकी सारी डिटेल आपके सामने आ जाएगी मतदाता सूचना प्रिंट पर क्लिक करके आप पीडीएफ फॉर्मेट में इसका प्रिंट डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें
- Masked Aadhaar क्या है और इसे कैसे Download करे पूरी जानकारी
- Pata Lgaye Aap Ka Aadhaar Card Kaun, Kahan, Kitna Use Kar Raha Hai
- Aadhaar Card Download Kaise Kare {Aadhaar Card Download Karna}
- Mobile Number Aadhar Card Se Link Ya Verify Hai Ya Nahi Kaise Pata Kare
दोस्तों इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से पता कर सकते हैं वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं यह काम आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर दोनों से कर सकते हैं, मुझे उम्मीद है अब आपको पता चल गया होगा वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे या चेक करें।
Sir apka ye article mere kaam aaya. Mera Voter id kard me naam ab aa gya hai. thank you
nice information Thanks