2024 में Song Download कैसे करे 15 सरल तरीके {MP3, Gane, Music, Video}

आज का हमारा टॉपिक है Song Download कैसे करे 15 सरल तरीके, {MP3, Gane, Music, Video} आज यह पोस्ट Song प्रेमियों के लिए खास होने वाला है जो Song Download करने के लिए सर्च करते हैं, वीडियो डाउनलोड कैसे करें, MP3 Song Download Kaise Kare, Gane Download कैसे करे, डाउनलोड करने का तरीका जानना चाहते हैं।

क्या आपको भी सॉन्ग डाउनलोड करना हैं, तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर पहुंच गए है, क्योंकि इस पोस्ट में हम Song Download करने के सबसे सरल तरीके बताएंगे।

Song Download Kaise Kare?

Song Download कैसे करे 15 सरल तरीके {MP3, Gane, Music, Video}

how to download song : इस पोस्ट में बताए गए तरीके से आप YouTube से MP3 & Video Download कर सकते हो, Google से MP3 song download कर सकते हो, यानि किसी भी song को आप 1 मिनट में ही Download कर सकते हो, आप किसी भी song का नाम सर्च करके उसको डाउनलोड कर सकते है।

Vidmate App से Song Download कैसे करें?

Gane Songs Download Karne Wala App की बात करें तो सबसे पहले Vidmate का नाम आता है, इस एप के द्वारा आप अपनी मनपसंद का कोई भी MP3 Song, Video Song, Movie Free Download कर सकते है।

  • सबसे पहले ऐप को डाउनलोड करें Click Here
  • डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें।
Vidmate App से Song Download कैसे करें?
  • इंस्टॉल करने के बाद ऐप को ओपन करें।
  • अब जिस भी गाने को डाउनलोड करना चाहते हो, उसको सर्च करें।
  • फिर आपको डाउनलोड बटन का ऑप्शन दिखाई देगा डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
  • डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आप उस गाने को MP4, 720p HD 1000p HD, MP3 बहुत से फॉरमैट में डाउनलोड कर सकते है।

Youtube से Song download कैसे करें?

YouTube ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जहां पर आप किसी भी प्रकार का ऑडियो वीडियो मूवी ऑनलाइन फ्री में देख सकते हैं, लेकिन यूट्यूब अपनी वीडियो को डाउनलोड करने की परमिशन नहीं देता है, यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करने के लिए हमें थर्ड पार्टी एप्लीकेशन या फिर थर्ड पार्टी वेबसाइट का सहारा लेना पड़ता है।

दोस्तों हम आपको Youtube Se MP3 Song, Video Song, Movie Download Karne Ke 4 Tarike बता रहे हैं, तीनों ही तरीके बहुत ही सरल है आप इनमें से किसी भी एक को फॉलो करके अपने मनपसंद का कोई भी MP3 वीडियो डाउनलोड कर सकते है।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने ब्राउज़र में youtube.com को ओपन करें।

स्टेप 2: यहां पर अपने मनपसंद के किसी भी वीडियो को सर्च करें।

स्टेप 3: अब इस वीडियो के लिंक को कॉपी करें, आप वीडियो को प्ले करके SHARE बटन पर क्लिक करके और फिर copy बटन पर क्लिक करके किसी भी वीडियो का लिंक कॉपी कर सकते हैं ।

स्टेप 3 : अपने मनपसंद की वीडियो का लिंक कॉपी करने के बाद YouTube video downloader पेज पर जाए।

Youtube से Song download कैसे करें?

स्टेप 5 : उसके बाद बॉक्स में उस लिंक को पेस्ट करके Download बटन पर क्लिक करना है।

YouTube video downloader

स्टेप 6 : उसके बाद आपके मनपसंद वीडियो के कई फॉर्मेट दिखाई देंगे, जैसा स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है, जिसमें फॉर्मेट में डाउनलोड करना चाहतेहैं, 3GP, WEBM, MP4 या MP4 HD उस पर क्लिक करें, उसके बाद 10 सेकंड इंतजार करने के बाद ऑटोमेटिक वीडियो डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगा ।

इस विधि के द्वारा आप Hindi love song, Hindi new song, Hindi old song, Shaadi song, bhakti song, Navratra song, Punjabi song, Gujarati song, Rajasthani song, Bhojpuri song, Marathi song, filmi song, Rajasthani new DJ song, Rajasthani old song, Rajasthani Ghoomar song, Rajasthani DJ mixing, song new Marwadi DJ song, new Rajasthani DJ song, Punjabi song वीडियो मूवी डाउनलोड कर सकते है।

ss लगाकर यूट्यूब से song कैसे डाउनलोड करें मोबाइल में?

स्टेप 1 – सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउजर में youtube.com को ओपन कर लीजिए, आप यहां से डायरेक्ट विजिट कर सकते हैं।

स्टेप 2 – अब अपनी मनपसंद का कोई भी गाना सर्च कर लीजिए, गाने को सर्च करने के बाद गाने को प्ले कर लीजिए।
जब गाना प्ले हो जाए उसके बाद गानों को Pause कर दीजिए।

स्टेप 3 – अब ऊपर की तरफ वीडियो की लिंक है आपको यूट्यूब से पहले https://www. को हटा देना है और फिर यूट्यूब के आगे ss लगाकर सर्च करना है।

मान लीजिए यूट्यूब वीडियो की लिंक https://www.youtube.com/watch?v=GgY-evYL3wY&t=3s इस प्रकार है।

तो आपको ssyoutube.com/watch?v=GgY-evYL3wY&t=3s इस प्रकार से YouTube से पहले ss लगाना है और फिर सर्च करना है जैसी ही सर्च करेंगे आप https://en.savefrom.net की वेबसाइट पर रेडायरेक्ट हो जाएंगे

स्टेप 4 – अब डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आप उस वीडियो को MP4 720, MP4 360, webcam 360 में डाउनलोड कर सकते है।

अगर आप MP3 डाउनलोड करना चाहते हो तो बाजू में HD MP3 का बटन पर क्लिक करके आप mp3 के gane download कर सकते है।

VD लगाकर यूट्यूब से डाउनलोड कैसे करें?

दोस्तों जिस प्रकार से पहले तरीके में हमने आपको YouTube से पहले SS लगाना बताया था उसी प्रकार इस तरीके में आपको YouTube से पहले VD लगाकर सर्च करना है जेसे vdyoutube.com/watch?v=GgY-evYL3wY&t=3s उसके बाद आप https://www.vdyoutube.com वेबसाइट पर रेडायरेक्ट हो जाएंग

उसके बाद वीडियो को डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें, जैसे आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करेंगे, उस वीडियो के बहुत सारे फॉर्मेट आ जाएंगे जेसे  MP3 audio, MP3 MP4 480p, MP4 360

Other Format पर क्लिक करने पर आपके सामने उस वीडियो के और भी बहुत सारे फॉर्मेट आ जाते हैं आप उस वीडियो को अपने मनपसंद के किसी भी फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हो, डाउनलोड बटन पर क्लिक करते ही SONG डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगा।

दोस्तों अधिक जानकारी के लिए YouTube Se Song Download Kaise Kare {MP3 Gane Music Audio Video Movie} इस पोस्ट को जरूर पढ़ें, इस पोस्ट में हमने यूट्यूब से गाना डाउनलोड कैसे करते हैं, इसके 3 तरीके बताए हैं, और वीडियो के द्वारा भी बताया है, यूट्यूब से किसी भी सॉन्ग को फ्री में डाउनलोड कैसे करें।

Song Download Apps – Best Hindi Song Download Apps List

vidmate app के अलावा भी Online Song Download करने वाला Apps है, जिसको आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड करके अपने मोबाइल में अपने मनपसंद का Song download कर सकते हैं, गाना डाउनलोड करने की बेस्ट ऐप का लिस्ट हम आपको नीचे दे रहे हैं।

  1. Gaana Music
  2. Audiomack
  3. SONGily
  4. YouTube Music
  5. Hungama Music
  6. Wynk Music
  7. JioSaavn

इसके अलावा भी सॉन्ग डाउनलोड करने की बहुत सी ऐप है, लेकिन हमने आपको बेस्ट ऐप के बारे में बताया है, ऊपर दी गई ऐप में से आप किसी को भी अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं, इन ऐप को डाउनलोड करना बिल्कुल फ्री है।

Song Download करने की Website – Hindi Song Download

सॉन्ग डाउनलोड करने के लिए हम आपको बेस्ट वेबसाइट के बारे में बताने रहे, वैसे तो इंटरनेट पर सॉन्ग डाउनलोड करने की बहुत सी वेबसाइट है लेकिन उन सभी से सॉन्ग डाउनलोड करना बहुत ही मुश्किल है और उनमें से ज्यादातर वेबसाइट वारिस से भरी हुई होती है, लेकिन हम आपको जो वेबसाइट बता रहे हैं उनसे आप बहुत ही आसानी से MP3 सॉन्ग, वीडियो सॉन्ग डाउनलोड कर सकते है।

Songsmp3.Desi

यह Song Download Karne Ki Top Best Site है, इस वेबसाइट से आप अपने मनपसंद का सॉन्ग फ्री में डाउनलोड कर सकते हो, चलिए अब हम आपको बताते है songsmp3.desi से mp3 song download kaise karte hai, इसी वेबसाइट के ऊपर हमने वीडियो भी बनाया है, जिसको हमने पोस्ट के लास्ट में ऐड किया है, आप हमारे वीडियो को भी देख सकते हैं। जो सॉन्ग डाउनलोड करने में आपकी हेल्प करेगा, songsmp3.desi से Song डाउनलोड करने के लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करें।

Songsmp3.Desi से गाना डाउनलोड कैसे करें

स्टेप: 1 सबसे पहले songsmp3.desi वेबसाइट पर विजिट करें ।

songsmp3.desi

स्टेप: 2 वेबसाइट पर जाने के बाद इसमें अलग अलग कैटेगरी बनी हुई है, आप किसी भी केटेगरी को ओपन करके song डाउनलोड कर सकते हो, ऊपर की तरफ एक सर्च बॉक्स दिया हुआ है, जिसमें आप मूवी का नाम टाइप करके एल्बम का नाम टाइप करके, आर्टिस्ट का नाम टाइप करके अपने मनपसंद का mp3 gana download कर सकते है।

gana download karna hai

मेरे को Baghban Movie का gana download karna hai इस लिए मैंने सर्च बॉक्स में Baghban टाइप किया है, Baghban सर्च करते ही मेरे सामने बागवान मूवी का एल्बम आ गया है, अब मैं इस एल्बम पर क्लिक करूंगा तो बागवान मूवी के जितने भी Song हैं सब दिखाई देंगे, इसी प्रकार आप जिसभी मूवी का song डाउनलोड करना चाहते हैं उस मूवी का नाम टाइप करके सर्च कीजिए, फिर आपके सामने उस मूवी का एल्बम दिखाई देगा, उस एल्बम पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने उस मूवीज के सभी song show होंगे।

click here & download

स्टेप: 3. अब जीस भी song को डाउनलोड करना है, उस पर क्लिक कीजिए, फिर click here & download बटन पर क्लिक कीजिए।

click here & download पर क्लिक करते ही, आपको song Save करने के लिए बोला जाएगा, जहां भी आप song Save करना चाहते हैं उस लोकेशन को सेलेक्ट कीजिए, उसके बाद आप का song download start हो जाएगा।

hindi song mp3 download free all के लिए बहुत ही बढ़िया वेबसाइट है, इसी प्रकार आप इन सभी वेबसाइट से song डाउनलोड कर सकते हो, MP3 Song, Video Song, Movie Download Karne Ke Liye Best Website है।

jiosaavn.com

jiosaavn MP3 download करने की Best Website है, इस वेबसाइट से आप new song 2019 download mp3. Hindi MP3, English MP3, Tamil MP3, Telugu MP3, Punjabi MP3, Marathi MP3, Gujarati MP3, Bengali MP3, Rajasthani MP3, Haryanvi Mp3 कहने का मतलब सभी प्रकार के MP3 सॉन्ग डाउनलोड कर सकते हैं।

jiosaavn पर सॉन्ग डाउनलोड करने की काफी केटेगरी दी गई है, यह good news, movie, mp3 song download करने की बेस्ट वेबसाइट है, इस साइट पर ऐसा हो ही नहीं सकता आपके मनपसंद का सॉन्ग पर ना मिले ।

jiosaavn की खास बात यह है, इस वेबसाइट से आप किसी भी सॉन्ग को डाउनलोड करने से पहले उसे सुन सकते हो और पसंद आने पर उसको डाउनलोड कर सकते हो, यदि आप अपने मोबाइल में सॉन्ग डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं तो online song भी सुन सकते हैं।

Riskyjatt.com

Riskyjatt भी सॉन्ग डाउनलोड करने की बढ़िया वेबसाइट है, इस वेबसाइट से भी आप कई प्रकार के सॉन्ग डाउनलोड कर सकते हो, सॉन्ग डाउनलोड करने के लिए इसमें अलग-अलग कैटेगरी बनी हुई है जैसे, top 20 songs. single tracks Punjabi music, Hindi music, all music

वीडियो केटेगरी में Punjabi video, Haryanvi video, Hindi video, English video डाउनलोड कर सकते हो, इसके अलावा ringtone, game, wallpaper डाउनलोड कर सकते है।

music.youtube.com

यूट्यूब के बारे में तो आप जानते ही हैं, music.youtube.com यूट्यूब की ही वेबसाइट है यहां पर आपको सभी प्रकार के सॉन्ग डाउनलोड करने के लिए मिल जाएंगे, लेकिन इस वेबसाइट पर सॉन्ग डाउनलोड करना कुछ फ्री है तो कुछ paid भी है।

Youtube Music की खास बात यह है कि किसी भी गाने को डाउनलोड करने से पहले उसको ऑनलाइन देख सकते हैं, सुन सकते हैं और पसंद आने पर उसको डाउनलोड कर सकते हैं।

यहां पर आपको सभी प्रकार के सॉन्ग ऑनलाइन देखने के लिए मिल जाएंगे जैसे, New hindi song mp3, punjabi song mp3. tamil song , bengali song, English songmp3, telugu song , Bhojpuri song, Assamese song mp3, Urdu song, Malayalam song Gujarati song urdu song mp3, Rajasthani MP3, Haryanvi Mp3, इस प्रकार से आप अपने क्षेत्रीय भाषा का सॉन्ग आप बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

हिंदी गाना डाउनलोड कैसे करे

djpunjab.co

djpunjab.co भी हिंदी गाना डाउनलोड करने की बेस्ट वेबसाइट है, इसमें भी सॉन्ग डाउनलोड करने के लिए अलग-अलग कैटेगरी बनी है जैसे, Punjabi single track, Punjabi album, Hindi movie album, Hindi single track,

इसके अलावा Punjabi, Hindi, Shabad Gurbani, ghazals, Bhakti Sangeet, Qawwali, sad song, comedy, Pakistani, Urdu, Tamil और Haryanvi, इनमें से आप अपने मनपसंद की केटेगरी सेलेक्ट करके गाना डाउनलोड कर सकते है।

सॉन्ग डाउनलोड करने के लिए किसी भी कैटेगरी पर क्लिक कीजिए, उस केटेरी में आपको बहुत सारे सॉन्ग दिखाई देंगे, किसी भी सॉन्ग को डाउनलोड करने के लिए उस पर क्लिक कीजिए, क्लिक करने के बाद उस फोन को आप 320KBPS 128 KBPS 48 KBPS में डाउनलोड कर सकते है।

pagalworld.com

pagalworld Mp3 Song, Bollywood, Panjabi MP3 Songs, Ringtones Download करने की top website है, इस वेबसाइट से आप कई प्रकार के सॉन्ग डाउनलोड कर सकते हो, सॉन्ग डाउनलोड करने के लिए इसमें अलग-अलग कैटेगरी बनी हुई है

जेसे, all MP3 song, Bollywood MP3 song, Punjabi MP3 song, Hindi pop Mp3 song, DJ remix MP3 song, bhakti good Mp3 song, Desh Bhakti song, Desh of artist MP3 song, Yo-Yo Yo Haney Singh MP3 song, जिसमें आप अपने मनपसंद का सॉन्ग डाउनलोड कर सकते है।

इसके अलावा और भी इसमें बहुत सी कैटेगरी है, Ajit Singh MP3 Song, Atif Aslam MP3 Song, All Video, Bollywood Video 2018, Punjabi Video 2018,Hindi Pop Video, All Ringtone, Bollywood Ringtone, कहने का मतलब इस वेबसाइट पर आपको सभी प्रकार के सॉन्ग डाउनलोड करने के लिए मिल जाएंगे, सॉन्ग डाउनलोड करने के अलावा आप इस वेबसाइट से रिंगटोन भी डाउनलोड कर सकते हैं।

pagalworld पागलवर्ल्ड से सॉन्ग डाउनलोड करना बहुत ही आसान है, जिस category का सॉन्ग आप डाउनलोड करना चाहते हैं उस केटेगरी पर क्लिक कीजिए उसमें आपको बहुत सारे सॉन्ग दिखाई देंगे,

फिर जिस भी सॉन्ग को डाउनलोड करना है उस पर क्लिक कीजिए, फिर आपके सामने MP3 डाउनलोड करने का ऑप्शन आ जाएगा प्ले बटन पर क्लिक करके आप उस सॉन्ग को सुन सकते हैं और तीन डॉट पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने डाउनलोड करने का ऑप्शन आ जाएगा, डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आप उस गाने को डाउनलोड कर सकते हैं

mp3download.center

mp3download MP3 डाउनलोड करने के लिए बहुत ही बढ़िया वेबसाइट है, इस वेबसाइट की मदद से आप कोई भी अपने मनपसंद का MP3 सॉन्ग डाउनलोड कर सकते हो, यानि download free music, online mp3, यह वेबसाइट यूट्यूब वीडियो को MP3 में कन्वर्ट करके डाउनलोड करने का ऑप्शन देती है।


यूट्यूब विश्व का सबसे बड़ा वीडियो सर्च इंजन है, यूट्यूब पर सभी प्रकार के वीडियो मौजूद है उन सभी वीडियो को आप MP3 में कन्वर्ट करके डाउनलोड कर सकते हो।

saregama.com

saregama.com New & Old MP3 Song Online, MP3 Song Download करने की टॉप वेबसाइट है, इस वेबसाइट पर आपको old hindi songs collection, mp3 download hindi love songs, albums mp3 download करने के मिल जाते है।

यदि आप ओल्ड सॉन्ग सुनना पसंद करते हैं तो यहां पर काफी मात्रा में old song collection उपलब्ध है, इसी प्रकार यदि आप न्यू सॉन्ग पर सुनना पसंद करते हैं तो new song collection भी काफी मात्रा में उपलब्ध

saregama website से अपने मनपसंद का सॉन्ग सर्च करना बहुत ही सरल है, आप A, B के हिसाब से अपने Favorite song को सर्च कर सकते हैं, लेकिन इससे सॉन्ग डाउनलोड करना फ्री नहीं है, किसी भी सॉन्ग को डाउनलोड करने से पहले आपको अकाउंट बनाना होगा।

यदी आप Premium mp3 song download की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है, All types song latest, New hindi mp3, new movie song mp3, All singer song available है।

Mp3juices.cc

Mp3juices, free MP3 download करने के लिए Mp3juices भी एक best song website है, इस वेबसाइट की मदद से भी आप A to Z MP3 song download कर सकते हो, यह साइट भी यूट्यूब वीडियो को MP3 में कन्वर्ट करके डाउनलोड करने का ऑप्शन देता है, यूट्यूब विश्व का सबसे बड़ा वीडियो सर्जन इंजन है, इस वेबसाइट की मदद से आप किसी भी यूट्यूब वीडियो, मूवी को MP3 में कन्वर्ट करके डाउनलोड कर सकते है।

hindi mp3 songs free download a-z की बात करें तो Mp3juices वेबसाइट का नाम सबसे पहले आता है, आप अपने मनपसंद का कोई भी MP3 Song download कर सकते हैं, जेसे आपको chill bro song download करना है उसको सर्च करके डाउनलोड कर सकते है।

Webmusic.Cc

Webmusic.Cc भी गाना डाउनलोड करने की एक बेहतरीन साईट है, इस वेबसाइट से आप सभी प्रकार के गाने डाउनलोड कर सकते हो, यानी हिंदी गाने, पंजाबी गाने, यदि आप न्यू सॉन्ग ओल्ड सॉन्ग डाउनलोड करना चाहते हो तो यह साइट आपके लिए बेस्ट है, इस वेबसाइट से आप बिना किसी परेशानी के अपने मनपसंद का MP3 सॉन्ग डाउनलोड कर सकते है।

Gaana.Com

इसके नाम से ही पता चलता है यह गाना डाउनलोड करने की वेबसाइट है, यह गाना डाउनलोड करने की पॉपुलर वेबसाइट है, इस वेबसाइट से आप सभी प्रकार के सॉन्ग डाउनलोड कर सकते है जैसे, हिंदी सॉन्ग, पंजाबी सॉन्ग, तेलुगु सॉन्ग, तमिल सॉन्ग, भोजपुरी सॉन्ग, बंगाली सॉन्ग, कनाडा सॉन्ग, मराठी सॉन्ग गुजराती सॉन्ग, हरियाणवी सॉन्ग ,उर्दू सॉन्ग, और राजस्थानी सॉन्ग।

सॉन्ग डाउनलोड करने की यह बेस्ट वेबसाइट है, इस वेबसाइट से आपको किसी भी कॉपीराइट की समस्या नहीं होगी, यदि आपको song download करना है तो इसी वेबसाइट से करें।

Dj punjab.fm

यदि आप पंजाबी सॉन्ग सुनना पसंद करते हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है, इस वेबसाइट पर ज्यादातर पंजाबी सॉन्ग डाउनलोड करने के लिए दिए गए है, पंजाबी सॉन्ग के अलावा इस वेबसाइट से आप हिंदी MP3 सॉन्ग, न्यू हिंदी सॉन्ग, लेटेस्ट हिंदी सॉन्ग और पंजाबी वीडियो डाउनलोड कर सकते है।

इस वेबसाइट से सॉन्ग को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है क्योंकि डाउनलोड करने के लिए इसमें अलग-अलग कैटेगरी बनी है जैसे

  • Top Artists
  • Top 20 [Weekly]
  • Latest Top Punjabi Song [Monthly]
  • DjPunjab Search
  • Music Zone
  • Punjabi Music
  • Single Tracks
  • Singer Collection [All Artist]
  • Punjabi Video
  • All Indian Music

ऊपर दी गई केटेगरी को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं इस वेबसाइट पर सॉन्ग डाउनलोड करने का कलेक्शन काफी मात्रा में दिया गया है, आप अपने मनपसंद की किसी भी कैटेगरी को चुन कर अपने मनपसंद का सॉन्ग डाउनलोड कर सकते हैं।

songspk3.in

जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है, यह एक Indian MP3 Downloading website है, इस वेबसाइट से आपको सभी हिंदी सॉन्ग डाउनलोड करने के लिए मिल जाते हैं, जैसे Hindi new song, Evergreen Song, Bollywood song, Sad Song और Hindi hit Song, इसके अलावा आप इस वेबसाइट से भोजपुरी गाने डाउनलोड कर सकते हैं।

इन वेबसाइट पर विजिट करके आप अपने मनपसंद का song डाउनलोड कर सकते हो, MP3 Gana Download करने के अलावा आप इन वेबसाइट से video song, mobile ringtone, mobile application भी डाउनलोड कर सकते है।

अगर इनमें से कोई भी साइट ओपन नहीं हो रही है तो आप इसका नाम गूगल में टाइप करके सर्च करेंगे तो ओपन हो जाएगी, अब आपको पता चल गया होगा की, song website से song download kaise hota hai.

Download Top Hindi Album MP3 Songs

hungama.com

hungama.com, Top Hindi Songs Mp3 Download करने के लिए बहुत पुरानी और पॉपुलर वेबसाइट है, इस वेबसाइट से सभी प्रकार के New Movie, Old Movie के Song MP3 डाउनलोड कर सकते हैं, MP3 वीडियो डाउनलोड करने के अलावा इस वेबसाइट से Movies भी डाउनलोड कर सकते हैं।

hungama वेबसाइट का एंड्राइड ऐप, एप्पल मोबाइल के लिए ऐप भी उपलब्ध है, उसको भी आप अपने मोबाइल में डाउनलोड करके अपने मनपसंद के गाने डाउनलोड कर सकते हैं और गाने ऑनलाइन भी सुन सकते हैं।

यदी आपके मोबाइल में स्टोरेज स्पेस बहुत कम है और आप गाने डाउनलोड नहीं करना चाहते तो किसी भी गाने को ऑनलाइन सुन सकते हैं, ऑनलाइन वीडियो देख सकते हैं, ऑनलाइन मूवीज देख सकते हैं, कहने का मतलब सॉन्ग डाउनलोड करने के लिए और ऑनलाइन देखने के लिए यह एक बेहतरीन वेबसाइट है।

Mr-jatt.in

Mr-jatt.in सॉन्ग डाउनलोड करने की एक बेहतरीन वेबसाइट है, इस वेबसाइट से आप सभी प्रकार के सॉन्ग डाउनलोड कर सकते हैं, जैसे new hindi song mp3, latest free son, Punjabi Songs, Punjabi Videos, Bollywood Videos, Dharmik Songs और Haryanvi song.

Youtube से mp3 song कैसे download करे?

यूट्यूब विश्व का सबसे बड़ा वीडियो सर्च इंजन यदि आप यूट्यूब चलाते हैं तो आपको मालूम ही है, यूट्यूब पर इंटरटेनमेंट के सभी प्रकार की वीडियो मिल जाते हैं उनमें से कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जिसका ऑडियो हम डाउनलोड करना चाहते हैं

लेकिन यूट्यूब पर कोई भी डाउनलोड बटन नहीं है, इसलिए हम वीडियो का mp3 डाउनलोड नहीं कर सकते, लेकिन हम आपको youtube to mp3 converter के बारे में बता रहे है जिसकी मदद से किसी भी वीडियो का नाम सर्च करके उसे MP3 में डाउनलोड कर सकते हैं।

  • यूट्यूब से MP3 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले youtube to mp3 converter वेबसाइट पर विजिट करें।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद सर्च बॉक्स में अपने मनपसंद किसी भी सॉन्ग का नाम टाइप करें और उसे सर्च करें।
  • सर्च करने के बाद वह वीडियो आपके सामने आ जाएगा आप उस वीडियो को ऑनलाइन देख भी सकते हैं और डाउनलोड बटन पर क्लिक करके mp3 download कर सकते हैं।

जियो फोन में यूट्यूब से MP3 डाउनलोड कैसे करें

वीडियो डाउनलोड कैसे करें: दोस्तों ऊपर हमने जो भी वेबसाइट बताई है, उसको आप अपने जियो मोबाइल में ओपन करके बहुत ही आसानी से अपने मनपसंद का कोई भी MP3 गाना, वीडियो, मूवी डाउनलोड कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ेंJio Mobile Phone में Song & Video Download कैसे करे

कोई भी सॉन्ग डाउनलोड कैसे करें वीडियो

MP3 सॉन्ग वीडियो सॉन्ग डाउनलोड करने कि हमने आपको कई वेबसाइट और ऐप के बारे में बताया है, यदि आपको नहीं मालूम गाना डाउनलोड कैसे करते हैं तो नीचे दिए गए वीडियो में देखें, जिसमें मैंने इंटरनेट से गाने डाउनलोड करने का तरीका बताएं है ।https://www.youtube.com/embed/0aGto6KslEs?list=PLc6T0lo36L_6P7-Gnbgocalv31CK5sNKi

गाना डाउनलोड करने के कौन से तरीके हैं

मुख्य तौर पर गाना डाउनलोड करने के 2 तरीके होते हैं, ऑनलाइन वेबसाइट के द्वारा, और गाना डाउनलोडिंग एप के द्वारा, ऊपर हमने सभी पॉपुलर गाना डाउनलोडिंग वेबसाइट और ऐप के बारे में बताया है, जिसके द्वारा आप कोई भी नया या पुराना गाना आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं ।

हमारे द्वारा बताए गए तरीके से आप बहुत ही आसानी से अपने मनपसंद का कोई भी गाना डाउनलोड कर सकते हो जैसे, DJ patas songs free download, dhanush songs, Song, MP3 Song MP4, HD Video Song,  Dance Video Song, Old Song, New Latest Song, Hindi Gana Download कर सकते है।

आज के बाद आप कभी भी Gana Download करने की कमी महसूस नहीं करेंगे, क्युकी इस पोस्ट में हमने song search karne ki website भी ऐड की है, जिसके द्वारा आप किसी भी सॉन्ग को सर्च करके डाउनलोड कर सकते है।

आप अपने computer में song download कर सकते हैं, Android mobile में song download कर सकते हैं, और अगर आपके पास जिओ फोन है तो jio phone mein song download कर सकते हैं, किसी भी सॉन्ग को आप चुटकियों में डाउनलोड कर पाएंगे।

जब भी हम MP3, song ,video, movie download करने की सोचते हैं तो डाउनलोड करने के नाम से तो हमें बहुत सी वेबसाइट मिल जाएगी, लेकिन जब हम song downloading website पर विजिट करते हैं तो उनमें से बहुत सी वेबसाइट ऐसी होती है जो virus से भरी होती है।

गाना सॉन्ग डाउनलोड करने के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न

मैं नए गाने कैसे डाउनलोड करूं?

साउंडक्लाउड लोकप्रिय संगीत साइटों में से एक है जो आपको असीमित संगीत स्ट्रीम करने और मुफ्त में गाने डाउनलोड करने देता है।

मैं हिंदी गाने कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?

ऊपर बताई गई है एप्स और वेबसाइट से आप ऑनलाइन हिंदी गाने डाउनलोड कर सकते हैं।

मैं अपने फोन में संगीत कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?

मोबाइल फोन में संगीत डाउनलोड करने के हमने कई तरीके बताए हैं आप अपने मोबाइल में एप्लीकेशन डाउनलोड करके या फिर ऑनलाइन वेबसाइट के द्वारा संगीत डाउनलोड कर सकते हैं।

मैं मोबाइल में mp3 गाने कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?

मोबाइल में MP3 डाउनलोड करने के लिए MP3 डाउनलोडिंग वेबसाइट पर जाएं, या फिर आप यूट्यूब वीडियो को MP3 में कन्वर्ट करके भी ऐसा कर सकते हैं।

मैं हिंदी गाने मुफ्त में कहां से डाउनलोड कर सकता हूं?

हिंदी गाने डाउनलोड करने के लिए काफी सारी वेबसाइट उपलब्ध है जैसे JioSaavn, Gaana, SongMP3,desi, Hungama, BeeMP3, Djmazak, Webmusic, और live इसके बारे में हमने आपको बताया है।

मैं एक YouTube गीत कैसे डाउनलोड करूं?

अधिकारिक तौर पर यूट्यूब गीत डाउनलोड करने की अनुमति नहीं देता है, लेकिन ऊपर हमने तरीका बताया है आप थर्ड पार्टी एप्लीकेशन और वेबसाइट के द्वारा यूट्यूब के गीत डाउनलोड कर सकते हैं ।

मैं इंटरनेट से गाने कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?

हां इंटरनेट से आप गाने डाउनलोड कर सकते हैं, गाने ही नहीं आप इंटरनेट से MP3, वीडियो, गेम, एप्लीकेशन, सॉफ्टवेयर और भी बहुत कुछ डाउनलोड कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए आप इसे पढ़ सकते हैं । इंटरनेट से डाउनलोड कैसे करें सबसे अच्छा तरीका

मैं अपने Android पर मुफ्त में संगीत कैसे डाउनलोड करूं?

एंड्राइड मोबाइल में मुफ्त में संगीत डाउनलोड करना बहुत ही आसान है, आप ऊपर दी गई संगीत डाउनलोडिंग वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं या फिर अपने मोबाइल में गाना डाउनलोड करने की एप इंस्टॉल करके ऐसा कर सकते हैं ।

मैं अपने Android पर MP3 कैसे डाउनलोड करूं?

इंटरनेट से एंड्रॉयड मोबाइल में MP3 डाउनलोड करने के लिए ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें, इसके अलावा कंप्यूटर से डाउनलोड करने के लिए USB केबल का उपयोग करके अपने Android को अपने Windows PC से कनेक्ट करें। यदि आपको कनेक्शन विकल्पों का चयन दिया जाता है, तो स्थानांतरण फ़ाइलें (MTP) चुनें। अपने कंप्यूटर से संगीत फ़ाइलों का चयन करें। Android फ़ाइल स्थानांतरण में फ़ाइलों को अपने Android डिवाइस पर संगीत फ़ोल्डर में खींचें।

मैं Google से संगीत कैसे डाउनलोड करूं?

वेब ब्राउज़र में Google Play Music खोलें और यदि आवश्यक हो तो लॉग इन करें।
“Music Library” पर क्लिक करें।
स्क्रीन के शीर्ष पर, “Albums” या “Songs” पर क्लिक करें।
जिस एल्बम या गाने को आप डाउनलोड करना चाहते हैं, उसके लिए थ्री-डॉट मेनू पर क्लिक करें और फिर “Download” (यदि आप कोई गाना डाउनलोड कर रहे हैं) या “Download Album पर क्लिक करें

गाना डाउनलोड करने के लिए कौन सी साइट सबसे अच्छी है?

गाना डाउनलोड करने के लिए ऊपर बताई गई वेबसाइट के अलावा DatPiff. Free Music Archive. The Internet Archive. Jamendo Music. Last.fm, Musopen. ReverbNation, और SoundCloud बढ़िया वेबसाइट है ।

मैं अपने लैपटॉप में हिंदी mp3 कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?

अपने लैपटॉप में गाना डाउनलोड करने के लिए ऊपर बताइए कि किसी भी वेबसाइट पर विजिट करें, अपने मनपसंद के गाने को सर्च करें और फिर डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आप ऐसा कर सकते हैं ।

मैं अपने कंप्यूटर पर YouTube गीत कैसे डाउनलोड करूं?

ऊपर दी गई वेबसाइट के अलावा MP3FY एक वेबसाइट है जो आपको उस YouTube वीडियो के URL को कॉपी और पेस्ट करने देती है जिसे आप कनवर्ट करना चाहते हैं। बस लिंक Add और कन्वर्ट बटन पर क्लिक करें। वीडियो के नाम की पुष्टि करने के लिए कन्फर्म पर क्लिक करें और फिर डाउनलोड MP3 पर क्लिक करें। MP3 फ़ाइल को अपने कंप्यूटर में सेव करें, जहाँ आप इसे अपने पसंदीदा संगीत प्लेयर में चला सकते हैं।

Android के लिए सबसे अच्छा MP3 डाउनलोडर कौन सा है

Vidmate.app एंड्राइड मोबाइल के लिए सबसे अच्छा MP3 डाउनलोडर है, जो कि बिल्कुल फ्री है और इसके द्वारा आप यूट्यूब वीडियो, डाउनलोड कर सकते हैं और यूट्यूब वीडियो को MP3 में कन्वर्ट करके भी डाउनलोड कर सकते हैं ।
इसके अलावा SONGR, Free Music and Video Downloader, DVDFab YouTube to MP3, Jamendo, SoundClick, NewPipe, GTunes Music Downloader Audiomack बेस्ट MP3 डाउनलोडर है ।

मैं Google Chrome से निःशुल्क संगीत कैसे डाउनलोड करूं?

अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Chrome ऐप्लिकेशन खोलें.
उस वेबपेज पर जाएं जहां आप एक फाइल डाउनलोड करना चाहते हैं।
जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं उसे टच और होल्ड करें, फिर डाउनलोड लिंक या इमेज डाउनलोड करें पर टैप करें। कुछ वीडियो और ऑडियो फ़ाइलों पर, डाउनलोड करें टैप करें।

आप YouTube लाइब्रेरी से सभी गाने कैसे डाउनलोड करते हैं?

YouTube Music वेबसाइट पर जाएं या YouTube Music मोबाइल ऐप खोलें।
वह एल्बम चुनें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
तीन डॉट्स आइकन पर टैप करें।
“Download” पर टैप करें।

मैं अपने सैमसंग पर मुफ्त संगीत कैसे डाउनलोड करूं?

अपने सैमसंग फोन में मुफ्त में गाने डाउनलोड करने के लिए आप ऊपर बताए गए किसी भी तरीके को अजमा सकते हैं, अपने मोबाइल में संगीत डाउनलोडिंग ऐप डाउनलोड करके या फिर ऑनलाइन वेबसाइट फिर विजिट करके अपने मनपसंद का गाना डाउनलोड कर सकते हैं ।

Android के लिए सबसे अच्छा YouTube डाउनलोडर कौन सा है?

आजकल इंटरनेट पर काफी सारे एंड्राइड डाउनलोडर उपलब्ध है आप YouTube Go, Videoder, Snaptube, NewPipe, arkTube, Dentex YouTube Downloader, InsTube, और VidMate App का उपयोग कर सकते हैं ।

क्या VidMate मुफ़्त है?

VidMate बिल्कुल मुफ्त है इसका उपयोग करके आप बहुत ही तेजी से MP3 और वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं ।

क्या VidMate डाउनलोड करने के लिए अच्छा है?

VidMate एक बहुत ही उपयोगी ऐप है और यह आपको कुछ ही सेकंड में इंटरनेट से वीडियो डाउनलोड करने की अनुमति देकर आपका समय बचाता है। फिर आप फ्री होने पर उन वीडियो को देख सकते हैं। VidMate वर्तमान में Android के लिए उपलब्ध सर्वोत्तम वीडियो डाउनलोडर है ।

मैं VidMate से कैसे डाउनलोड करूं?

आप या तो उस वीडियो को खोज सकते हैं जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं या वीडियो के लिंक को पेस्ट कर सकते हैं। अब वीडियो के शीर्षक पर टैप करें और डाउनलोड शुरू करने के लिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें । उस वीडियो की गुणवत्ता चुनें जिसे आप डाउनलोड कर रहे हैं। वीडियो अब डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।

क्या Vidmate चीनी ऐप है?

VidMate को UC वेब डेवलपर्स द्वारा विकसित किया गया है, जो चीनी तकनीकी दिग्गज, अलीबाबा का हिस्सा हैं । ऐप अब Google Play Store पर उपलब्ध नहीं है, लेकिन यह अभी भी वेब पर अन्य मोबाइल ऐप स्रोतों में लोकप्रिय है।

वीडियो डाउनलोड करने के लिए कौन सा ऐप सबसे अच्छा है?

TubeMate Android उपयोगकर्ताओं के लिए काफी वीडियो डाउनलोडर ऐप है, यकीनन यह सबसे अच्छा है या मैं कहूंगा कि Android उपकरणों के लिए सबसे अच्छा वीडियो डाउनलोडर ऐप में से एक है। TubeMate एप्लिकेशन के साथ, आप आसानी से ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और अन्य वीडियो होस्टिंग साइटों से वीडियो सहेज सकते हैं।

Conclusion

इस पोस्ट में आपने सीखा गाना डाउनलोड कैसे करते है, जिसमें हमने आपको Song Download करने के सरल तरीके बताएं, किसी भी एक को यूज करके आप hindi song download कर सकते है।

यदि कभी भी आपको New Song Download Karna Ha तो उसको आप बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे और कभी भी इंटरनेट पर सर्च नहीं करेंगे MP3 Song Download Kaise Kare

गाना सुनना सभी को पसंद है लेकिन सभी की पसंद अलग अलग होती है जैसे कोई फिल्मी गाना पसंद करता है तो कोई भक्ति गाना पसंद करता है भजन सुनना पसंद करता है।

उसी प्रकार गाने को डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट पर सर्च करने का तरीका भी सभी का अलग-अलग होता है, जैसे कोई सर्च करता है सॉन्ग डाउनलोड कैसे करें, गाना डाउनलोड कैसे करें, gana download करने की वेबसाइट, gana download करने का सॉफ्टवेयर, gana download करने का ऐप।

भोजपुरी mp3 सॉन्ग डाउनलोड कर सकते हो, Movie Download Karna Hai तो वह भी आप डाउनलोड कर सकते हो, कहने का मतलब आप अपने मनपसन्द का MP3 gane, video song, movie download कर सकते हो।

अगर कभी भी आपको सोंग डाउनलोड करना है तो आप इनमें से किसी भी तरीके को अपनाकर सोंग डाउनलोड कर सकते हो, Song Download Kaise Kare गाना डाउनलोड करने के सबसे सरल तरीके पोस्ट के बारे में कोई भी सवाल आपके मन में हो, तो कमेंट के द्वारा हमें बता सकते है।

Previous articleFzMovies 2024 : Bollywood & Hollywood High-Quality HD Movies Download online
Next articleWindows 10 Free Activate Kaise Kare Without Product Key
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

6 COMMENTS

  1. Thank you so much for everything, l always thought CDs were the best sound quality and still do. I did my music project with Discmakers and was very satisfied looking forward to working with you on all my projects.

  2. Thankyou so much information dene ke liye.
    Very nice.
    Mast information
    Bohut mast article likha hai aapne.
    Aap aise hi articles likhte rhoo.

  3. Sir ji dhanyavaad me kab se iske baare me jaankaari khoj raha thaa aapke is lekh se me kaafi kuch jaan paaya hu

  4. सॉन्ग डाउनलोड कैसे करें इसके बारे में अपने विस्तार से पोस्ट लिखी है धन्यवाद

Comments are closed.