यदि आप फेसबुक चलाते हैं तो फ्रेंड लिस्ट के बारे में जरूर जानते होंगे लेकिन क्या आपको मालूम है आप अपने फ्रेंड का Custom Friend List बना सकते हो यानी आपके जो भी फ्रेंड है उसको आप अलग-अलग लिस्ट मैं ऐड कर सकते हो, यदि आपको नहीं मालूम तो इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कस्टम फ्रेंड लिस्ट क्या है कस्टम फ्रेंड लिस्ट कैसे बनाएं और उसको कैसे यूज़ करें।
फेसबुक पर हमारे ऐसे भी फ्रेंड होते हैं जिसको हम फ्रेंड लिस्ट में ऐड तो कर लेते हैं लेकिन कभी भी ना तो है हमारी पोस्ट को लाइक और कमेंट करते हैं और ना ही हम उसकी पोस्ट पर कभी कमेंट और लाइक करते यहां तक कि फ्रेंड बनाकर हम भूल जाते हैं यह कौन है तो आप अपने बेस्ट फ्रेंड का अलग-अलग लिस्ट बना सकते हैं।
Facebook Custom Friend List क्या है
फेसबुक पर हमारे बहुत से फ्रेंड होते हैं जैसे स्टूडेंट फ्रेंड, रिश्तेदार फ्रेंड, फैमिली फ्रेंड, गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड उन सभी का एक ही लिस्ट होता है लेकिन हम अपने सभी फ्रेंड का अलग-अलग लिस्ट बना सकते है ।
गर्लफ्रेंड का अलग बना सकते है, बॉयफ्रेंड का अलग बना सकते हो और स्टूडेंट फ्रेंड का अलग बना सकते है और यदि आप ब्लॉगर है तो अपने ब्लॉगर फ्रेंड का अलग बना सकते हो, इसे Facebook Custom Friend List कहते है।
मुझे उम्मीद है अब आप यह तो समझ गए हैं फेसबुक कस्टम फ्रेंड लिस्ट किसे कहते हैं अब आपके मन में से यह सवाल आ रहा होगा होगा कस्टम फ्रेंड लिस्ट बनाने से क्या होगा, चलिए अब आपको यह भी बताते हैं कस्टम फ्रेंड लिस्ट बनाने से क्या होगा, कस्टम फ्रेंड लिस्ट का क्या मतलब है।
आप ये भी पढ़े:
- Facebook Account Koi Aur To Use Nahi Kar Raha Hai Kaise Dekhe
- Banned WhatsApp Number को Unbanned Kaise Kare {Banned Solution}
- Facebook Account Ka ID Password Kaise Hack Kare, Facebook ID Hacking Tricks In Hindi
- 600+ Latest Facebook Stylish Names List (Girls & Boys) Cool FB names
Facebook Custom Friend List क्यों बनाये
फेसबुक कस्टम फ्रेंड लिस्ट बनाने के बाद जब भी आप फेसबुक पर कोई भी पोस्ट करेंगे तो पोस्ट करते वक्त आप सेलेक्ट कर सकते हैं आप कौन से फ्रेंड लिस्ट को यह पोस्ट दिखाना चाहते हैं यदि आप कोई स्टूडेंट से संबंधित पोस्ट कर रहे हैं तो उसमें स्टूडेंट लिस्ट को सेलेक्ट करके पोस्ट करेंगे तो वह पोस्ट केवल स्टूडेंट फ्रेंड को ही दिखाई देगी।
इसी प्रकार का किसी त्यौहार पर अपने फैमिली को शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो उसके लिए यदि आपने फैमिली या रिश्तेदार का फ्रेंड लिस्ट बना है तो उसको सेलेक्ट करके पोस्ट करेंगे तो है केवल आपके रिश्तेदार और फैमिली हुई दिखाई देगी।
इस प्रकार से जो पोस्ट जिन फ्रेंड के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है उसको अपनी पोस्ट दिखाकर आप पोस्ट पर अधिक लाइक कमेंट शेयर पा सकते हैं Facebook Custom Friend List Feature बहुत ही कमाल का है आप इसको जरूर यूज़ करें चलिए अब आपको बताते हैं Facebook Custom Friend List Create कैसे करें।
Facebook Custom Friend List Create कैसे करे
Facebook custom friend list Kaise banaye, इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1: सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करें लॉग इन करने के बाद फेसबुक के होम पेज पर क्लिक करे।
स्टेप 2: अब friend list ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब कस्टम फ्रेंड लिस्ट बनाने के लिए Create List पर क्लिक करें ।
स्टेप 4: अब एक पॉपअप विंडो ओपन होगी List name में अपने लिस्ट का नाम टाइप करें जिस नाम से आप लिस्ट बनाना चाहते हैं member ऑक्शन में अपने फ्रेंड का नाम टाइप करके सर्च करें, जिन जिन को आप इस लिस्ट में ऐड करना चाहते हैं।
स्टेप 5: सभी फ्रेंड को ऐड करने के बाद Create बटन पर क्लिक करें अब आपका फ्रेंड लिस्ट बन गया है इसी प्रकार से आप अपने सभी फ्रेंड की अलग-अलग लिस्ट बना सकते हो।
Facebook Custom Friend List यूज़ कैसे करे
फेसबुक कस्टम फ्रेंड लिस्ट बनाने के बाद अब बात आती है कस्टम फ्रेंड लिस्ट को यूज कैसे करें, यूज़ करने के लिए जब भी आप फेसबुक पर कोई भी पोस्ट करें तो सबसे पहले friend list पर क्लिक करें, friend list पर क्लिक करने के बाद आप अपने फ्रेंड लिस्ट को सेलेक्ट करें जिस को पोस्ट दिखाना चाहते है उस लिस्ट पर क्लिक करें।
उसके बाद आपके सामने पोस्ट करने का ऑप्शन आ जाएगा, जो भी फोटो वीडियो या फिर लिंक पोस्ट करना चाहते हैं ऐड करके पोस्ट बटन पर क्लिक करें अब आपकी यह पोस्ट उन्हीं फ्रेंड को दिखाई देगी जिस लिस्ट को आपने सेलेक्ट किया है।
Facebook Custom Friend List को Edit और Delete कैसे करें
यदि कभी आप अपने फेसबुक कस्टम फ्रेंड लिस्ट को डिलीट करना चाहते हैं या उस लिस्ट में कोई भी फ्रेंड ऐड करना चाहते हैं या किसी फ्रेंड को डिलीट करना चाहते हैं तो वैसे ही आपको friend list पर क्लिक करना है उसके बाद जिस लिस्ट को एडिट करना है उस पर क्लिक करना है अब ऊपर की तरफ manage friend list पर क्लिक करके आप उस लिस्ट को Rename कर सकते हैं Edit कर सकते हैं और Delete कर सकते हैं।
इस पोस्ट में हमने Facebook custom friend list ki complete information बताई है मुझे उम्मीद है अब आप समझ गए होंगे Facebook custom friend list kya hai और फेसबुक कस्टम फ्रेंड लिस्ट क्यों बनाई इसका क्या यूज़ है।
हमने आपको यह भी बताया फेसबुक कस्टम फ्रेंड लिस्ट कैसे यूज़ करें उम्मीद करते हैं फेसबुक कस्टम फ्रेंड लिस्ट पोस्ट आपके लिए काफी मददगार साबित होगी Facebook Custom Friend List क्या है कैसे बनाये और इसका क्या यूज़ है पोस्ट पसंद आए तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।