Password Checkup extension Kya Hai Ise Kaise Use Kare, यदि आप सोच रहे हैं आपका जीमेल यूजर नाम पासवर्ड या फिर किसी भी वेबसाइट का अकाउंट हैक तो नहीं हो गया तो यह पोस्ट आप ही के लिए है गूगल हमेशा से ही यूजर की Security को लेकर बहुत ही गंभीर है, अभी कुछ दिनों पहले ही गूगल ने Chrome browser के लिए Security extension लांच किया है जिसका नाम है, Password Checkup.
Password Checkup extension Kya Hai
Password Checkup यह एक Google Chrome extension है इस extension को Google Chrome browser में इंस्टॉल और एक्टिवेट करने के बाद यदि आप किसी भी वेबसाइट पर विजिट करते हैं और उस पर आपका अकाउंट बनाया हुआ है तो यह आपको बताता है आपका account username password हैक हुआ है या नहीं हुआ है यदि आपका अकाउंट हैक हुआ है, अकाउंट के साथ कुछ छेड़ छाड़ हुई है तो यह आपको अपना पासवर्ड चेंज करने के लिए अलर्ट करता है।
यह एक Security extension tools है और यूजर को अपना पासवर्ड सुरक्षित रखने में मदद करता है, यदि भविष्य में यूजर का पासवर्ड हैक हो सकता है तो उसकी जानकारी भी देता है और यूजर को अपना पासवर्ड चेंज करने के लिए अलर्ट करता है।
बताया जा रहा है गूगल ने password checkup tool को अपने 4 मिलियन user का username और password, compromise होने के बाद लॉन्च किया है, यदि आप जानना चाहते हैं कहीं आपका नाम भी इन 4 मिलियन यूजर में तो नहीं है तो आप Google’s password checkup tool को जरूर यूज़ करें इस टूल से आपको पता चल जाएगा आपका अकाउंट हैक हुआ है या नहीं हुआ है।
- Kaise Pata Kare Whatsapp Hack Hai Ya Nahi Or Whatsapp Hack Kaise Hataye
- Whatsapp Hack Hone Se Kaise Bachaye Top 20 Best Tarike
Google के Password Checkup Tool का कैसे यूज़ करे
How to use Google Password Checkup Tool in Hindi गूगल के इस Tool को यूज करने के लिए आपको गूगल क्रोम ब्राउजर में इस extension को इंस्टॉल करके एक्टिवेट करना पड़ेगा इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन करें।
स्टेप 2. ओपन करने के बाद अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें यदि आप पहले से ही लॉगइन है तो बहुत ही अच्छी बात है।
स्टेप 3. अब Chrome Web store पर जाए और Password checkup extension को इंस्टॉल करें आप इसको यहां से डायरेक्ट इंस्टॉल कर सकते हैं Go To Password checkup extension
स्टेप 4. यदि आप गूगल क्रोम ब्राउजर यूज़ करते हैं तो मुझे बताने की जरूरत नहीं है गूगल क्रोम ब्राउजर में एक्सटेंशन कैसे इनस्टॉल किया जाता है लेकिन फिर भी अगर आप न्यू है तो हम आपको बता ही देते हैं add to Chrome पर क्लिक करें फिर एक पॉप अप ओपन होगा add extension पर क्लिक करें।
स्टेप 5. एक्सटेंशन इंस्टॉल होने के बाद गूगल क्रोम ब्राउजर में ऊपर की तरफ ग्रीन कलर में इसका आइकन दिखाई देगा अब बात आती है Google Password Checkup Tool Ko Use Kaise Kare तो जब भी आप किसी भी वेबसाइट पर विजिट करेंगे अगर आपका पासवर्ड compromise हुआ है तो इस extension का कलर लाल हो जाएगा।
लाल होने के साथ-साथ एक ड्रॉपडाउन भी ओपन होगा जिस पर क्लिक करके आप अपना पासवर्ड चेंज कर सकते हैं यदि आपका पासवर्ड सुरक्षित है तो इसका कलर ग्रीन ही रहेगा, इस प्रकार से आप इस टूल की मदद से पता लगा सकते हो आपका यूजरनेम पासवर्ड हैक हुआ है या नहीं हुआ है।
आप ये भी पढ़े
- Call Waiting Kya Hai और इसका क्या यूज़ है
- Twitter Card Kya Hai Ise Blog Me Kaise Set Kare
- Cuelinks Kya Hai Aur Cuelinks Se Paise Kaise Kamaye?
- Safe Mode Kya Hai on/off Kaise Kare?
मुझे उम्मीद है Google’s password checkup tool आपके लिए बहुत ही मददगार साबित होगा इसलिए आप इस टूल को जरूर यूज़ करें Google के Password Checkup Tool का कैसे यूज़ करे पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना बिल्कुल ना भूलें।