Blog Sitemap Ko Yandex Webmaster Me Submit Kaise Kare

इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे Blog Sitemap Ko Yandex Webmaster Me Submit Kaise Kare, इससे पहले हमने आपको बताया था Yandex Webmaster Tool में ब्लॉग को Submit या Add कैसे करे, यदि आपने अभी तक अपने ब्लॉग को Yandex Webmaster में Submit नहीं किया है तो इस पोस्ट को पढ़कर पहले अपने Blog को Yandex Webmaster में सबमिट करें।

Yandex Webmaster Tools में सबमिट करने के लिए आपके पास Yandex Account होना जरूरी है Yandex Mail Account Kaise Banaye Ya open Kare आप इसे पढ़ें।

Sitemap Kya Hai

Blog Sitemap Ko Yandex Webmaster Me Submit Kaise Kare

जितना जरूरी ब्लॉग को वेबमास्टर टूल में सबमिट करना है उतना ही जरूरी ब्लॉग का साइटमैप सबमिट करना है, वेबमास्टर टूल में ब्लॉग को सबमिट कर के वेबमास्टर को हम यह बता देते हैं कि हमारा भी एक ब्लॉग है, उसके बाद Blog Sitemap Submit करके वेबमास्टर को हम अपने ब्लॉग का डाटा सौंप देते हैं जिसको क्रॉल करके सर्च इंजन हमारे ब्लॉग पोस्ट को सर्च रिजल्ट में दिखाता है।

साइटमैप में हमारे ब्लॉग का संपूर्ण विवरण होता है जिसमें सभी पोस्ट और पेज के लिंक होते हैं, जब कोई भी सर्च इंजन में कुछ सर्च करता है तो सर्च इंजन वेबमास्टर टूल की मदद से हमारे ब्लॉग के साइटमैप को क्रोल करके सर्च रिजल्ट में दिखाता है।

इसलिए वेबमास्टर टूल में Blog Sitemap को सबमिट करना बहुत ही जरूरी है चलिए अब हम आपको बताते हैं Blog Sitemap को Yandex Webmaster में Submit या Add कैसे करे।

Blog Sitemap को Yandex Webmaster में Submit या Add कैसे करे

साइटमैप सबमिट करने से पहले आपको अपने ब्लॉग का sitemap create करना होगा यदि आपने Sitemap नहीं बनाया है तो Blog Ke Liye Google Sitemap केसे बनाये? इस पोस्ट को पढ़कर पहले अपने ब्लॉग का sitemap बना ले।

स्टेप 1: सबसे पहले Yandex Webmaster Tools पर जाएं।

स्टेप 2: अब My site पर क्लिक करें उसके बाद अपने ब्लॉग के URL पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अपने ब्लॉग के URL पर क्लिक करने के बाद आपको Indexing ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर आपको Sitemap files के ऑप्शन पर क्लिक करना है सहायता के लिए स्क्रीनशॉट्स देखें।

स्टेप 4: अब बॉक्स के अंदर अपने ब्लॉग का Sitemap ऐड करें फिर Add पर क्लिक करें, जेसे https://aaiyesikhe.com/sitemap.xml आपको अपने ब्लॉग के url के आगे sitemap.xml ऐड करना है फिर Add बटन पर क्लिक करना है।

बस आपको इतना ही करना है अब आपने blog का sitemap Yandex Webmaster में ऐड कर दिया है, यदि आपको इस पोस्ट से हेल्प मिलती है तो कृपया 1 मिनट का टाइम निकाल कर इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Previous articleGoogle Chrome Bookmarks Ko Firefox Me Import Kaise Kare 2024
Next articleChrome Browser Download Kaise Kare
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।