Blog Ko Delete-Undelet Kaise Kare, इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे ब्लॉगस्पॉट पर blog को डिलीट कैसे करें अगर आपने बिना सोचे समझे ब्लॉग बना लिया है या फिर आपने बहुत सारे ब्लॉग बना लिए हैं जिसमें से आप किसी भी ब्लॉग को डिलीट करना चाहते हैं या फिर आप ब्लॉगिंग बंद करना चाहते हैं इसलिए आप ब्लॉग को डिलीट करना चाहते हैं।
लेकिन आपको नहीं मालूम ब्लॉग को डिलीट कैसे किया जाता है तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट तक पढ़ते रहिए इस पोस्ट में हम बताएँगे ब्लॉग को डिलीट कैसे करते हैं, ब्लॉग को undelete कैसे करें यानी डिलीट किए ब्लॉग को रिकवर कैसे करें और ब्लॉग को परमानेंट डिलीट कैसे करते हैं।
Blog Ko Delete Kaise Kare
स्टेप 1: सबसे पहले अपने ब्लॉग के Dashboard में लॉगिन करें।
स्टेप 2: अब Settings पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब स्क्रोल करके निचे आये और Remove your blog पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब एक न्यू पॉपअप विंडो ओपन होगी अगर आप अपने ब्लॉग का डाटा डाउनलोड करना चाहते हैं तो Download blog पर क्लिक करें उसके बाद Blog को डिलीट करने के लिए Delete पर क्लिक करें।
Permanently Ya Undelete Kaise Kare
डिलीट किया गया ब्लॉग को आप 90 दिन तक फिर से Undelete कर सकते हो यानी अपने डिलीट किए ब्लॉग को फिर से Recovery/Restore कर सकते हो ब्लॉग को Undelete करने के लिए।
जेसे ही आप ब्लॉग को डिलीट करते है तो अगले पेज में आपको Permanently और Undelete करने का आप्शन मिल जाता है, यदी आपको Permanently और Undelete का आप्शन नही मिलता है तो Dashboard में Info Option पर क्लिक करे, उसके बाद Permanently पर क्लिक करके ब्लॉग को हमेसा के लिए डिलीट कर सकते हो और यदी आपका मन बदल जाये तो Undelete पर क्लिक करे अपने ब्लॉग को फिर से Restore कर सकते हो।
आप यह भी पढ़ें:
- Blogger Posts Font Size Kaise Change Kare
- Old Blog Post Ka Traffic Badhane Ka Aasan Tarika
- Blogspot Blog Ko Seo Friendly Kaise Banaye
इस पोस्ट में हमने आपको बताया Blog को डिलीट कैसे किया जाता है, डिलीट किये गए ब्लॉग को अनडिलीट कैसे करते हैं यानी फिर से रिकवर कैसे करते हैं और Blog को परमानेंट डिलीट कैसे करते हैं, उम्मीद करता हूं पूरी जानकरी आपको मिल गई होगी पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।
Sir blog ka backup kaise le iske bare me kuchh batayiye
Setting me jaye fir Manage Blog option me Back up content par click kare, fir download par click kare uske bad kaha save karna location select kare