पोस्ट हम आप को बताएंगे, मोबाइल से कंप्यूटर या लैपटॉप में नेट कैसे चलाएं,यदि अभी अभी आपने कंप्यूटर लैपटॉप लिया है और आपको नहीं मालूम मोबाइल का इंटरनेट कंप्यूटर में कैसे यूज करते हैं यानी मोबाइल से कंप्यूटर में इंटरनेट कैसे चलाते हैं तो computer me internet Kaise Chalaye in Hindi पोस्टआप के लिए helpful साबित होने वाली है इसलिए आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट रीड करते रहिए, चलिए शुरू करते हैं कंप्यूटर में इंटरनेट कैसे चलाएं ।
Android मोबाइल से Computer में Internet कैसे चलाते है
Android Apps Kaise Chalaye Computer Me? Ya Computer Me App Kaise Install Kare इसके बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं, पहले हम PC Suite और ब्लूटूथ के द्वारा कंप्यूटर में इंटरनेट चलाते थे, एंड्राइड Mobile के मार्केट में आने के बाद वो technique धीरे धीरे लुप्त होती हो गई है, एंड्राइड मोबाइल एक ऐसा operating system है जिसको हम मिनी कंप्यूटर या लैपटॉप कहे तो कुछ गलत नही होगा. दोस्तों आप इस पोस्ट पूरा पढ़ना तभी आप के समझ में आएगा, कैसे हम अपने एंड्राइड मोबाइल से Pc या लैपटॉप में बहुत ही आसानी से Fast इन्टरनेट चला सकते है, Easycap Kya Hai Or Easycap Ki Help Se Mobile Or Computer Ko Setup Box Se Connect Kaise Kare इसको भी जरूर पढ़ें।
USB Cable के दवारा Computer में Internet कैसे चलाये
सबसे पहले हम USB cable के द्वारा कंप्यूटर में इंटरनेट कैसे चलाते हैं, इसके बारे में सीखेंगे इसके लिए आप निम्न स्टेट को फॉलो करें
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में इन्टरनेट को ON करे।
- अब अपने मोबाइल में USB डाटा केबल लगा के कंप्यूटर या लैपटॉप से कनेक्ट करे।
- फिर मोबाइल की सेटिंग्स में जाये MORE पे हिट करे।
- अब Tethering Portable hotspot पे हिट करे।
- फिर USB Tethering को ON करे.USB Tethering को ऑन करने के बाद कुछ देर प्रोसिंग होगी. आप को अपने कंप्यूटर में निचे की तरफ कोने दिखाई देगा.कुछ ही टाइम कंप्यूटर में इन्टरनेट एक्टिवेट हो जायेगा. अब आप अपना कोई भी ब्राउज़र ओपन करके देख सकते हो।
मोबाइल के W i Fi hotspot से कंप्यूटर में इन्टरनेट कैसे चलाये
मोबाइल के Wi Fi hotspot के द्वारा कंप्यूटर में इन्टरनेट चलाने के लिए आप अपने मोबाइल कुछ सेटिंग करना पड़ेगा.आप मेरे स्टेप को फॉलो करे.यानि में बताता हु वेसे वेस करते जाइये।
- सबसे पहले मोबाइल की Settings क्लिक करें।
- More Settings पे टीप करे।
- Tethering portable hotspot क्लिक करें।
- फिर Wi fi hotspot पे टीप करे।
- फिर Set Up Wi Fi hotspot क्लिक करें।
- अब एक पॉपअप विंडो ओपन होगी इसमें आप को सेटिंग करना है Network name में आप कोई name डालेया अपने मोबाइल का name रहने दे Security में आप WPA2 PSK को सेलेक्ट करे Password में कोई भी पस्वोर्ड डाले अपने हिसाब से और फिर Save पे टीप करके Save करदे
- save करने के बाद Wi Fi hotspot को ON करे. इन्टरनेट डाटा को भी ON करे. अब आप के मोबाइल का सेटिंग होगया है अब लैपटॉप और कंप्यूटर पे चलते है।
लैपटॉप में मोबाइल के WIFI हॉटस्पॉट से इंटरनेट कैसे चलाये
लैपटॉप में Wifi नेट चलाना बहुत आसन है. सबसे पहले लैपटॉप में wifi को on करे, अब wi fi नेटवर्क को सर्च करे, सर्च करने के बाद कनेक्ट पे क्लिक करे, जेसे ही आप कनेक्ट पर क्लिक करेंगे, पासवर्ड डालने का आप्शन आएगा, अपने मोबाइल के wifi का पासवर्ड डाले जो हमने मोबाइल के wi fi hotspot में डाला था,फिर कनेक्ट करदे, अब आप के लैपटॉप में इन्टरनेट कनेक्ट हो गया होगा।
कंप्यूटर में मोबाइल के wi fi hotspot से नेट कैसे चलाये
कंप्यूटर में लैपटॉप की तरह हम wifi इतनी आसानी से use नहीं कर सकते. क्युकी कंप्यूटर में wifi की सुविधा नहीं होती है. कंप्यूटर में wi fi नेट चलने के लिए हमे wi fi adapter अलग से खरीद के लगाना पड़ेगा.जो की मार्किट में 300. 400 रूपये में आराम से मिलता है.wi fi एडाप्टर दो प्रकार के होते है, एक wifi के साथ में ड्राइव का CD साथ आती.और दूसरा WiFi adapter जिसके साथ कोई ड्राइव की CD नहीं आती है, अब आप कंप्यूटर के wifi adapter के बारे में समझ गये है, अब बात आती है कंप्यूटर में मोबाइल के wi fi hotspot से नेट कैसे चलाये. इसके लिए आप मेरे स्टेप को फॉलो करे।
स्टेप 1: सबसे पहले अगर आप के पास CD वाला Wi-Fi adaptor है तो अपने डीवीडी रायटर में CD डालके Wi-Fi adaptor के ड्राइव इनस्टॉल करे, फिर Wi-Fi adaptor को कंप्यूटर के USB port में लगाये. और अगर बिना CD वाला Wi-Fi adaptor है तो आप को कोई भी ड्राइव इनस्टॉल करने की जरूरत नहीं है, कंप्यूटर में लगाने से अपनी आप इनस्टॉल हो जायेंगे, यदि आप Windows 10 यूज कर रहे हैं तो इसमें आपको ड्राइवर इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
स्टेप 2: अपने कंप्यूटर के USB पोर्ट में Wi-Fi adaptor लगाने के बाद आप को अपने कंप्यूटर में निचे की तरफ राईट में Wi-Fi का आइकॉन दिखाई देगा, उसपे क्लिक करे, फिर कनेक्ट पे क्लिक करे।
स्टेप 3: Connect पे क्लिक करने के बाद,आप को पासवर्ड के लिए पूछा जायेगा. अपने मोबाइल के Wi-Fi hotspott के पासवर्ड डाले जो हमने मोबाइल के Wi-Fi ki setting में डाले थे फिर कनेक्ट करे, अब आप कंप्यूटर में इन्टरनेट कनेक्ट हो गया है।
इस पोस्ट में मैंने आपको एंड्राइड मोबाइल से कंप्यूटर में इंटरनेट कैसे चलाएं 2 सरल तरीके बताएं मोबाइल के Wi-Fi hotspot से कंप्यूटर लैपटॉप में इंटरनेट कैसे चलाएं और USB cable के द्वारा कंप्यूटर लैपटॉप में इंटरनेट कैसे चलाते हैं उम्मीद करता हूं आपको ये जानकारी जरूर पसंद आई होगी, अब आप समझ गए होंगे, कंप्यूटर लैपटॉप में एंड्रॉयड मोबाइल से इंटरनेट कैसे चलाएं, मोबाइल को कंप्यूटर से कैसे कनेक्ट करें, मोबाइल से कंप्यूटर में नेट कैसे चलाएं, कंप्यूटर में नेट कैसे चलाएं, मोबाइल से कंप्यूटर कनेक्ट कैसे करे, पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।
आप ये भी पढ़े