दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप को बतायेंगे, लैपटॉप में फाइल हाइड और अनहाइड कैसे करें | Computer Me File Hide Show Kaise Kare वो भी बिना किसी सॉफ्टवेर की मदद से, अपने कंप्यूटर में बहुत सी ऐसी फाइल होती है जिसको हम दुसरे को दिखाना नहीं चाहते है.उस फाइल या फोल्डर को हम Hide कर सकते है, और हमको जब जरुरत पड़े तब हम उसे Show कर सकते है। अगर आप भी अपने कंप्यूटर में किसी भी फाइल या Folder को Hide करना चाहते हो तो इस पोस्ट को लास्ट तक रीड करे।
यह भी पढ़े: लैपटॉप में प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करें | PC लैपटॉप में Play Store डाउनलोड कैसे करें
Computer Me File Aur Folder Ko Hide Kyu Kare
Computer में कुछ फाइल ऐसी होती है जिसको हम किसी दुसरे को दिखाना नही चाहते, इस प्रकार के File या फोल्डर को हम छुपा सकते है, File या Folder को Hide करके हम अपनी प्राइवेसी को छुपा सकते, Computer में File को छुपाने से कोई भी आप के पर्सनल डाटा को देख नहीं पायेगा, उसको सिर्फ आप देख सकते हो, क्युकी ये सिर्फ आप को मालूम है, हमने कोनसी फाइल छुपाया है।
Computer में File/Folder को छुपाने के लिये आप को किसी भी software की जरुरत नहीं है तो चलिए सिख लेते है कंप्यूटर में फाइल या फोल्डर कैसे hide /show करते है।
कंप्यूटर में फाइल और फोल्डर को hide show करना बहुत ही सरल है, सबसे पहले हम सीखेंगे Computer में फाइल या फोल्डर को hide कैसे करते है इसके लिये आप मेरे स्टेप को follow करे।
Computer Me File Hide Kaise Kare
स्टेप 1 – सबसे पहले जिस भी फाइल या फोल्डर को Hide करना है उसपे राईट क्लिक करे।
स्टेप 2 – अब Properties पर क्लिक करे।
स्टेप 3 – अब Hidden को चैक मार्क करे, Apply पर क्लिक करके OK पर क्लिक करे।
कई बार फाइल पूरी तरह से hide नहीं होती, इसके लिये आप Control Panel पर क्लिक करे Appearance And Personalization पर क्लिक करे, Folder Options पर क्लिक करे, अब Dont Show Hidden File/Folde Or Drive को टिक मार्क करके Apply फिर Ok पर क्लिक करे.आप को फाइल फाइल hide हो जाएगी।
आप ये भी पढ़े: कंप्यूटर में Google Font Download और इनस्टॉल करे
PC Main File Ko Unhide Kaise Kare
स्टेप 1: सबसे पहले this PC में जाए
स्टेप 2: उसमें उसके बाद में ऊपर की तरफ View क्लिक करें
स्टेप 3: अब hidden item को चेक मार्क करें
स्टेप 4: अब जिस भी फोल्डर में अपने फाइल को हाईड किया है वह सभी फोल्डर आपको दिखाई देगा, आपको उस फोल्डर पर क्लिक करना है
स्टेप 5: उस फोल्डर को ओपन करने के बाद, आपको वह फाइल दिखाई देगी जिसको आपने हाईड किया है, लेकिन वह पूरी तरह से दिखाई नहीं देगी, इसलिए उसको पूरी तरह से unhide करने के लिए फाइल पर राइट क्लिक करके Property पर क्लिक करें, उसके बाद में hidden बॉक्स को चेक करके apply फिर OK पर क्लिक करें आपकी फाइल दिखने लग जाएगी।
आप ये भी पढ़े: Windows 7/8/10 का ISO फाइल Free में डाउनलोड करे
Computer में फाइल या Folder को Show कैसे करे
कंप्यूटर में hide की गई फाइल या फोल्डर को show करने के लिये या देखने के लिये यह दूसरा तरीका है, आप निम्न स्टेप को follow करे।
स्टेप 1 – Control Panel पर क्लिक करे।
स्टेप 2 – Appearance And Personalization क्लिक करे।
स्टेप 3 – Folder Options पर क्लिक करे।
स्टेप 4 – अब Show Hidden File,Folder And Drive को टिक मार्क करके Apply पर क्लिक करे फिर Ok पर क्लिक करे, फाइल Show हो जाएगी।
स्टेप 5 – Show Hidden File, Folder And Drive पर क्लिक करने के बाद भी फाइल पूरी तरह से show नहीं होती है.इसके लिये फाइल पर राईट क्लिक करे Properties पर क्लिक करे और फिर Hidden को Unchack करके Apply फिर Ok पर क्लिक करे, फाइल पूरी तरह से show हो जाएगी, तो दोस्तों इस प्रकार से आप बिना किसी software की मदद से अपने कंप्यूटर में किसी भी फाइल या फोल्डर को Hide/Show कर सकते है।
PC & Laptop Mein File ya Folder Ko Hide or Unhide Kaise Kare Video
अपने कंप्यूटर लैपटॉप में किसी भी फाइल या फोल्डर को हाइड और अनहाइड करने के लिए आप नीचे दिए गए वीडियो को भी देख सकते हैं, इस वीडियो में लैपटॉप कंप्यूटर में फाइल को हाइड और अनहाइड करने का सरल तरीका बताया गया है।
आप ये भी पढ़े: Deep Freeze क्या है कैसे यूज़ करे
तो अब आप जान चुके हैं, लैपटॉप में फाइल हाइड और अनहाइड कैसे करें | Computer Me File Hide Show Kaise Kare, इस प्रकार से कभी भी आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप में किसी भी फाइल या फोल्डर को छुपा सकते हैं और जरूरत पड़ने पर उसको फिर से देख सकते हैं, यदि इस लेख ने आपकी मदद की है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।