आज के समय में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति है। जिसके पास मोबाइल ना हो और मोबाइल है तो उसके अंदर Sim Card होना भी बहुत जरूरी है, क्युकी बिना सिम के मोबाइल कोई काम का नहीं है। सिम की सिक्योरिटी के लिए सिम पिन लॉक लगाना भी बहुत जरूरी है मोबाइल लॉक और अनलॉक के बारे में सभी जानते लेकिन Sim Pin Lock के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।
अगर आप भी Sim Pin Lock के बारे में अनजान है तो हम आपको बताने जा रहे हैं, सिम कार्ड लॉक क्या है? {What is SIM card lock?} डिफ़ॉल्ट पिन क्या है, सिम के लिए {What is the default PIN for SIM?}
Sim Pin Code Kya Hai
Sim Card की सुरक्षा के लिए हमें सिम में लॉक लगा कर रखना पड़ता है, ताकि हमारा सिम कार्ड सुरक्षित रह सके और कोई भी हमारे सिम का गलत इस्तेमाल ना कर सके। जब हमारा फोन गिर जाता है या गुम हो जाता है या चोरी हो जाता है, ऐसी कंडीशन में चोर जब मोबाइल को स्विच ऑफ करके ON करता है तो ऑन करते वक्त सिम पासवर्ड मांगा जाता है, उस पासवर्ड के बिना मोबाइल को ओपन नहीं कर सकता, और सिम को यूज़ में नहीं ले सकता, इस प्रकार से पिन लॉक लगाकर हम अपने सिम कार्ड को सुरक्षित रख सकते हैं।
Sim Lock का ऑप्शन सभी मोबाइल में होता है, लेकिन अलग अलग सिम नेटवर्क के Sim Pin Lock कोड अलग अलग होते हैं, Airtel, Idea, Vodafone, BSNL, Reliance, jio इन सभी के सिम पिन लॉक पासवर्ड चार अंको के होते है, लेकिन सभी के पिन कोड अलग अलग होते हैं।
मोबाइल में सिम पिन लॉक लगाते समय हमें इन पिन कोड की जरूरत पड़ती है, Sim Pin कोड के बिना हम सिम लॉक को एक्टिवेट नहीं कर सकते और Sim Pin Lock लगाने का ऑप्शन मोबाइल की सेटिंग में रहता है।
All Mobile Network Default Sim Pin
यहां पर हम आपको Airtel, Vodafone-Idea {VI}, BSNL, Aircel, Reliance, Reliance, Jio, Tata Docomo इन सभी मोबाइल नेटवर्क के सिम पिन कोड बता रहे हैI जिस भी कंपनी का सिम आप यूज करते हैं, और उसमें सिम पिन लॉक लगाना चाहते हैं तो आप उसी नेटवर्क के पिन कोड का उपयोग करें, 2 से ज्यादा बार गलत पिन कोड डालने से सिम कार्ड ब्लॉक हो जाता है, और PUK Code मागने लगेगा, PUK Code क्या है और PUK Code कैसे पता करें आप इसे पढ़ सकते हैं।
Airtel, Vodafone-Idea {VI}, BSNL, Jio, Tata Docomo Default Sim Pin
Mobile Sim Network | Default SIM PIN |
---|---|
Airtel | 1234 |
Tata Docomo | 1234 |
Idea | 1234 |
BSNL | 0000 |
Aircel | 0000 |
Vodafone | 0000 |
Reliance | 0000 |
JIO | 0000 OR 1234 |
यह भी पढ़ें
- Google Account मे Recovery Email / Phone Number Add कैसे करे
- Google Play Store download Pending Error को कैसे फिक्स करे
- Android Mobile को Factory Reset कैसे करे
अगर आप इन मोबाइल नेटवर्क के अलावा किसी और नेटवर्क की सिम यूज कर रहे है, तो सिम में लॉक लगाने से पहले कस्टमर केयर में कॉल करके Sim Pin कोड का पता कर ले, क्योंकि जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया 2 बार से ज्यादा गलत पिन कोड एंटर करने से सिम ब्लाक हो जाता है, आज की पोस्ट में बस इतना ही, पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।