आज कल हर व्यक्ति के पास कंप्यूटर लैपटॉप मिल जायेगा, कंप्यूटर को पूरी तरह से यूज़ करने के लिए हमे अलग अलग सॉफ्टवेर की जरूरत पडती है, Internet पर आप को बहुत सारी Website मिल जाएगी, जिनसे आप Free Download कर सकते है, लेकिन इनमे सभी Website Safe नहीं है। Unsafe Website से सॉफ्टवेर Download करने से हमारे कंप्यूटर में Virus आ सकते है, इस पोस्ट में हम आपको Computer Software Website Name बता रहे है, जो पूरी तरह से Safe Website है।
2024 में कंप्यूटर सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की 15 फ्री वेबसाइट
इन सभी Website से आप विंदास होकर अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के लिए Software Download कर सकते है। जिस कंप्यूटर में सॉफ्टवेर नहीं वो कंप्यूटर कोई काम का नहीं, इन Website से आप हर प्रकार का सॉफ्टवेर फ्री में Download कर सकते है और ये सभी Computer Software Free Download Websites है, तो चलिए अभी आपको बताते है वो Best Computer Software Websites कोन कोन सी है।
Song Download कैसे करे सरल तरीके {MP3, Gane, Music, Video}
Top 15 Computer Software Website List
softpedia.com
इस Website को मेने 1 नंबर पर रखा है, क्युकी में इस Website से बहुत सॉफ्टवेर download करता हु, इस Website से आप कंप्यूटर सॉफ्टवेर, Driver , और मोबाइल सॉफ्टवेर Download कर सकते है, ये Best Computer Software Websites है।
Filehippo.com
कंप्यूटर सॉफ्टवेर Download करने के लिए ये भी एक पोपुलर Website है, इस Website से आप Latest Software Free में Download कर सकते है।
Softonic.com
ये भी बेस्ट कंप्यूटर सॉफ्टवेर Website है, इस website से आप कंप्यूटर सॉफ्टवेर, एंड्राइड मोबाइल अप्प्स, Iphone अप्प्स Download कर सकते है।
Cnet.com
ये भी Best Computer Software Website List में से एक है, यहा से भी आप Windows, Mac, Android, Ios के Software Free में Download कर सकते है। इस Website पर आप को Paid और Free दोनों प्रकार के सॉफ्टवेर मिलेंगे।
Soft32.com
ये बहुत ही पोपुलर Website है औ Free Computer Software Website है, इस Website से भी आप कंप्यूटर और मोबाइल के सॉफ्टवेर Free में Download कर सकते है।
Brothersoft.co
इस Website से भी आप Computer मोबाइल के लिए Latest Software Free में Download कर सकते है, इस Website पर आप को हर प्रकार के सॉफ्टवेर मिलेंगे
Freewarefiles.com
ये भी एक जानी मानी Best Website है, यहा से भी आप कंप्यूटर Software Free में Download कर सकते है।
Filehorse.com
ये भी Software Download करने के लिए बढ़िया Website है, इस website में Latest Software और Most Popular Software की लिस्ट भी दी गई है, आप अपने मनपसन्द के सॉफ्टवेर Download कर सकते है।
Download3000.com
ये Website मेरे को बहुत पसंद आया, क्युकी इसमें हर सॉफ्टवेर का Review दिया गया है, free Software Download करने के लिए ये बेस्ट Website है।
Microsoft.com
आप कंप्यूटर यूज़ करते है तो Microsoft को जानते है, इस Website से Windows, मोबाइल और Computer के लिए paid और Free दोनों प्रकार के सॉफ्टवेर Download कर सकते है।
Znnet.com
ये भी Software Download करने के लिए अच्छी वेबसाइट है, इस Website पर Software की अलग अलग केटेगरी दी गई है, आप अपने हिसाब से Download कर सकते है।
Tucows.com
सॉफ्टवेर Download करने के लिए Turkeys.com भी एक अच्छा Website है, इस Website से भी आप कंप्यूटर और मोबाइल दोनों के लिए सॉफ्टवेर Download कर सकते है।
Techspot.com
इस website से भी आप free में Computer और एंड्राइड मोबाइल के लिए Software Download कर सकते है, यहाँ आप को Free और Paid दोनों प्रकार के सॉफ्टवेर मिलेंगे।
Tomsguidecom
यह से भी आप कंप्यूटर सॉफ्टवेर के अलावा वालपेपर और Driver भी free में Download कर सकते है, ये भी Computer Software Free Download करने के लिए बेस्ट Websites है।
Getintopc.com
Software Download करने के लिये Getintopc बहुत ही बढ़िया Website है, इस Website से आप Full Version Software Free में Download कर सकते है, Best Free Full Version Software Download Sites है, इस Website पर आपको हर प्रकार के सॉफ्टवेर मिलेंगे, जिसे आप बहुत ही आसानी से download के सकते है।
आप ये भी पढ़े
- Windows 7/8/10/ Ka Iso File Free Me Download Kare
- ISO File Ko Computer Ya Laptop Me Open Kaise Kare Best 3 Trike
- Mp3 Song Me Photo Kaise Lagaye?
- Apne android Mobile Ko Pc Ya Laptop Me Kaise Chalaye
- Android Mobile Ko Hack Kaise Kare
उमीद करता हु, कंप्यूटर के Software Download करने के लिए आपके मनपसन्द की Website आपको मिल गई होगी, आज का मेरा लेख, Computer Software Download डाउनलोड करने के लिए 15 फ्री वेबसाइट लिस्ट, आपको कैसा लगा, अपने विचारो से अवगत जरुर कराये। अगर आपको इस पोस्ट से हेल्प मिलती है तो 1 मिनट का टाइम निकाल कर अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।
Sar bahut achcha hai
install app