Google Chrome Browser Me Offline Game Kaise Khele?

Google Chrome Browser Me Offline Game Kaise Khele? आज की इस पोस्ट में हम गूगल Chrome Browser के हिडेन गेम के बारे में बात करेंगे.जिसे आप अपने  Google Chrome Browser Me Offline खेल सकते हो.गूगल Chrome Browser दुनिया का No 1 ब्राउज़र है, इसमें बहुत सारे Feature है लेकिन बहुत से लोगो को इसके बारे में पता नहीं है जिनमे से एक है Google Chrome Browser का Offline game.

Google Chrome Browser के इस Offline Game को Google Dinosaur Game भी कहते है.वास्तव में एक ये Google Dinosaur Game ही जिसे हम.Chrome ब्राउज़र में ऑफलाइन खेल सकते है.Google Chrome Browser के इस छुपे हुये गेम को हम अपने एंड्राइड मोबाइल और कंप्यूटर में बिना इन्टरनेट के खेल सकते है.Google Chrome Browser में बिना इन्टरनेट Game {Offline Game} खेलना बहुत ही अछा Feature है 

Google Chrome Browser में Offline Geme खेलने का फ़ायदा

  1. Google Chrome Browser Me Offline Game  खेलने  से आप का इन्टरनेट डाटा खर्च नही होगा.
  2. Chrome Browser Me Offline Game खेलने के लिए आप को इसे अपने मोबाइल या कंप्यूटर में डाउनलोड नही करना पड़ेगा, आप इस हिडेन Geme को बिना डाउनलोड किये ही अपने एंड्राइड मोबाइल और कंप्यूटर या लैपटॉप में खेल सकते हो 
  3.  Chrome Browser Me Offline Game खेलने से आप का कंप्यूटर या मोबाइल हैंग नही होगा.क्युकी हम डाउनलोड करके गेम खेलते है  तो उससे हमारा मोबाइल और कंप्यूटर हैंग होने लगता है 
  4. Chrome Browser Me Offline Game खेलने से मोबाइल कंप्यूटर की Ram और मेमोरी की बचत होगी 
  5. जब आप के पास इन्टरनेट की सुविधा ना हो तो आप Chrome Browser Me Offline Game खेल कर अपना टाइम पास कर सकते हो 

आप यह भी पढ़ें

मित्रो चलिए अब आप को बताते है Chrome Browser Me Offline Game कैसे खेला जाता है.इसके लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करे 

Google Chrome Browser Me Offline Game Kaise Khele?

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपना Internet Connection को ऑफ करे 

स्टेप 2: अब अपने कंप्यूटर या एंड्राइड मोबाइल में Google Chrome Browser को ओपन करे 

स्टेप 3: अब आप को Dinosaur Game दिखाई देग

Geme को खेलने के लिए मोबाइल यूजर Game को अपनी अगुली से टच करे गेम स्टार्ट हो जायेगा, Dinosaur  को जम्प या उछल कूद  कराने के लिए अपनी अंगुली से टच करते रहे 

अगर आप कंप्यूटर में खेलना चाहते है तो अपने Key Bord से Space Button को दबाये Google Dinosaur Game स्टार्ट हो जायेगा.अब Dinosaur को उछल कूद कराने के लिए  Space Button दबाये

मित्रो इस प्रकार से आप Google Chrome Browser Me Offline Game खेल सकते हो. Google Chrome ब्राउज़र के इस Game को अलग अलग नाम से भी जाना जाता है जेसे Google Dinosaur Game. No Internet Dinosaur Game. Google hidden Games. Google Browser Game.Without Internet Games. Free Offline Games For Android

Previous articleBlogger Me Custom Domain Name Kaise Add Kare (Godaddy)
Next articleAndroid Mobile Ka Pattern Lock Pin Password Kaise Tode Ya Kaise Khole
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

2 COMMENTS

  1. किस चीज का मोबाइल नंबर चेंज करना चाहते हैं ईमेल आईडी, बैंक का अकाउंट या फिर किसी सोशल अकाउंट का