इस पोस्ट में आप जानेंगे Yubi – YubiKey क्या है इसे कैसे यूज़ करे?: Gmail ID एक ऐसा Email ID है जिसका हम सभी यूज़ करते हैं. जीमेल आईडी सभी ईमेल आईडी में सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाला Email ID है. Gmail ID का उपयोग हम Blog बनाने के लिए यूट्यूब चैनल बनाने के लिए और इंस्टाग्राम. ट्विटर Linkedin Facebook. Tumblr यानि किसी भी वेबसाइट पर Register करने के लिए करते हैं।
परंतु अगर हमारा Gmail अकाउंट ही Hack हो जाए तो सपोज कीजिए हमारे सभी अकाउंट Hack हो सकते हैं. Gmail Google का प्रोडक्ट है वैसे इसको हैक करना इतना आसान नहीं है. लेकिन फिर भी इंटरनेट पर कोई काम मुश्किल भी नहीं है Gmail अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए हम उस पर 2 verification एक्टिवेट कर सकते हैं।
2 verification Enable करने के बाद जब भी हम या कोई भी हमारे Gmail अकाउंट में लॉगिन करेगा तो पहले, पासवर्ड डालना पड़ेगा उसके बाद एक OTP हमारे मोबाइल पर आएगा.उ स कोड को डालने के बाद ही हमारे Google Account में Log In कर पायेगा।
इस प्रकार से भी हम अपने Gmail ID को सुरक्षित रख सकते हैं Hacker को अगर हमारे पासवर्ड का पता चल गया तो पासवर्ड डालने के बाद भी उसे OTP डालना पड़ेगा उस के बाद ही वह अपने अकाउंट में लॉगिन कर पाएगा परंतु कभी कभी हैकर हमारे मोबाइल पर जो OTP आता है उसका भी पता बहुत ही आसानी से लगा लेते हैं, लेकिन YubiKey एक ऐसा Device है जिसके द्वारा हम अपने अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं।
Yubi – YubiKey क्या है? What Is Yubico Key Hindi? )
YubiKey दिखने में USB पेन ड्राइव की तरह ही दिखाई देता है इस छोटे से डिवाइस से हम Google Account, Dropbox, Facebook, Fastmail, GitLab, GitHub, Kraken, Bitcoin Exchange इसके अलावा बहुत से अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं।
अगर आपको भी अपने Google account, Facebook जेसे सोशल अकाउंट हैक होने का हमेशा डर बना रहता है तो YubiKey Device आप के लिए बहुत ही काम का साबित हो सकता है, Hacker हमारे पासवर्ड का पता लगा सकते है।
OTP का भी पता लगा लेते हैं, लेकिन YubiKey यह केवल हमारे पास है, YubiKey को हमारे Google Account से Connect करने के बाद जब भी हम अपने Google अकाउंट में लॉग इन करेंगे तो सबसे पहले हमे Email id डालना पड़ेगा उसके बाद अपना पासवर्ड डालना पड़ेगा उसके बाद हमे अपने Computer या मोबाइल में YubiKey लगाने के लिए बोला जायेगा. तभी हम अपने अकाउंट में Log in कर सकते है।
अब आप समझ गए होंगे YubiKey क्या है और YubiKey कितना काम का डिवाइस है, आप यह भी समझ गए होगे YubiKey के द्वारा हम अपने बहुत से अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं. यानी अगर Hacker को हमारे Google अकाउंट के पासवर्ड और OTP का पता चल गया तो उसके बाद भी उसको हमारे Google अकाउंट में लॉगिन करने के लिए YubiKey की जरूरत पड़ेगा।
YubiKey को कंप्यूटर में लगाने के बाद ही वह हमारे Google अकाउंट में प्रवेश कर सकता है. लेकिन YubiKey केवल हमारे पास है. इस लिए YubiKey के बिना कोई भी हमारे Gmail Account को Hack नहीं कर सकता. YubiKey को आप कंप्यूटर लैपटॉप में यूज़ करने के साथ साथ मोबाइल में भी यूज़ कर सकते है।
Yubico Key किन किन वेबसाइट पर काम करेगा
Yubico Key किन वेबसाइट को सपोर्ट करती है और यह किन किन ब्राउज़र और ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा इसकी जानकारी हम नीचे बता रहे है।
- Compose, Dropbox, Dashlane, Bitbucket, Digidentity/GOV.UK Verify, Facebook सिर्फ Chrome और Opera
- Fastmail, Google Account सिर्फ Chrome में
- GitLab, GitHub सिर्फ Chrome और Opera
- Kraken (Bitcoin Exchange) LastPass, MacOS 10.12 Sierra और इसके बाद के वर्शन
- Micro Focus, Nextcloud, Mailbox.Org, Okta, Salesforce, Sentry, Vanguard, Password Safe,, Thexyz, Pluggable, Authentication, Modules (PAM) Posteo Microsoft Windows Server 2008 R2 और इसके बाद के Servers, और Microsoft Windows 7 और इसके बाद के ऑपरेटिंग सिस्टम. KeePass KeePassXC
चलिए अभी आप को बताते है YubiKey को Gmail से Connect कैसे करे. YubiKey Set करना बहुत ही आसान है जैसे हम अपने Google अकाउंट में 2 verification Enable करते हैं उसी प्रकार से YubiKey को भी हम अपने Google अकाउंट से कनेक्ट कर सकते हैं यह भी एक 2 verification ही है।
Google Account में YubiKey सेट कैसे करें
स्टेप 1: सबसे पहले अपने Google Account में जाये।
स्टेप 2: Security Checkup पर क्लिक करे।
स्टेप 3: अब 2 Setp Verification पर क्लिक करे।
स्टेप 4: अब 2 Setp Verification Settings पर क्लिक करे।
स्टेप 5: अब आप को अपना Account Verify करने के लिये बोला जायेगा. अपना Email Id डाल के Next पर क्लिक करे।
स्टेप 6: अब Google 2 Setp Verification का पेज ओपन हो जायेगा, यहाँ आप Text Message के द्वारा Backup codes के द्वरा Authenticator app के द्वारा और Security Key के द्वारा 2 Setp Verification Enable कर सकते हो।
स्टेप 7: सबसे निचे Add Security Key पर क्लिक करे।
स्टेप 8: अब अपने Computer लैपटॉप या मोबाइल में जो भी आप यूज़ कर रहे हो उसमे YubiKey लगाये।
स्टेप 9: अब YubiKey लगाने के बाद Next पर क्लिक करे।
स्टेप 10: अब आप के Security key को स्कैन करेगा फिर Next पर क्लिक करे।
स्टेप 11: अब YubiKey के बिच में अपनी अंगुली से टिप करे टिप करते ही YubiKey आप के Google अकाउंट से कनेक्ट हो गया है।
Check करने के लिए आप अपने Google Account को Log out करके फिरसे लॉग इन करे आप से Security key लगाने के लिए बोला जायेगा, इस प्रकार से आप YubiKey के द्वारा अपने Gmail Id कोअधिक Secure बना सकते हो ।
Facebook में Yubico Key कैसे लगाएं? (How to setup yubico key?)
Yubico Key के द्वारा आप अपने फेसबुक अकाउंट को अधिक सिक्योर कर सकते हैं फेसबुक में YubiKey लगाने के लिए आपके पास गूगल क्रोम या फिर ओपेरा ब्राउज़र होना चाहिए क्योंकि ये इन दोनों में ही काम करेगा।
स्टेप 1: सबसे पहले फेसबुक अकाउंट में लॉग इन कीजिये।
स्टेप 2: अब Settings पर क्लिक कीजिये।
स्टेप 3: अब facebook Setting में Security And Login के आप्शन पर क्लिक कीजिये।
स्टेप 4: अब Two-Factor Authentication में Use two-factor authentication पर क्लिक कीजिये, उसके बाद आपसे फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड मांगा जाएगा का अपना पासवर्ड डालकर continue बटन पर क्लिक करे।
स्टेप 5: उसके बाद आपको Security Key के सामने Setup पर क्लिक करना है।
स्टेप 6: उसके बाद आपसे USB Port में YubiKey लगाने के लिए बोला जाएगा जैसे ही आप YubiKey लगायेंगे लाइट जलने लगेगा, उस लाइट पर क्लिक करना है लाइट पर क्लिक करने के बाद आपसे एक पासवर्ड पूछा जाएगा इसमें आप कोई भी पासवर्ड डाल सकते हैं, फिर YubiKey सफलतापूर्वक फेसबुक सेटअप हो जाएगा और जब भी आप फेसबुक अकाउंट लॉगिन तो यूबीके लगाना होगा।
NOTE: अगर आपको Security Key ऑप्शन दिखाई नहीं देता है तो पहले आपको Text Message को चुनना होगा, उसके बाद आप इसको चेंज कर सकते हैं और Text Message की जगह Security Key की ऑप्शन को चुन सकते हैं।
यह भी पढ़े:
- Download Twitter Videos – Twitter से Video कैसे Download करे?
- Best 8 English Learning Books – सर्वश्रेष्ठ हिंदी सीखने की बुक
- मोबाइल में Video Wallpaper कैसे लगाए
YubiKey कहा से ख़रीदे
YubiKey को आप निचे की लिंक से खरीद सकते हो।
Yubico – YubiKey 5 NFC – USB-A – Two Factor Authentication Security Key
Buy Now
Yubico Authentication USB Security Key
उमीद करता हु Yubi – YubiKey क्या है इसे कैसे यूज़ करे, इंटरनेट पर हैकिंग के खतरे को देखते हुए आपको इसे जरुर यूज़ करना चाहिए, इससे आप अपने गूगल अकाउंट और सोशल मीडिया अकाउंट को अधिक सिक्योर बना सकते है।