Android Mobile Ko Root Kaise Kare Without Pc 2024

एंड्राइड मोबाइल को Root कैसे करे बिना कंप्यूटर के दोस्तों आज का हमारा टोपिक है, Phone Root करने का आसान तरीका, One Click Root Without Pc 2024 आज की इस पोस्ट में आप को बताऊंगा. कैसे हम बिना कंप्यूटर के अपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन को रूट कर सकते है वो भी एक app के द्वारा।

अगर आप अपने एंड्राइड मोबाइल को अपनी पसंद के अनुसार बनाना चाहते है तो आप को अपने मोबाइल को Root करना पड़ेगा.मोबाइल को Root करके आप किसी भी app को delete कर सकते हो, कहने का मतलब आप अपने अनुसार मोबाइल को कस्टमाइज कर सकते हो।

Android Mobile को Root कैसे करे Without Pc 100% Working

Android Mobile Ko Root Kaise Kare Without Pc

जब हम मोबाइल खरीदते है तो उसमे बहुत सी App ऐसी होती है, जिसको हम कभी भी यूज़ में नही लेते है.और न ही हम उसे Delete कर सकते, परन्तु जब आप अपने मोबाइल Root  कर लेंगे तो किसी Unwanted App को Delete कर सकते हो और अपने मोबाइल का Ram बढ़ा सकते हो.अपने मोबाइल का इंटरनल मेमोरी बढ़ा सकते हो, इसके अलावा आप किसी भी app को अपने मोबाइल में Run करा सकते हो जो App बिना Root के अपने मोबाइल में काम नही करती है।

उस App को आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल में यूज़ कर सकते हो, वेसे मोबाइल को Root करना कोई जरूरी नही है, परन्तु अगर आप अपने मोबाइल में कुछ एक्स्ट्रा करना चाहते है तो मोबाइल को Root करना पड़ेगा जिसके पास कंप्यूटर है वो अपने एंड्राइड मोबाइल को कंप्यूटर से Root कर लेते है. और अगर आप के पास कंप्यूटर नही लेकिन आप मोबाइल को Root करना चाहते हो तो ये पोस्ट सिर्फ आप के लिए है।

एंड्राइड मोबाइल को Root करने के लिए बहुत सी App आप को Play Stor पर मिल जाएगी, लेकिन में आप को एक ऐसे App के बारे में बताऊंगा, जिसकी मदद से आप बिना किसी रिस्क के 100% Root कर सकते हो, जिसका नाम King Root, मोबाइल को Root करने से पहले Root करने के फायदे और नुकसान के बारे में जान लेते है।

आप यह भी पढ़ें: android mobile me background data off kaise kare

मोबाइल को Root करने के फायदे 

अपने मोबाइल की Internal मेमोरी और Ram को Increase कर सकते हो 2 किसी भी app को uninstall कर सकते हो 3 अपने मोबाइल पे कस्टम Rom इनस्टॉल कर सकते हो 4 अपने मोबाइल की बेट्री लाइफ को बढ़ा सकते हो 5 अपने मोबाइल में कोई भी app को इनस्टॉल कर सकते हो Android Mobile Ko Hack Kaise Kare

मोबाइल को Root करने के नुकसान 

मोबाइल को Root करने से आप के मोबाइल की वारंटी समाप्त हो जायगी, इसलिए अगर आप के मोबाइल  की वारंटी बाकि है तो आप सोच समझ के Root करे, क्युकी मोबाइल कम्पनी Root को Allow नही करती है 2 मोबाइल को Root करते वक्त आप का मोबाइल डेड {खराब }भी  हो सकता है 3  मोबाइल को Root करने पे आप मोबाइल के सॉफ्टवेर को लेटेस्ट अपडेट नही कर सकते।

मोबाइल Root के फायदे और नुकसान के बारे में जानने बाद, अब हम ये मान लेते है की आप अपने एंड्राइड मोबाइल को Root करना चाहते हो. मोबाइल को Root कैसे करे इसके लिए आप  मेरे स्टेप को फॉलो करे, मोबाइल को root करने से पहले कुछ जरूरी सावधानिय जिनको  आप जरुर फॉलो करे वरना आप को नुकसान भुगतना पड़ सकता है।

मोबाइल को Root करने से पहले कुछ जरूरी सावधानिय जिनको  आप जरुर फॉलो करे

  • मोबाइल को Root करने से पहले आप का मोबाइल कम से कम 60% चार्ज जरुर होना चाहिए, क्युकी root करते समय अगर आप का मोबाइल ऑफ हो गया हो तो आप का मोबाइल हमेसा के लिए, ऑफ हो सकता है.यानि हमेसा हमेसा के लिए खराब हो सकता है।
  • मोबाइल को Root करने से पहले अपने अपने पर्सनल डाटा का बेकअप जरुर ले और मेमोरी कार्ड में सेव करले, क्युकी Root करने से आप का मोबाइल फॉर्मेट  हो सकता है।
  • मेमोरी कार्ड को मोबाइल से बहार निकाल के रख ले।

ये सब करने के बाद चलिए अब सिख लेते है अपने एंड्राइड मोबाइल फोन को रूट कैसे करते हैं?

आप इसे भी पढ़ें:

 Android Mobile Ko Root Kaise Kare Without Pc [100% Working]

Android Mobile Ko Root Kaise Kare

स्टेप 1: सबसे पहले आप KingRoot को डाउनलोड और इनस्टॉल करे।

Download

स्टेप 2: इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे।

स्टेप 3: agreed King Root License Agreement पर टिक मार्क करके TRY IT पर क्लिक करें।

स्टेप 4: उसके बाद TRY ROOT पर हिट करें, कुछ ही सेकिंड में आप का मोबाइल Root हो जायेगा, अब आप अपने एंड्राइड मोबाइल को अपने हिसाब से मैनेज कर सकते हो।

Android Mobile Ko Root Kaise

Mobile को Root करने का video

दोस्तों इस प्रकार से आप अपने एंड्राइड मोबाइल को बिना किसी नुकसान के Root कर सकते हो, आज का मेरा ये पोस्ट Android Mobile को Root कैसे करे Without Pc आप को कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताये। अगर आप को इससे हेल्प मिलती है तो अपने दोस्तों में सोशल नेटवर्क पर शेयर जरुर करे।

Previous articleUninstall Android System App: मोबाइल पर सिस्टम ऐप को अनइनस्टॉल डिलीट कैसे करें 2024
Next articleWindows 10 logIn Pin or Password Kaise Hataye Ya Remove Delete Kare
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।