Kisi Bhi Bank Ka Swift Code Kaise Pata Kare

SWIFT Code – Bank का Swift Code कैसे पता करे, हर न्यू ब्लॉगर के मन में यह सवाल जरूर आता है Swift Code Kya Hai, Bank Ka SWIFT BIC Code Kaise Pata Kare, जैसे ही उनके अकाउंट में $100 पूरे होते हैं उनके दिमाग में यह शंका बनी रहती है swift code Kya Hota Hai, swift code ka matlab kya hota hai, Swift Code Kise kehte hai अपनी बैंक का स्विफ्ट कोड कैसे पता करें।

Swift Code की जरूरत क्यों होती है?

Kisi Bhi Bank Ka Swift Code Kaise Pata Kare

Google AdSense से पेमेंट लेने के लिए हमें अपनी बैंक का IFSC code और SWIFT Code के बारे में पता होना चाहिए, IFSC code का पता तो हम बैंक पासबुक में देख सकते हैं, लेकिन स्विफ्ट कोड का पता लगाना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि हर बैंक में स्विफ्ट कोड की सुविधा उपलब्ध नहीं रहती है और ज्यादातर Local Bank Branch में स्विफ्ट कोड की सुविधा नहीं रहती है।

यदि आपके बैंक ब्रांच में स्विफ्ट कोड की सुविधा नहीं है तो आप दूसरी ब्रांच का स्विफ्ट कोड यूज कर सकते हैं लेकिन स्विफ्ट कोड यूज करने से पहले आपको यह तय करना होगा कि आप के सबसे नजदीक बैंक कौन सी है जिसमें स्विफ्ट कोड की सुविधा उपलब्ध है।

कहने का मतलब मेरा बैंक अकाउंट झुंझुनू जिले में है और मेरे bank branch में स्विफ्ट कोड की सुविधा नहीं है तो मैं सीकर जिले की bank branch का Swift Code यूज कर सकता हूं, जयपुर का Swift Code यूज कर सकता हूं, लेकिन वह स्विफ्ट कोड उसी बैंक का होना चाहिए।

यदि आपके नजदीक कोई भी ऐसी बैंक नहीं है जिसमें स्विफ्ट कोड की सुविधा उपलब्ध है, ऐसी कंडीशन में आप दूसरी बैंक का Swift Code भी यूज कर सकते हैं, लेकिन सबसे पहले आपको अपनी ही बैंक का स्विफ्ट कोड यूज करना चाहिए ताकि आपको प्रॉब्लम ना आए।

जहां तक मेरा मानना है दूसरी बैंक का स्विफ्ट कोड यूज करने की जरूरत हमें नहीं पड़ती है क्योंकि स्विफ्ट कोड की सुविधा सभी बैंक में उपलब्ध रहती है लोकल ब्रांच में ना हो लेकिन उनकी हेड बैंक में स्विफ्ट कोड की सुविधा जरूर रहती है।

यदि आपने अभी तक Google AdSense से पेमेंट नहीं लिया है और अपने Google AdSense account में payment detail ऐड करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आप ही के लिए है इस पोस्ट में हमआपको SWIFT code kya hai, Kisi bhi Bank ka swift code Kaise kaise Pata Kare, और आपको Swift Code pata karne ka Saral Tarika बताऊंगा ताकि आपको गूगल ऐडसेंस से पेमेंट लेने में किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम ना आए।

क्योंकि हर न्यू ब्लॉगर को Google AdSense का पहला पेमेंट आने का बहुत ही बेसब्री से इंतजार रहता है, यदि आप जल्दबाजी में अपनी गलत Bank information ऐड करते हैं, तो Google AdSense उस बैंक में पेमेंट कर देता है और वह बैंक आपको पेमेंट नहीं करती है, फिर बैंक में जाना आना और बहुत ही बड़ी प्रॉब्लम खड़ी हो जाती है।

ऐसी प्रॉब्लम उनको ही आती है जो बिना सोचे समझे बिना रिसर्च किए Google AdSense account में गलत Bank information ऐड कर देते हैं, आप किसी भी बैंक का स्विफ्ट कोड पता कर सकते हैं।

किसी भी बैंक का स्विफ्ट कोड निकालने के लिए हम आपको दो तरीके बताएंगे जिसको फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से सही Swift कोड का पता लगा सकते हैं, लेकिन इससे पहले हम जान लेते हैं Swift Code क्या है स्विफ्ट कोड किसे कहते हैं, स्विफ्ट कोड की जरूरत हमें क्यों पड़ती है, जाने क्या है SWIFT Code, Bank का Swift Code कैसे पता करे।

Swift Code Kya Hai

स्विफ्ट कोड एक ऐसा कोड होता है जिसका इस्तेमाल international transaction करने के लिए किया जाता है यानी किसी भी international country से payment receive करने के लिए हमें swift code की जरूरत पड़ती है उसी प्रकार अगर हम किसी इंटरनेशनल कंट्री पेमेंट सेंड करना चाहते हैं तो हमें स्विफ्ट कोड की जरूरत पड़ती है।

स्विफ्ट कोड Business Identifier Codes का Standard Format होता है, जिसके द्वारा कंट्री का पता चलता है, बैंक का पता चलता है, Bank branch का पता चलता है और Bank Location का पता चलता है, इसीलिए Google AdSense payment लेने के लिए स्विफ्ट कोड की जरूरत पड़ती है क्योंकि Google AdSense का पेमेंट international country से आता है।

अब तक आपने सीखा स्विफ्ट कोड क्या है, स्विफ्ट कोड किसे कहते हैं, स्विफ्ट कोड कैसे यूज़ किया जाता है चलिए अब आपको बताते हैं किसी भी बैंक का स्विफ्ट कोड कैसे निकाले।

यह भी पढ़ें

Method 1: Kisi Bhi Bank Branch Ka SWIFT Code Kaise Pata Kare

अपने बैंक ब्रांच का स्विफ्ट कोड पता करने का सबसे अच्छा तरीका है आप अपनी बैंक में जाकर बैंक मैनेजर को बोलकर भी स्विफ्ट कोड मांग सकते हो, उनको जाकर आप बोले मेरे को इस बैंक का स्विफ्ट कोड चाहिए, यदि वह आपसे पूछे किस लिए चाहिए तो आप उनको बता सकते हैं मुझे इंटरनेशन ट्रांजैक्शन के लिए स्विफ्ट कोड की जरूरत है मैं एक ब्लॉगर हूं, और मुझे गूगल ऐडसेंस से पेमेंट लेना है।

उसके बाद वह आपको उस बैंक का स्विफ्ट कोड दे देंगे, अगर उस ब्रांच में स्विफ्ट कोड नहीं होगा तो अपनी हेड बैंक का स्विफ्ट कोड आपको दे देगा, मेरे को जब स्विफ्ट कोड की जरूरत पड़ी तो मैं बैंक में जाकर ही स्विफ्ट कोड लेकर आया था।

मैंने बैंक में जाकर, बैंक मैनेजर से बोला मेरे को इस बैंक का SWIFT BIC Code चाहिए तब उन्होंने मेरे से पूछा किस लिए, मैंने बोला मैं ब्लॉगिंग करता हूं और मुझे गूगल ऐडसेंस से पेमेंट लेना है।

बैंक मैनेजर ब्लॉगिंग के बारे में जानता था, वह ब्लॉगर तो नहीं था लेकिन किसी दूसरे blog के लिए कभी-कभी बैंकिंग के टॉपिक पर पोस्ट लिखा करता था

एक बार तो है ब्लॉगिंग का नाम लेते ही चौका और फिर बोला मुझे नहीं मालूम था यहां भी लोग blogging करते हैं और ब्लॉगिंग के बारे में जानते हैं, क्योंकि मेरे एरिया में, मैं एक पहला इंसान हूं जो ब्लॉगिंग करता हूं और ब्लॉगिंग के बारे में जानता हूं।

बैंक मैनेजर ने मेरे blog के बारे में भी मेरे को पूछा और aaiyesikhe.com को ओपन करके भी देखा तो बहुत ही खुश हुआ और अपना काम छोड़कर मेरे को SWIFT BIC Code दे दिया।

यह तो थी मेरी कहानी इस प्रकार से आप भी अपनी बैंक ब्रांच पर जाकर स्विफ्ट कोड का पता कर सकते हैं, लेकिन कई बैंकों में बैंक मैनेजर बहुत ही खड़ूस होते हैं जो बैंक का स्विफ्ट कोड नहीं देते हैं।

ऐसी कंडीशन में इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जिसके द्वारा आप स्विफ्ट कोड का पता लगा सकते हो, swift code information पता कर सकते हो, उनमें से ही swift code pata karne ki best website के बारे में आपको बता रहा हूं जिसका नाम है ifscswiftcodes और आपको यह भी बताऊंगा इस वेबसाइट से अपनी बैंक का स्विफ्ट कोड कैसे निकाले

Method 2: Kisi Bhi Bank Branch Ka SWIFT Code Kaise Pata Kare

स्विफ्ट कोड निकालने का यह बहुत ही आसान और सरल तरीका है इसके द्वारा आप किसी भी बैंक की swift code detail पता कर सकते हो, इसके लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करें, सिर्फ 1 मिनट में ही आप किसी भी बैंक का स्विफ्ट कोड पता कर सकते हैं।

स्टेप 1: सबसे पहले SWIFT Code Finder पेज पर जाएं

स्टेप 2: अब country Select करें यानी आप इंडिया से है तो India Select करें

स्टेप 3: अब आपका जिस भी बैंक में अकाउंट है उस बैंक के नाम को सेलेक्ट करें, मेरा अकाउंट Bank of India में है तो मैंने Bank of India सेलेक्ट किया है।

स्टेप 4: बैंक सेलेक्ट करने के बाद आपको State सेलेक्ट करना है।

स्टेप 5: city select करें।

स्टेप 6: branch select करें यदि आपकी branch का नाम नहीं मिल रहा है तो आप सबसे नजदीक वाली branch का नाम सेलेक्ट करें।

बस इतना करने के बाद थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें आपके बैंक का स्विफ्ट कोड आपके सामने आ जाएगा और और एड्रेस में आप बैंक का एड्रेस देख सकते हैं तो दोस्तों इस प्रकार से इस वेबसाइट की हेल्प से बहुत ही आसानी से किसी भी बैंक का SWIFT Code निकाल सकते हैं।

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद है इस पोस्ट में आपको swift code ki puri jankari मिल गई होगी जिसमें मैंने आपको बताया swift code kya hota hai, swift code ka matlab kya hota hai, swift code Kise kehte hai, और स्विफ्ट कोड कैसे यूज़ किया जाता है।

आपको यह भी बताया स्विफ्ट कोड क्यों यूज़ किया जाता है और हमने आपको स्विफ्ट कोड पता करने के 2 तरीके बताएं, मुझे पूरा भरोसा है यह पोस्ट स्विफ्ट कोड पता करने में आपकी हेल्प करेगी SWIFT Code – Bank का Swift Code कैसे पता करे, पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Previous articleIFSC Code कैसे पता करे सरल तरीका
Next articleBreadfruit: ब्रेडफ्रूट खाने के फायदे और नुकसान
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।