आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे Computer या Laptop की Full Detail कैसे चेक करे? हम सभी कंप्यूटर और लैपटॉप यूज करते हैं. लेकिन हमे उसकी फुल डिटेल के बारे में मालूम नहीं रहत है।
जब भी हम पुराना लैपटॉप या कंप्यूटर खरीदते हैं तो कंफ्यूज हो जाते हैं कि इस कंप्यूटर में क्या-क्या सिस्टम है पर आज की इस पोस्ट को रीड करने के बाद आप बहुत ही आसानी से अपने कंप्यूटर या लैपटॉप की फुल डिटेल निकाल सकते हो।
इन्टरनेट पर बहुत से ऐसे सॉफ्टवेर है जिसके द्वारा आप अपने कंप्यूटर की full Detail निकाल सकते हो, लेकिन उनमे से कोनसा सॉफ्टवेर सही जानकारी देता है इसके बारे में मालूम नहीं रहता है।
आज मैं आपको एक ऐसी सॉफ्टवेयर के बारे में बताऊंगा जिसके द्वारा आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप की फुल डिटेल निकाल सकते हो कंप्यूटर या लैपटॉप की फुल जानकारी होना हमें बहुत जरूरी है।
जब भी हम पुराना लैपटॉप या कंप्यूटर किसी से खरीदने जाते हैं तो कंफ्यूज हो जाते हैं कि कैसे चेक करें कंप्यूटर की फुल डिटेल, आज जो मैं आपको सॉफ्टवेयर बताने जा रहा हूं इससे आप अपने कंप्यूटर की फुल डिटेल निकाल सकते हो।
Computer की Full Detail कैसे चेक करे?
अगर आप किसी से पुराना लैपटॉप या कंप्यूटर खरीदना चाहते हैं तो आज की यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही हेल्पफुल साबित होने वाली है इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप बहुत ही आसानी से किसी भी कंप्यूटर लैपटॉप पूरी जानकारी के बारे में पता कर सकते हो।
इस software के द्वारा आप ऑपरेटिंग सिस्टम की फुल जानकारी प्राप्त कर सकते हो CPU स्पीड कितना है चेक कर सकते हो. मदर बोर्ड मॉडल नंबर कौन सा है पता कर सकते हो. प्रोसेसर कौन सा है और Graphics कौन सा है Ram कितना GB का है कितने स्लोट के अंदर है।
ग्राफिक कार्ड है या नहीं है तो कौन सा है सब कुछ मतलब फुल डिटेल आप निकाल सकते हो. दोस्तों इस Software का नाम हैं Spccy ये मात्र 6.57 MB का सॉफ्टवेर है. लेकिन बहुत काम का सॉफ्टवेर है।
कंप्यूटर की Detail Check करने लिए बहुत ही अछा सॉफ्टवेर है. अगर आप भी अपने कंप्यूटर की Detail Check करना चाहते हैं तो आप निम्न स्टेप को फॉलो करे।
Laptop की Full Detail कैसे चेक करे?
स्टेप 1: सबसे पहले आप Spccy software को डाउनलोड करे।
स्टेप 2: डाउनलोड करने के बाद इनस्टॉल करे।
स्टेप 3: इनस्टॉल करने के बाद Spccy software को ओपन करे, ओपने करने के बाद आप अपने कंप्यूटर की full Detail Check कर सकते हो।
1 Operating System इसमें आप अपने Operating System की full जानकारी Check कर सकते हो Windows कोनसी है. Computer type. Installation Date. Serial Number. User Account Control. Firewall.
2 CPU ईस मे आप अपने CPU की full Datail check कर सकते हो।
- Code Name
- Package
- Technology
- Specification
- Family
- Extended Family
- Model
- Extended Model
- Stepping
- Revision
- Instructions
- Virtualization
- Hyperthreading
- Fan Speed
- Bus Speed
- Stock Core Speed
- Stock Bus Speed
- Average Temperature
- Core Speed
- Multiplier
- Bus Speed
- Temperature
3 Ram इसमें आप Ram की जानकारी check कर सकते हो।
4 Motherboard इसमें आप अपने Motherboard की डिटेल पता कर सकते हो।
- Manufacturer
- Model Version
- Chipset Vendor
- hipset Model
- Chipset Revision
- Southbridge Vendor
- Southbridge Model
- Southbridge Revision
- System Temperatur
5: Graphics इसमें आप अपने Graphics कार्ड की full डिटेल check कर सकते हो।
- Name
- Current Resolution
- Work Resolution State
- Monitor Width
- Monitor Height
- Monitor BPP
- Monitor Frequency
- Device
- Intel HD Graphics
- Manufacturer
- Model
- Device ID
- Revision
- Subvendor
- Current Performance Level Level
- Current GPU Clock
- Driver version
6; Storage इसमें आप अपने हार्डडिस्क की डिटेल check कर सकते हो।
आप ये भी पढ़े
- This Copy Of Windows Is Not Genuine Problem Ko Kaise Thik Kare
- Computer Me Software Ko Completely Uninstall Remove Kaise Kare
- Computer Me Windows Driver Update Kaise Kare
- ISO File Ko Computer Ya Laptop Me Open Kaise Kare Best 3 Trike
दोस्तों इस प्रकार से आप अपने Computer या Laptop की Full Detail चेक कर सकते है. आज की इस पोस्ट में आप ने सिखा Computerऔ र Laptop की Detail कैसे Check करते है।