किसी वेबसाइट के मालिक का नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर कैसे पता करें

कई बार हमें किसी वेबसाइट के मालिक का नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पता करने की जरूरत पड़ जाती है, यदि आप एक ब्लॉगर है, या फिर ब्लॉग वेबसाइट बनाना चाहते हैं और किसी वेबसाइट के ओनर से संपर्क करना चाहते हैं, लेकिन उस वेबसाइट पर ओनर की कोई भी डिटेल नहीं है तो आप ऑनलाइन उस वेबसाइट की डिटेल निकाल सकते हैं, जैसे वेबसाइट का ईमेल आईडी क्या है, वेबसाइट ओनर का नाम, वेबसाइट ओनर का मोबाइल नंबर, और वह डोमेन कहां से खरीदा गया है इस प्रकार की जानकारी आप कुछ ही मिनटों में निकाल सकते हैं।

इससे पहले हमने आपको बताया था, मोबाइल नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें , यदि आपके पास किसी अनजान नंबर से कॉल आती है तो आप इस पोस्ट को पढ़कर पता लगा सकते हैं आपको कौन कॉल कर रहा है।

किसी वेबसाइट की डिटेल क्यों जाने

website ke malik ka naam mobile number email id kaise pata kare

किसी भी दूसरे की वेबसाइट की डिटेल निकालने की जरूरत क्यों होती है, इस के निम्न कारण हो सकते हैं:

  • आप ऑनलाइन कोई भी डोमेन खरीद रहे हैं लेकिन उसको किसी ने खरीद लिया है, इसलिए आप उनसे संपर्क करके वह डोमेन खरीदना चाहते हैं ।
  • आप एक ब्लॉग वेबसाइट बनाना चाहते हैं, लेकिन आपको जानकारी नहीं है, इसलिए ब्लॉग वेबसाइट से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप वेबसाइट की डिटेल निकालकर उनसे संपर्क करना चाहते हैं।
  • आपने किसी भी वेबसाइट से ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीदा है, लेकिन वह प्रोडक्ट आपके पास नहीं पहुंचा है, वेबसाइट के मालिक की डिटेल निकालकर उनसे संपर्क करना चाहते हैं ।
  • हो सकता है आप अपनी जानकारी के लिए किसी के मालिक का नाम और मोबाइल नंबर पता करना चाहते हैं।

कारण चाहे जो भी हो चलिए जान लेते हैं किसी वेबसाइट के मालिक की डिटेल कैसे निकाले।

किसी वेबसाइट के मालिक का नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर कैसे पता करें

वेबसाइट की डिटेल निकालने के लिए कई वेबसाइट उपलब्ध है जिसके द्वारा आप वेबसाइट का नाम टाइप करके उसकी पर्सनल डिटेल निकाल सकते हैं, उनमें से हम आपको कुछ महत्वपूर्ण वेबसाइट के बारे में बता रहे हैं।

Whois Lookup

Whois Lookup काफी पॉपुलर वेबसाइट है, इस वेबसाइट की मदद से आप किसी भी ब्लॉग वेबसाइट की डिटेल निकाल सकते हैं, वेबसाइट पर विजिट करें और सर्च बॉक्स में जिसभी डोमेन की डिटेल निकालना चाहते हैं उसका नाम टाइप करके सर्च बटन पर क्लिक करें कुछ ही देर में, वेबसाइट का ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, डोमेन कहां से खरीदा गया है, कब खरीदा था, कब एक्सपायर होने वाला है सारी डिटेल आपके सामने होगी ।

ICANN Lookup

ICANN Lookup भी वेबसाइट की डिटेल निकालने के लिए काफी अच्छी वेबसाइट है, आपको कोई भी अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है, सिर्फ वेबसाइट का नाम टाइप करें और फिर Lookup बटन पर क्लिक करें, कुछ ही देर में Domain Information, Contact Information, और Registrar Information आपके सामने होगी।

NOTE: यदि वेबसाइट के ओनर ने Privacy Protection Enable किया है, तो उसकी पर्सनल डिटेल दिखाई नहीं देगी, आप सिर्फ यह पता लगा पाएंगे, डोमेन कहां से खरीदा गया है, कब खरीदा गया था, और कब एक्सपायर होने वाला है।

वेबसाइट की डिटेल निकालने के लिए टूल्स

अब हम आपको बेस्ट वेबसाइट की डिटेल निकालने वाली टूल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको WHOIS Domain Lookup Tool के नाम से जाना जाता है, इन टूल्स की मदद से आप निम्न जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

  • Domain Name
  • Registry Domain ID
  • Registrar WHOIS Server
  • Registrar URL
  • Updated Date
  • Creation Date
  • Registrar Registration Expiration Date
  • Registrar
  • Registrar Abuse Contact Email
  • Registrar Abuse Contact Phone
  • Domain Status
  • Registrant Organization
  • Registrant State/Province
  • Registrant Country
  • Registrant Email
  • Name Servers
  • DNSSEC

Best WHOIS Domain Lookup Tool

https://www.whois.net/

https://in.godaddy.com/

https://mxtoolbox.com/Whois.aspx

https://www.verisign.com/en_IN/domain-names/whois/index.xhtml

http://whois.domaintools.com/

तो अब आप जान गए हैं, किसी वेबसाइट के मालिक का नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर कैसे पता करें, इस प्रकार से कई WHOIS Domain Lookup Tool फ्री में उपलब्ध है जिसकी मदद से आप किसी भी ब्लॉग के मालिक का नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं, ध्यान देने वाली बात यह है कि यदि उसने प्राइवेसी प्रोडक्शन इनेबल करके रखा है तो उसकी पर्सनल डिटेल दिखाई नहीं देगी।

किसी वेबसाइट के मालिक का नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर कैसे कैसे जाने इसके लिए हमने आपको कई वेबसाइट के बारे में बताया है, आप इनमें से किसी भी वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं, इन वेबसाइट का उपयोग करके आप अपनी वेबसाइट की डिटेल भी निकाल सकते हैं और जान सकते हैं आपकी पर्सनल डिटेल दिखाई दे रही है या नहीं, यदि आप नहीं चाहते आपके डोमेन की पर्सनल डिटेल कोई देखें, आपने किस ईमेल आईडी का उपयोग करके डोमेन खरीदा है, मोबाइल नंबर क्या है, तो आपको अपने डोमेन पर privacy protection इनेबल करना होगा और इसके लिए अलग से पैसे खर्च करने होंगे।

Previous articleYoutube Se Dofollow Backlink Kaise Banaye
Next articleTop 15 Google Chrome Browser Tips & Tricks In Hindi
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।