कैसे पता करे Whatsapp Hack है और Whatsapp Hack कैसे हटाये?

Hello Everybody आज का हमारा टॉपिक है आज का हमारा टॉपिक है, कैसे पता करे Whatsapp Hack है, और Whatsapp Hack कैसे हटाये, इंटरनेट की दुनिया में जैसे-जैसे मोबाइल यूजर बढ़ते जा रहे हैं उसी प्रकार Internet यूजर भी बढ़ते जा रहे हैं और जैसे-जैसे इंटरनेट यूजर बढ़ते जा रहे हैं उसी प्रकार हैकर की संख्या भी बढ़ती जा रही है।

कैसे पता करे Whatsapp Hack है और Whatsapp Hack कैसे हटाये?

कैसे पता करे Whatsapp Hack है और Whatsapp Hack कैसे हटाये

आज के जमाने में हैकिंग का चलन इतना बढ़ गया है, बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड का व्हाट्सएप  मैसेज फोटोज सब देखने के लिए उसका व्हाट्सएप Hack  कर लेता है, और गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड का व्हाट्सएप चाट मैसेज देखने के लिए उसका मोबाइल हैक कर लेती है की वह किसके साथ चैट करता है।

इसी प्रकार अगर किसी का भी मोबाइल 2 मिनट के लिए किसी के भी हाथ में आ जाए तो है उसका व्हाट्सएप हैक कर सकते हैं, अगर आप थोड़ी सी भी लापरवाही करते हो तो आपकी लापरवाही के कारण आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

क्या आपको पता है व्हाट्सएप को भी हैक किया जा सकता है, अगर आपको नहीं पता व्हाट्सएप को हैक कैसे किया जाता है तो आप Whatsapp Ko Hack Kaise Kare इस पोस्ट को पढ़ें।

अब आप को पता चल गया होगा व्हाट्सएप को भी हैक किया जा सकता है, तो आपके मन में अब यह सवाल जरूर आया होगा, कैसे पता करे Whatsapp Hack है और Whatsapp Hack हो जाये तो क्या करे और Whatsapp Hack होने से कैसे बचे अगर हां तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं।

इसे भी पढ़ें:

कैसे पता करे Whatsapp Hack है?

सबसे पहले आपको बता दें एक ही Whatsapp 2 मोबाइल में यूज नहीं कर सकते अब आपके दिमाग में यह बात जरूर आई होगी, फिर हमारा मोबाइल हैक कैसे हो सकता है, इसके लिए कोई भी Hackers व्हाट्सएप को हैक करने के लिए ज्यादातर Whatsapp web के द्वारा Whatsapp account को हैक करते हैं।

इसके लिए सिर्फ 2 मिनट के लिए आपका मोबाइल उनके हाथों में आना चाहिए फिर QR code को स्कैन करके आपका Whatsapp account Hack कर लिया जाता है, अब आप समझ गए होंगे व्हाट्सएप वेब के द्वारा आपका अकाउंट हैक हो सकता है।

इसके लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं Computer Me Whatsapp Kaise Chalaye व्हाट्सएप वेब के द्वारा व्हाट्सएप अकाउंट को हैक करने के लिए जरूरी है, आपके मोबाइल में व्हाट्सएप एक्टिवेट होना चाहिए, अब सवाल आता है की कैसे पता करें हमारा Whatsapp Account Hack है तो चलिए जानते है।

WhWhatsApp हैक चेक करने का तरीका

व्हाट्सएप हैक है या नहीं इसका पता लगाने के लिए गए आप निम्न स्टेप को फॉलो करें।

स्टेप 1 – सबसे पहले आप अपने मोबाइल में व्हाट्सएप को ओपन करें।

स्टेप 2 – अब राइट साइड कोने में 3 डॉट बने हुए हैं उन पर क्लिक करें।

स्टेप 3 – अब Linked Device पर क्लिक करें।

Linked Device

स्टेप 4 – जैसे ही आप Linked Device वेब पर क्लिक करेंगे, अगर आपका मोबाइल हैक हुआ है और ब्राउजर में कोई भी हैकर आपके व्हाट्सएप अकाउंट को यूज कर रहा है तो आपको उस ब्राउज़र का आइकन दिखाई देगा और साथ में यह भी दिखाई देगा कि कौन से ऑपरेटिंग सिस्टम में यूज कर रहा है

यहां आपको पता चल जाएगा कौनसे ब्राउज़र में और कौनसे ऑपरेटिंग सिस्टम में आपके व्हाट्सएप अकाउंट को यूज किया जा रहा है, अगर गूगल क्रोम ब्राउजर में यूज किया जा रहा है तो उसका आइकन आपको दिखाई देगा, अगर मोज़िला फायरफॉक्स में यूज किया जा रहा है तो उसका आइकन आपको दिखाई देगा, इसी प्रकार कौन सी विंडोज में जैसे Windows 7 Window 8 Window 10 अगर यह सब जानकारी आपको दिखाई दे तो समझ लेना Whatsapp Account Hack हो चूका है। इस प्रकार से आप जान सकते हो Whatsapp Hack है या नहीं, अब जानते है Whatsapp Hack कैसे हटाये।

Whatsapp Hack कैसे हटाये?

Log Out

व्हाट्सएप हैक हटाना बहुत ही सरल है जब आपको पता चल जाए व्हाट्सएप हैक है तो आप उस ब्राउज़र के आइकन पर पर क्लिक करें, फिर Log Out पर क्लिक करें, Log Out पर क्लिक करने के बाद जिस भी DEVICES में आपका व्हाट्सएप वेब के द्वारा यूज किया जा रहा है वह डिस्कनेक्ट हो जाएगा।

यह भी पढ़ें

उम्मीद करता हूं कैसे पता करे Whatsapp Hack है और Whatsapp Hack कैसे हटाये? जानकारी पसंद आई होगी, इसलिए इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Previous articlePhone Hack Check Code in Hindi – फोन हैक हुआ है या नहीं यह जांचने के लिए कोड 2024
Next articleGmail ID का Mobile Number Change/Edit/Update कैसे करे
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

7 COMMENTS

  1. सर आप बहुत ही बढ़िया पोस्ट शेयर करते है।

  2. What’s up पर scrieuty code changed का मेसेज रोज अलग अलग नाम से आ रहे हैं तो क्या what’s up hack हो गया है

  3. इसका तरीका पोस्ट में बताया गया है पोस्ट को ध्यान से पढ़े और फॉलो करें