आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे Computer Me Jio Fi Ka Data Balance Or Plan Detail Kaise Check Kare अगर आप जिओ वाईफाई यूज करते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही खास होने वाली है Mobile Me Jio Balance kaise check kare इसके बारे में हम आपको पहले ही बता चुके है।
जब भी हम अपने जियो वाईफाई का डाटा बैलेंस चेक करते हैं तो माय जिओ ऐप में जाते हैं, लेकिन क्या आपको मालूम है कि हम बिना माय जिओ एप के भी Jio Fi Ka Data Balance Or Plan Detail चेक कर सकते हैं।
जब भी हमारे जियो वाईफाई का रिचार्ज वैलिडिटी खत्म होने का टाइम आता है तो उसके एक दो दिन पहले अल्टरनेट नंबर पर जिओ की तरफ से मैसेज आता है कि आपका रिचार्ज वैलिडिटी प्लान खत्म होने वाला है,अगर आप माय जिओ ऐप यूज नहीं करते हैं तो आपके दिमाग में यह सवाल जरूर आया होगा की जिओ वाईफाई का डाटा बैलेंस और प्लान वैलिडिटी कैसे चेक करें।
अगर आप अपने जियो वाईफाई का डाटा बैलेंस चेक करने के लिए परेशान है तो आज के बाद आपकी परेशानी दूर होने वाली है क्योंकि इस पोस्ट में आपको बताएंगे कंप्यूटर में जिओ वाईफाई का डाटा बैलेंस जिओ प्लान वैलिडिटी कैसे चेक करते हैं।
Computer Me Jio Fi Ka Data Balance Or Plan Detail Kaise Check Kare
कभी-कभी आपका इंटरनेट स्लो चलने के कारण आपके दिमाग में यह सवाल भी जरूर आया होगा कि हमारा इन्टरनेट स्लो क्यों चल रहा है कहीं हमारा इंटरनेट डाटा खत्म तो नहीं हो गया है जो हमें रोज यूज करने के लिए मिलता है इसको चेक करने के लिए हम अपने मोबाइल को हाथ में लेते हैं और माय जिओ ऐप में इंटरनेट डाटा बैलेंस चेक करते हैं।
लेकिन आज के बाद आपको अपने कंप्यूटर पर काम करते करते जिओ वाईफाई का डाटा बैलेंस चेक करने के लिए मोबाइल की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि कि आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर ही Jio Fi Ka Data Balance, Jiofi Usage Data, Jiofi Plan Validity चेक कर सकते हैं।
कंप्यूटर या लैपटॉप पर जिओ वाईफाई का डाटा बैलेंस,वैलिडिटी.,प्लान पूरी डिटेल चेक करने के लिए आपके पास जिओ अकाउंट होना चाहिए अगर आपने जिओ अकाउंट नहीं बनाया है तो जिओ अकाउंट कैसे बनाएं इसके बारे में भी आपको बताएंगे जिओ अकाउंट बनाने के बाद आप बहुत ही आसानी से अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में जिओ डाटा बैलेंस चेक कर सकते हैं उस की वैलिडिटी चेक कर सकते हैं जिओ प्लान के बारे में जान सकते हैं इसके अलावा आप अपने जियो मोबाइल नंबर का भी डिटेल चेक कर सकते हैं।
Jio Account Kaise Banaye
अगर आपने जिओ अकाउंट नहीं बनाया है तो सबसे पहले आपको जिओ अकाउंट बनाना पड़ेगा जिओ अकाउंट बनाने के लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करें।
स्टेप 1: सबसे पहले आप https://www.jio.com/JioWebApp/index.html?root=login पर जाएं।
स्टेप 2: Sign Up पर क्लिक करे ।
स्टेप 3: Sign Up पर क्लिक करने के बाद अपना Jio Fi का नंबर डाले और फिर generate OTP पर क्लिक करे।
स्टेप 4: उसके बाद अल्टरनेट नंबर पर एक OTP आएगा उसको डालें,अल्टरनेट नंबर वह होता है जिस समय हम जिओ वाईफाई लेते हैं तो हमें दूसरा नंबर देना पड़ता है।
स्टेप 5: अगले स्टेप में आपको अपना ईमेल आईडी डालना है अपना पासवर्ड डालना है उसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा अगर आपको अपना ईमेल आईडी वेरीफाई करने के लिए बोला जाए तो अपना ईमेल आईडी ओपन करके पहले अपना ईमेल आईडी को वेरीफाई कर ले ताकि आपको किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम ना आए।
Computer Ya Laptop Me Jio Fi Ka Data Balance Or Plan Detail Kaise Check Kare
अकाउंट बनाने के बाद जिओ वाईफाई डाटा बैलेंस चेक करना बहुत ही आसान है इसके लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करें।
स्टेप 1: सबसे पहले अपने जिओ अकाउंट में लॉगइन करें।
स्टेप 2: अब Jiofi Data Balance Check करने के लिए Jiofi पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब अपना Jiofi नंबर डालें और फिर Generate OTP पर क्लिक करे, उसके बाद ओटीपी कोड डालें और Submit Button पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब आपके सामने आपके जिओ Jio FI की डिटेल आ जाएगी, कितना डाटा आपका शेष बचा है वह आपको दिखाई देगा,आपका कौन सा प्लान है उसकी डिटेल भी आपको दिखाई देगी, check usage पर क्लिक करके आप पता लगा सकते हो आप ने कितना डेटा यूज किया है।
इसी प्रकार से Mobile पर क्लिक करके आप अपने जिओ मोबाइल सिम का इंटरनेट डाटा बैलेंस और उसकी पूरी डिटेल चेक कर सकते हैं,लेकिन इसके लिए आपको अपने जियो मोबाइल सिम नंबर को अपने जिओ अकाउंट में जोड़ना पड़ेगा जोड़ने के लिए आप अपना जियो मोबाइल नंबर डालें ओटीपी कोड डालें उसके बाद आपका मोबाइल नंबर भी जिओ अकाउंट में जुड़ जाएगा।
आप ये भी पढ़े
दोस्तों इस प्रकार से आप कंप्यूटर या लैपटॉप में जिओ वाईफाई का डाटा बैलेंस वैलिडिटी जिओ प्लान चेक कर सकते हैं, उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट बहुत पसंद आई होगी, Computer Me Jio Fi Ka Data Balance Or Plan Detail Kaise Check Kare पोस्ट आपको कैसा लगा,कमेंट के द्वारा अपने विचारों से अवगत जरूर कराये अगर इस पोस्ट से आपको हेल्प मिलती है तो 1 मिनट का टाइम निकालकर अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर जरूर करें।