Hello everybody.आज किस पोस्ट में आपको Pendrive Ko Use Karne Ke 5 Tarike बताऊंगा पेन ड्राइव का उपयोग तो हम सभी करते हैं पेन ड्राइव का उपयोग हम कंप्यूटर का डाटा पेन ड्राइव में ट्रांसफर करने के लिए और पेन ड्राइव का डाटा कंप्यूटर में ट्रांसफर करने के लिए करते हैं, और बहुत से लोग यही समझते हैं कि पेन ड्राइव का उपयोग हम डाटा ट्रांसफर करने के लिए या डाटा सेव रखने के लिए ही कर सकते हैं।
अगर आपको भी नहीं मालूम कि पेन ड्राइव का उपयोग हम डाटा सेव रखने और डाटा को ट्रांसफर करने के अलावा भी काम में ले सकते हैं तो आपको जानना बहुत जरूरी है, क्योंकि आपका एक साधारण सा पेन ड्राइव आपकी बहुत मदद कर सकता है।
पेन ड्राइव एक ऐसा डिवाइस है जो लगभग सभी के पास मिल जाता है चाहिए किसी के पास कंप्यूटर या लैपटॉप हो या ना हो लेकिन पेन ड्राइव जरुर रहता है।
आप ये भी पढ़े
- Sd Card Or Pendrive Se Delete Huye Data kaise Wapas Laye
- Windows Ka Bootable Cd Or Dvd Kaise Banaye
- Mp3 Song Me Photo Kaise Lagaye?
Pendrive Ko Use Karne Ke 5 Tarike
चलिए अभी आपको बताते हैं पेन ड्राइव को यूज करने के वह 5 तरीके कौन-कौन से हैं इसके लिए आप पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ें।
Pendrive Ko Computer Ka Password Banana
अपने कंप्यूटर के डाटा को सुरक्षित रखने के लिए हम अपने कंप्यूटर में पासवर्ड लगाकर रखते हैं ताकि कोई भी अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से छेड़छाड़ ना करें,लेकिन कभी-कभी हमारे कंप्यूटर का पासवर्ड भी पता चल जाता है,लेकिन पेन ड्राइव को आप अपने कंप्यूटर का पासवर्ड बनाकर अपने कंप्यूटर को सुरक्षित रख सकते हैं उसके बाद कोई भी आपके कंप्यूटर को On करेगा तो कंप्यूटर को ऑन करने के लिए कंप्यूटर में यूएसबी पेनड्राइव लगाना पड़ेगा,तब ही कंप्यूटर ऑन होगा वरना कंप्यूटर ऑन नहीं होगा,इस प्रकार से आप पेन ड्राइव से कंप्यूटर को लॉक और अनलॉक कर सकते हो,Computer Ya Laptop Ko Pendrive Se Lock Or Unlock Kaise Kare इसके लिए आप इस पोस्ट को रीड करें।
Pendrive Se Computer Ka Ram Badhaye
कंप्यूटर की स्पीड,कंप्यूटर के Ram पर निर्भर करती है अगर आपके कंप्यूटर की रैम बहुत कम है और आप Ram खरीदना नहीं चाहते हैं तो आप पेन ड्राइव को अपने कंप्यूटर का रैम बनाकर अपने कंप्यूटर का Ram बढ़ा सकते हो जिससे आपके कंप्यूटर की स्पीड पहले से फास्ट हो जाएगी, Computer Ka Ram Kaise Badhaye इस पोस्ट में,मैंने हार्ड डिस्क से कंप्यूटर का रैम कैसे बढ़ाए इसके बारे में बताया है,लेकिन इस पोस्ट को पढ़कर आप अपने पेन ड्राइव को भी कंप्यूटर का रैम बना सकते हो, हार्ड डिस्क से कंप्यूटर का रैम बढ़ाने का तरीका और पेन ड्राइव से कंप्यूटर का रैम बढ़ाने का तरीका समान ही है बस इसमें आपको हार्ड डिस्क की जगह पेन ड्राइव को सेलेक्ट करना है।
Pendrive Ko Bootable Banaye
अगर आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में डीवीडी ड्राइव नहीं है तो आप पेन ड्राइव को बूटेबल बनाकर अपने सिस्टम में विंडो इंस्टॉल कर सकते हो,Pen drive Ko Bootable Kaise Banaye इसके लिए आप इस पोस्ट को रीड करें इस पोस्ट में मैंने डिटेल में बताया है पेन ड्राइव को बूटेबल कैसे बनाया जाता है।
Password Protect Pen drive
पेन ड्राइव में पासवर्ड लगाकर आप अपने डेटा को सुरक्षित रख सकते हो पासवर्ड लगाने के बाद जब भी आपके पेन ड्राइव को कोई ओपन करेगा तो उसको ओपन करने के लिए पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी अगर आपका पेन ड्राइव खोजाता है या गुम हो जाता है तो कोई भी पासवर्ड के बिना आपके डेटा से छेड़छाड़ नहीं कर सकता इस प्रकार से पेन ड्राइव को Password Protect बनाकर आप अपने डेटा को सुरक्षित रख सकते हो।
Pendrive Me Antivirus Install Kare
आप अपने में पेन ड्राइव में एंटीवायरस इंस्टॉल कर सकते हो,पेन ड्राइव में एंटीवायरस इंस्टॉल करने के बाद पेन ड्राइव को किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप में लगाकर स्कैन करके उसके वायरस हटा सकते हो,इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर में एंटीवायरस इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है आप अपने पेन ड्राइव में ही एंटीवायरस को इंस्टॉल करके उसको किसी भी कंप्यूटर में यूज में ले सकते हो, पेन ड्राइव में एंटीवायरस इंस्टॉल करने के लिए आपको Avg.com से AVG Rescue CD Antivirus डाउनलोड करना पड़ेगा।
दोस्तों इस प्रकार से आप पेन ड्राइव को बूटेबल बना सकते हो,पेन ड्राइव में एंटीवायरस इंस्टॉल कर सकते हो, पेन ड्राइव में लॉक लगाकर अपने डेटा सुरक्षित रख सकते हो और पेन ड्राइव से कंप्यूटर को लॉक और अनलॉक कर सकते हो, पेन ड्राइव से अपने कंप्यूटर का ram बढ़ा सकते हो।
Pendrive Ko Use Karne Ke 5 Tarike पोस्ट आपको कैसा लगा, अगर पोस्ट आपको अच्छा लगा तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।