अपनी फोटो पर Song Music कैसे लगाएं? 2024

क्या आप भी अपनी फोटो पर Song Music लगाना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए काफी मददगार साबित होने वाला है, क्योंकि इस पोस्ट में हम फोटो पर गाना लगाने वाला ऐप, ऑनलाइन फोटो पर गाना लगाने का तरीका, जियो फोन में फोटो पर गाना लगाने का तरीका और फोटो पर गाना बनाने वाला ऐप्स के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे ।

यदि आप व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का यूज करते हैं तो कभी ना कभी अपने किसी दोस्त के Status पर फोटो पर सॉन्ग लगा हुआ जरूर सुना होगा, उसी प्रकार से आप भी अपनी फोटो पर Song/Music लगा सकते हैं, और फिर उसको अपने मोबाइल में सेव कर सकते हैं, किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करते हैं ।

फोटो पर Song Music लगाने से क्या होगा?

फोटो पर सॉन्ग लगाकर, जब भी आप उसको फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म पर शेयर करेंगे, और उस फोटो पर कोई भी क्लिक करेगा, तो आपके द्वारा लगाया गया सॉन्ग फोटो के साथ में बजने लगेगा, आप एक से अधिक फोटो को जोड़कर उसके बैकग्राउंड में अपने मनपसंद का म्यूजिक लगाकर, वीडियो स्लाइड शो बना सकते हैं, तो चलिए जानते हैं फोटो पर गाना कैसे लगाते हैं ।

आप यह भी पढ़ें: फोटो को जोड़कर वीडियो कैसे बनाएं ऐप्स और वेबसाइट के द्वारा

अपनी फोटो पर Song Music कैसे लगाएं?

अपनी फोटो पर Song Music कैसे लगाएं?
  • सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन में Photo + Music = Video डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लीजिए, इसको आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं, डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें।
  • इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन कीजिए, और जो भी परमिशन मांगे उसको Allow कर दीजिए ।
photo par gana lagana
  • अब अपनी फोटो पर सॉन्ग लगाने के लिए Add File के ऑप्शन पर क्लिक करें, और अपने मोबाइल की गैलरी से जिस जिस फोटो पर फोन लगाना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करके Next पर क्लिक करें
photo-per-music-lagana
  • अब फोटो पर गाना लगाने के लिए Music के ऑप्शन पर क्लिक करके जो भी म्यूजिक लगाना चाहते हैं, उसको सेलेक्ट करें, आप अपनी फोटो पर फ्रेम भी लगा सकते हैं, फिर Next पर क्लिक करें
add-music
add-music
  • अगले स्टेप में आप गाना को क्रॉप कर सकते हैं आप कहां से कहां तक का गाना लगाना चाहते हैं, अपनी फोटो पर फिल्टर लगा सकते हैं, सब कुछ सेट करने के बाद OK बटन पर क्लिक कर दीजिए ।
  • उसके पास आपकी इमेज पर गाना लग कर तैयार हो गया है, आप उसको अपने मोबाइल में सेव कर सकते हैं, और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर सकते हैं ।

फोटो पर गाना लगाने वाला ऐप्स

अब हम आपको फोटो पर गाना लगाने वाले एप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको भी आप अपने मनपसंद की किसी भी फोटो के बैकग्राउंड मैं अपने फेवरेट सॉन्ग को लगा सकते हैं, इन एप को आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, फेसबुक स्टोरी, स्टेटस बनाने के लिए इन एप्स का काफी उपयोग किया जाता है ।

आप यह भी पढ़ें: Mp3 Song में अपना फोटो कैसे लगाये कंप्यूटर और मोबाइल पर

Photo Editor With Music

Photo Editor With Music के साथ आप कुछ ही टैप में आसानी से Professional दिखने वाली वीडियो stories बना सकते हैं। फोटो को जोड़कर स्लाइड शो बनाने के लिए, वीडियो बनाने के लिए यह काफी बढ़िया एप्लीकेशन है, आप अपनी फोटो पर कई तरह के इफेक्ट सेट कर सकते हैं, और अपने मनपसंद म्यूजिक बैकग्राउंड में लगा सकते हैं, फोटो पर सॉन्ग बनाने वाली ऐप को आप नीचे से डाउनलोड कर सकते हैं ।

Music Photo Editor

Music Photo Editor जिसे किसके नाम से ही पता चलता है यह फोटो पर म्यूजिक लगाने वाली ऐप है, इसके द्वारा आप बहुत ही आसानी से किसी भी फोटो पर गाना सेट कर सकते हैं, अपनी फोटो फ्रेम सेट कर सकते हैं, अलग अलग इफेक्ट सेट कर सकते हैं, गाने को बीच में से काट कर, गाने के किसी भी हिस्से को फोटो पर लगा सकते हैं, इस Music Photo Editor नीचे से डाउनलोड करें और आनंद लें ।

फोटो पर ऑडियो म्यूजिक लगाने वाले एप्स का लिस्ट

नीचे फोटो पर सॉन्ग लगाने वाली ऐप का लिस्ट दिया गया है, इनको कि आप अजमा सकते हैं, इनको डाउनलोड करना और यूज करना बिल्कुल फ्री है ।

1.Music Photo Editor
2.Photo Editor With Music
3.Photo + Music = Video
4.Video Editor & Video Maker – InShot
5.Photo Video Editor With Music
6.Instagram
7.FilmoraGo
8.KineMaster

ऑनलाइन फोटो पर सॉन्ग कैसे लगाएं

ऊपर हमने आपको पॉपुलर गाना लगाने वाली ऐप के बारे में बताया है, यदि आप अपने मोबाइल में ऐप इंस्टॉल करना नहीं चाहते, तो किसी भी गाने पर ऑनलाइन ऑडियो म्यूजिक ऐड कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं ।

  • सबसे पहले अपने डिवाइस के ब्राउजर में https://www.addmusictophoto.com को ओपन करें ।

create video
  • वेबसाइट विजिट करने के बाद आपको एक बॉक्स दिखाई देगा, पहले ऑप्शन में Browse पर क्लिक करके अपने device से फोटो को सेलेक्ट करें ।
  • और दूसरे ऑप्शन से अपने डिवाइस से ऑडियो म्यूजिक या कोई भी गाने को सेलेक्ट करें।
  • उसके बाद Create Video बटन पर क्लिक करें ।

download-video
  • उसके बाद कुछ ही देर में फोटो और म्यूजिक के साथ में वीडियो बनकर तैयार हो जाएगा, download file पर क्लिक करके आप उसको अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं, और आप डायरेक्ट यहां से फेसबुक, टि्वटर व्हाट्सएप पर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं ।

ऑनलाइन फोटो पर गाना लगाने वाली वेबसाइट

इसके अलावा भी ऑनलाइन फोटो पर गाना लगाने वाली बहुत सी वेबसाइट है, लेकिन हम आपको कुछ पॉपुलर वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं. इसको यूज़ करके आप बहुत ही आसानी से अपने मनपसंद की किसी भी फोटो पर गाना सेट कर सकते हैं ।

1.https://www.oneimagevideo.com/
2.https://typito.com/tools/add-audio-to-picture-online
3.https://editframe.com/add-music-to-image
4.https://clideo.com/slideshow-maker
5.https://crello.com/features/add-music-to-picture/
6.https://www.smilebox.com/maker/video-maker/
7.https://www.addmusictophoto.com/
8.https://www.onlineconverter.com/audio-to-video
9.https://animoto.com/features/photo-video-maker
10https://www.veed.io/tools/add-photo-to-video

जियो फोन में अपनी फोटो पर सोंग कैसे लगाए

जियो फोन के लिए फोटो पर सॉन्ग लगाने वाली कोई भी ऐप नहीं है, इसका मतलब यह नहीं कि आप जियो फोन से फोटो पर सॉन्ग नहीं लगा सकते, ऊपर दी गई किसी भी वेबसाइट का उपयोग करके आप अपने जियो फोन में फोटो के ऊपर सॉन्ग सेट कर सकते हैं ।

  • सबसे पहले अपने जियो फोन के ब्राउजर में ऊपर दी गई ,किसी भी फोटो पर गाना लगाने वाली वेबसाइट को ओपन करें ।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद सबसे पहले अपनी फोटो को सेलेक्ट करें ।
  • उसके बाद वहां पर आपको म्यूजिक ऐड करने का ऑप्शन मिल जाता है ।
  • गाना और फोटो दोनों सेलेक्ट करने के बाद आप म्यूजिक के साथ में अपने फोटो का वीडियो बना सकते हैं ।

इंस्टाग्राम पर फोटो पर सोंग कैसे लगाए

इंस्टाग्राम पर फोटो पर सॉन्ग लगाने के लिए आपको कोई भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन यूज करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि स्टाग्राम पर स्टोरी का ऑप्शन दिया हुआ होता है उसके द्वारा आप बहुत ही आसानी से किसी भी फोटो पर म्यूजिक सेट कर सकते हैं ।

  • सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉगिन करें ।
  • उसके बाद ऊपर की तरफ स्टोरी पर क्लिक करें ।
  • अब एंड फोटो पर क्लिक करके, अपने मोबाइल से फोटो को सेलेक्ट करें ।
  • फोटो सेलेक्ट करने के बाद आपको म्यूजिक ऐड करने का ऑप्शन मिल जाता है, उस पर क्लिक करके आप अपने मोबाइल से कोई भी म्यूजिक ऑडियो चुन सकते हैं ।

फोटो पर गाना लगाने के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न

फोटो पर गाना लगाने के कितने तरीके हैं?

मुख्य तौर पर किसी भी फोटो पर गाना लगाने के 2 तरीके, ऑनलाइन वेबसाइट के द्वारा और अपने डिवाइस में फोटो पर गाना लगाने वाला ऐप्स सॉफ्टवेयर डाउनलोड करके ।

फोटो पर म्यूजिक ऐड करने का सबसे सरल तरीका कौन सा है?

ऑनलाइन फोटो पर म्यूजिक गाना लगाने का सबसे सरल तरीका है, क्योंकि इसमें कोई भी ज्यादा फीचर नहीं होते हैं, इसलिए कोई भी आसानी से अपनी इमेज पर बैकग्राउंड म्यूजिक लगा सकते हैं ।

फोटो पर सॉन्ग लगाने वाले एप्लीकेशन कौन कौन सी है?

वैसे तो फोटो पर सॉन्ग लगाने वाले एप्स बहुत है, लेकिन ऊपर हमने 8 बेस्ट एप्स के बारे में बताया है, किस को यूज करके आप आसानी से अपने मोबाइल पर फोटो पर सॉन्ग लगा सकते हैं ।

क्या जिओ फोन से फोटो पर सोंग लगा सकते हैं?

हां आप ऑनलाइन वेबसाइट का उपयोग करके अपने जियो फोन में फोटो पर सॉन्ग लगा सकते हैं ।

फोटो पर सोंग लगाने से क्या होगा?

फोटो पर सॉन्ग लगाने से जब भी आप उस फोटो को किसी सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे, तो आपकी फोटो के बैकग्राउंड में म्यूजिक प्ले हो जाएगा, और उसको लोग बार बार सुनना पसंद करेंगे ।

अब आप जान गए हैं, अपनी फोटो पर Song Music कैसे लगाएं? आप अपनी फोटो पर नहीं किसी भी फोटो पर गाने को लगा सकते हैं, इसके लिए हमने आपको ऑनलाइन वेबसाइट, और फोटो म्यूजिक एप्स के बारे में बताया है, आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी तरीके का उपयोग कर सकते हैं ।

Previous articleफिल्म डाउनलोड करने वाला ऐप कौन सा है? 2024
Next articleकॉल आने पर वीडियो चलाने वाले ऐप्स डाउनलोड 2024
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।