Mobile Me Internet Ki Speed Fast Kare

Hello everybody. आज का हमारा टॉपिक है Mobile Mobile Me Internet Ki Speed Fast Kare, दोस्तों जब भी हम मोबाइल खरीदते हैं तो शुरू शुरू में तो मोबाइल की स्पीड और इंटरनेट की स्पीड काफी अच्छी होती है लेकिन धीरे-धीरे हमारे मोबाइल की स्पीड भी स्लो हो जाती है उसके साथ साथ इंटरनेट की स्पीड भी बहुत slow जाती है, मोबाइल में इंटरनेट की स्पीड स्लो होने के  बहुत से कारण होते हैं।

जिसको हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे साथ ही आपको Mobile Ki Internet Speed Badhane Ke 9 Tarike बताएंगे मोबाइल की इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाएं, आज एंड्राइड मोबाइल का जमाना है और लगभग हर किसी के पास एंड्राइड मोबाइल मिल ही जाएगा, एंड्राइड मोबाइल को हम अगर एक मिनी लैपटॉप कहे  तो कुछ गलत नहीं होगा।

क्योंकि एंड्राइड मोबाइल के लिए बहुत सी ऐसी एप्लीकेशन है जिसको हम फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और वह हमें बहुत ही आसानी से प्ले स्टोर में मिल जाती है, लेकिन इतनी आसानी से अगर हम कंप्यूटर या लैपटॉप का सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए सर्च करें तो वह हमें नहीं मिल पाता है।

ज्यादातर mobile user मोबाइल में इंटरनेट की स्पीड स्लो  होने के कारण से परेशान रहते हैं सभी यह चाहते हैं कि हम जो भी वीडियो गेम डाउनलोड करें और वह बहुत ही जल्दी फास्ट हमारे फोन में डाउनलोड हो जाए बहुत से लोगों को यह भी परेशानी रहती है कि वह है गूगल प्ले स्टोर से कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड करने लगते हैं तो डाउनलोड नहीं हो पाती है, इस लिए हम इस पोस्ट में आप को बताने जा रहे है।

यदि आप भी अपने मोबाइल की स्लो स्पीड से परेशान है और अपने मोबाइल की इंटरनेट स्पीड को बढ़ाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें क्योंकि इस पोस्ट में आपको मोबाइल की इंटरनेट बढ़ाने के तरीके और मोबाइल में इंटरनेट बढ़ाने की टिप्स एंड ट्रिक्स बताऊंगा जिस को फॉलो करके आप अपने मोबाइल को सुपरफास्ट बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें

Mobile Ki Internet Speed Badhane Ke 9 Tarike

Mobile Me Internet Ki Speed Fast Kare

बहुत से यूजर अपने मोबाइल की स्पीड बढ़ाने के लिए इंटरनेट पर सर्च करते रहते हैं, Mobile Internet Ki Speed Fast Kare, Mobile Ki Internet Speed Badhane Ka Tarika,Mobile ki Internet Speed Kaise Badhaye, jio Ki Net Speed Kaise Badhaye, jio Phone Mein Net Speed Kaise Badhaye, अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो सीधी सी बात है आप भी अपने मोबाइल में इंटरनेट की स्पीड को बढ़ाना चाहते हैं इसलिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

मोबाइल ब्राउज़र को अपडेट करें

मोबाइल में इंटरनेट की स्पीड सबसे ज्यादा ब्राउज़र पर डिपेंड करती है,और मोबाइल में इंटरनेट की स्पीड स्लो होने का मेन कारण होता है ब्राउज़र को अपडेट ना करना इसलिए जब भी आपके मोबाइल में ब्राउज़र का अपडेट आए तो उसको जरूर अपडेट करें।

क्योंकि ब्राउज़र अपडेट आने के बाद अगर उसको अपडेट नहीं करते हैं तो ओल्ड वर्जन इतना अच्छे तरीके से काम नहीं करता है इसलिए इंटरनेट की स्लो  हो जाती है, इसलिए जब भी ब्राउज़र के लिए कोई भी न्यू अपडेट आए तो उसको तुरंत अपडेट करें,अपडेट करने से मोबाइल की इंटरनेट स्पीड बढ़ेगी।

Cache फाइल को क्लियर करें

जब भी हम मोबाइल में किसी एप को यूज में लेते हैं तो उसको यूज करने से Cache File बन जाती है सबसे ज्यादा जब हम मोबाइल में ब्राउजिंग करते हैं उससे Cache File बनती है जो हमारे मोबाइल के internal memory में जमा हो जाती है और धीरे-धीरे या फाइलें इतनी हो जाती है कि मोबाइल की internal memory फुल हो जाती है।

internal memory Full होने के कारण मोबाइल हैंग होने लगता है उसके साथ साथ इंटरनेट की स्पीड भी बहुत स्लो हो जाती है इसलिए समय-समय पर Cache File को Clear करे।

बिना काम के एप्स को अनइंस्टाल करें

एंड्राइड मोबाइल के लिए गूगल प्ले स्टोर में बहुत सी ऐप और गेम मौजूद है जिसको हम फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं,जब भी हम न्यू मोबाइल लेते हैं तो ऐप और गेम डाउनलोड करने का बहुत शौक रहता है फिर कुछ दिनों के बाद उस ऐप को काम में भी नहीं लेते हैं।

इस प्रकार तरह तरह की  फालतू की एप इंस्टॉल करने से मोबाइल की Internal memory फुल हो जाती है जो की मोबाइल की इंटरनेट स्पीड को बहुत ही प्रभावित करती है,इसलिए अगर आपके मोबाइल में ऐसी कोई ऐप है जिसको आप काम में नहीं लेते हैं तो उसको Uninstall करें ताकि मोबाइल की Internal memory  में स्पेस बना रहे हैं फालतू की एप को अनइनस्टॉल करने से मोबाइल की स्पीड तो बढ़ेगी ही साथ ही साथ आपके इंटरनेट की स्पीड भी जरूर बढ़ेगी।

मोबाइल को रीस्टार्ट करें

अगर आपने अपने मोबाइल को कई दिनों से off नहीं किया है तो इसके कारण भी आपके मोबाइल की इंटरनेट स्पीड स्लो हो जाती है इसलिए दिन में एक बार मोबाइल को बंद करके फिर से चालू करें।

सिम स्लॉट को साफ करें

बहुत दिनों से अगर आपने मोबाइल सिम को बाहर नहीं निकाला है,तो अपना मोबाइल स्विच ऑफ करके सिम और सिम स्लॉट दोनों को बहुत ही आराम से साफ करके  फिर से लगाए।

क्योंकि कई दिनों से सिम को बाहर नहीं निकालने के कारण,सिम के ऊपर धूल मिट्टी कचरा जमा हो जाता है.जिसके कारण नेटवर्क भी अच्छी तरीके से नहीं पकड़ पाता है।

अगर आपके मोबाइल में बैटरी रिमूव करने का ऑक्शन है तो बैटरी को भी बाहर निकालें और 5 मिनट बाद मोबाइल में सिम फिर से लगा कर मोबाइल को फिर से ऑन करें,इससे आपके मोबाइल की इंटरनेट स्पीड जरूर बढ़ेगी।

वायरस स्कैनर का यूज करें

अगर आप गूगल प्ले स्टोर के अलावा किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट से एप डाउनलोड करते हो तो आपके मोबाइल में वायरस भी आ सकते हैं,मोबाइल में वायरस आने से मोबाइल की स्पीड स्लो होने के साथ-साथ इंटरनेट की स्पीड भी बहुत ही स्लो जाती है इसलिए अपने मोबाइल में Virus Scanner को इनस्टॉल  करें Virus Scanner Install करने से आपका मोबाइल Secure रहने के साथ-साथ आप के मोबाइल की  इंटरनेट स्पीड भी पड़ेगी।

मोबाइल इंटरनल मेमोरी को फ्री रखें

मोबाइल की इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के लिए मोबाइल की Internal memory में स्पेस होना बहुत ही जरूरी है इसलिए अगर आपके मोबाइल में फोटो वीडियो गेम एप है उसको मेमोरी कार्ड में मूव  करें ताकि मोबाइल की  Internal memory फ्री रहे,ऐसा करने से आपके मोबाइल की इंटरनेट स्पीड जरुर इनक्रीस  होगी।

बैकग्राउंड डाटा ऑफ करें

एंड्राइड मोबाइल में कई ऐसी एप होती है जो इंटरनेट डाटा On करते ही बैकग्राउंड में रन करती रहती है,इस प्रकार की ऐप मोबाइल की बैटरी की खपत करने के साथ-साथ इंटरनेट की स्पीड भी स्लो  कर देती है,इसलिए इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए बैकग्राउंड डाटा को ऑफ करें,इसके लिए मैंने पहले से ही एक आर्टिकल लिखा हुआ ह,इसको रीड करके आप बैकग्राउंड डाटा को ऑफ कर सकते हैं। Android Mobile Me Background Data Off Kaise Kare

सही नेटवर्क का चुनाव करें {Network Setting}

मोबाइल में इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए सही नेटवर्क का चुनाव करना बहुत ही जरूरी है अगर आपका नेटवर्क सेटिंग Auto Mode पर है,तो इंटरनेट की स्पीड स्लो रहेगी क्योंकि ऑटो मोड पर रखने से नेटवर्क बार-बार चेंज होता रहता है कभी 2G नेटवर्क आता है तो कभी 3G नेटवर्क आता है और कभी 4G नेटवर्क आता है।

इसलिए आप एक सही नेटवर्क का चुनाव करें जिसकी आप के इलाके में अच्छी रेंज हो इसके लिए आप 2G, 3G, 4G किसी भी एक नेटवर्क का चुनाव करें, इससे आपको इंटरनेट की स्पीड बराबर मिलती रहेगी।

दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आपको इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के 9 तरीके बताइए उम्मीद करता हूं Mobile Me Internet Ki Speed Fast Kare पोस्ट से आपको जरूर हेल्प मिलेगी मुझे पूरा भरोसा है।

अगर आप इन टिप्स को फॉलो करते हो तो आपके  मोबाइल की इंटरनेट स्पीड 100% बढ़ेगी यदि इस पोस्ट से आपको हेल्प मिलती है तो 1 मिनट का टाइम निकालकर अपने दोस्तों के साथ mobile mein internet ki speed Kaise Badhaye full guide in Hindi पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि किसी और का भी भला हो सके।

Previous articleDND क्या है Activate और Deactivate करने की पूरी जानकारी
Next article100 मजेदार वाईफाई WiFi के नाम, Funny WiFi Names
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

2 COMMENTS

  1. आपका सवाल समझ में नहीं आया सवाल स्पष्ट करें