DND क्या है Activate और Deactivate करने की पूरी जानकारी

इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे DND क्या है Activate और Deactivate कैसे करे, आज मोबाइल का जमाना है आजकल हर किसी के पास मोबाइल मिल ही जाएगा किसी के पास कीपैड मोबाइल तो किसी के पास स्मार्ट मोबाइल लेकिन समस्या यह रहती है कि आजकल किसी भी कंपनी का सिम ले लो कंपनी की तरफ से फालतू के मैसेज और कॉल आते रहते हैं जो हमारे किसी काम के नहीं होते है इन फालतू के मैसेज को एक्टिवेट और डीएक्टिवेट करने की सर्विस को DND कहते हैं।

डीएनडी सर्विस एक्टिवेट करके फालतू की कॉल मैसेज को हम बंद कर सकते हैं, इन फालतू के मेसेज से हमें बहुत परेशानी होती है, कई बार तो ऐसा होता है कि जब भी हम कॉल रिसीव कर लेते हैं तो हमारे मोबाइल से पैसे भी कट जाते हैं।

DND क्या है?

DND क्या है Activate और Deactivate करने की पूरी जानकारी

DND Full Form: DND  का Full Form, Do Not Disturb होता है भारत के दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (Telecom Regulatory Authority of India) ने सर्विस शुरू की है, इस सर्विस को एक्टिवेट करके ग्राहक कंपनी की तरफ से आने वाले फालतू के मैसेज कॉल  को बंद कर सकता है इसे DND {Do Not Disturb} कहते हैं।

DND सर्विस को एक्टिवेट, डीएक्टिवेट करके हम कंपनी की तरफ से आने वाले मैसेज को बंद और चालू कर सकते हैं डीएनडी सर्विस को एक्टिवेट करने से मैसेज और कॉल बंद हो जाते हैं और इसको डीएक्टिवेट करने से मैसेज और कॉल फिर से आने शुरू हो जाते हैं।

DND सर्विस को एक्टिवेट और डीएक्टिवेट करने का कोई भी चार्ज नहीं है आपके पास किसी भी कंपनी का सिम हो आप इसको फ्री में एक्टिवेट और डीएक्टिवेट कर सकते हो।

अगर आप भी कंपनी की तरफ से आने वाले मैसेज और कॉल से परेशान हैं या आपको पसंद नहीं है तो आप इस सर्विस को एक्टिवेट करके कंपनी की तरफ से आने वाले कॉल और मैसेज को बंद कर सकते हो और जब चाहे इसको फिर से डीएक्टिवेट कर के मैसेज कॉल प्राप्त कर सकते हो।

अब आप समझ गए होगे DND Kya Hai चलिए अब आपको बताते हैं DND सर्विस को Activate Or Deactivateर कैसे करते हैं, डीएनडी सर्विस को आप निम्न प्रकार से Activate Or Deactivate कर सकते हैं।

DND Activate कैसे करे

यह तरीका एयरटेल, आइडिया, वोडाफोन, बीएसएनल, जिओ, टाटा डोकोमो, रिलायंस सभी मोबाइल नेटवर्क कंपनी की सिम के लिए है आपके पास चाहे किसी भी कंपनी का सिम हो।

Full DND Activate

dnd service number1909 है कंपनी की तरफ से आने वाले सभी कॉल और मैसेज को बंद करने के लिए START 0 टाइप करके 1909 पर भेज दे, उसके बाद 5-7 दिन में कंपनी के तरफ से आने वाले सभी कॉल और मैसेज आने बंद हो जाएंगे लेकिन ध्यान रहे आपको START बड़े अक्षरों में लिखना है।

Call Karke DND Service Activate करने का तरीका

कॉल करके DND service activate करने के लिए अपने मोबाइल से dnd service number 1909 डायल करें उसके बाद IVR द्वारा बताए गए नियमों का पालन करें आपके मोबाइल पर DND service activate हो जाएगी।

Service Provider Customer Care से बात करके  DND Activate करने का तरीका

198 Toll Free नंबर कॉल करके सेवा प्रोवाइडर कस्टमर केयर से बात करके आप DND service activate करवा सकते हैं।

Single Category के लिए  DND Activate करना

इसमें आप अपने हिसाब से DND service activate कर सकते हैं इस ऑप्शन में आपको अलग-अलग कैटेगरी मिलती है जिसभी  केटेगरी के मैसेज कॉल आपको पसंद नहीं है उसको आप बंद कर सकते हो।

1 Banking / Insurance / Financial Products / Credit Cards
2 Real Estate
3 Education
4 Health
5 Consumer Goods / Automobiles
6 Communication / Broadcasting / Entertainment / IT
7 Tourism / Leisure

ऊपर दी गई कैटेगरी में अगर आपको किसी भी केटेगरी के कॉल मैसेज बंद करने हैं तो आप उस केटेगरी का नंबर टाइप करके 1909 पर सेड  करें, जेसे आप  को Real Estate केटेगरी का मेसेज कॉल बंद करना है तो START 2 टाइप करके DND Service Number 1909 पर मेसेज करे।

Multiple Category के लिए DND Activate करना

इसमें आप एक से अधिक केटेगरी के मैसेज कॉल बंद कर सकते हो एक से अधिक केटेगरी के मैसेज कॉल ब्लॉक करने के लिए, START केटेगरी नंबर/नंबर नंबर टाइप करके 1909 पर मेसेज करे जेसे START 2/3/7 औ फिर 1909 पर सेंड करदे।

DND Deactivate कैसे करे

अगर कभी आप डीएनडी सर्विस को डीएक्टिवेट करना चाहते हो यानी कंपनी के मैसेज और कॉल फिर से प्राप्त करना चाहते हो तो आप DND Service Deactivate करके प्राप्त कर सकते हो इसके लिए आप STOP लिख कर 1909 पर मेसेज भेजे।

आप ये भी पढ़े   

इस पोस्ट में हमनेआपको बताया DND क्या है Activate और Deactivate करने की पूरी जानकारी दी है उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Previous articleGmail Id Ka Background Color Kaise Change Karte Hai
Next articleMobile Me Internet Ki Speed Fast Kare
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

13 COMMENTS

  1. Sir ek baat bataye jaise hum kisi ko call krte h or call cut krne ke baad jo msg aata ki itna balance kata to wo msg bhi nhi aayega agar start 0 msg 1909 per bhejne per…

  2. Means sir balance ktne per jo msg aata h ki kitna kata agar hum chahe ki wo msg na aaye to uske liye kya krna padega..

  3. नहीं बैलेंस कटने का मैसेज बंद नहीं होगा, डीएनडी सर्विस एक्टिवेट करने से प्रमोशन के मैसेज और कॉल आना बंद हो जाएंगे,

  4. बैलेंस कटने का जो मैसेज आता है उसमे क्या प्रॉब्लम है इसको बंद करने की कोई सुविधा नहीं है और यदि आप बंद करना ही चाहते हैं तो कस्टमर केयर कॉल करके पूछ सकते हैं

  5. Or sir net bhi jab use krte h to wo bhi kat ta h to uska bhi msg aata h to wo bhi band nhi hoga…

  6. बैलेंस कटने का मैसेज बंद नही होगा

  7. Start 0 msg send krne per aapne jo 7 categories batayi h to ye saato categories ke ek sath msg aana band ho jayenge start 0 send krne per…

  8. यह नंबर सभी के लिए है इसके अलावा आप एयरटेल, आइडिया, वोडाफोन, बीएसएनल, जिओ इन सभी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी डीएनडी सर्विस को एक्टिवेट कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको अकाउंट बनाने की जरूरत होगी

  9. हा Full DND के लिए O टाइप करे, सभी कॉल और SMS आना बंद हो जाएगा, और कमेंट करते समय अपना ओरिजिनल नाम यूज़ करें एक ही ईमेल आईडी से आपने कितने नाम से कमेंट किया है