Youtube Background Color Change Kaise Kare Hindi

Youtube Background Color Change Kaise Kare ऑनलाइन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म में यूट्यूब पर रोज नए-नए वीडियो अपलोड होते रहते है, youtube ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां पर हम अपने विचारों को शेयर करने के लिए वीडियो बनाकर फ्री में अपलोड कर सकते हैं, अगर आप अच्छा वीडियो बनाना जानते हैं, यूट्यूब से बहुत अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं।

अगर आप यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं तो आपको Dark Theme का यूज करना चाहिए, क्योंकि Dark Theme आपकी आंखों के लिए बहुत ही अच्छा है, डार्क थीम से हमारी आंखों पर कोई भी बुरा असर नहीं पड़ता, लेकिन White Background से हमारे आंखों पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

यूट्यूब में एक ऐसा ऑप्शन है जिससे आप YouTube Ka background कलर चेंज कर सकते हैं, इससे पहले यूट्यूब का बैकग्राउंड चेंज करने के लिए गूगल क्रोम ब्राउज़र में Extension installs करना पड़ता था लेकिन अभी यूट्यूब ने इस का झंझट खत्म कर दिया है।

अगर आपको White Background पसंद है, तो आप White Background को यूज कर सकते हैं, लेकिन अगर आप यूट्यूब के व्हाइट बैकग्राउंड से बोर हो गए हैं तो आप Dark Themes On करके यूट्यूब का बैकग्राउंड बदल सकते।

Dark Themes On करने से जब भी आप रात को यूट्यूब पर कोई भी वीडियो देखेंगे तो आपकी आंखों पर बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा, YouTube Ka Background Change करने का तरीका बहुत ही सिंपल है अगर आप यूट्यूब का बैकग्राउंड चेंज करना चाहते हैं तो निम्न स्टेप को फॉलो करें।

Youtube Background Color Change Kaise Kare

स्टेप 1: सबसे पहले www.youtube.com पर जाए और अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें।

स्टेप 2: अब अपने Youtube चैनल को ओपन करें

स्टेप 3: फिर Logo या फोटो पर क्लिक करें, उसके बाद Appearance पर क्लिक करे

स्टेप 4: अब Dark Theme Off पर क्लिक करे।

स्टेप 5: Dark Theme के सामने बटन पर क्लिक करके On करे, अब आप देख सकते हैं यूट्यूब का बैकग्राउंड चेंज हो गया है।

दोस्तों इस प्रकार से आप यूट्यूब का बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं, अगर आप कभी भी Dark Theme ऑफ करना चाहते हो, तो यहां से ऑफ कर सकते हैं ऑफ करने के बाद वापस यूट्यूब  का Background white हो जाएगा।

आप ये भी पढ़े 

इस प्रकार से आप यूट्यूब का बैकग्राउंड Background white और Dark कर सकते हो, उम्मीद करता हूं अब आप समझ गए होंगे Youtube Background Color Change Kaise Kare, अगर आपका यूट्यूब चैनल है, तो हमारी अन्य पोस्ट भी आपके लिए बहुत हेल्पफुल साबित हो सकती है।

Previous articleYoutube पर Autoplay Video को बंद कैसे करे
Next articleस्पीड पोस्ट ट्रैकिंग: स्पीड पोस्ट की लोकेशन कैसे पता करे?
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।