YouTube पर एडल्ट वीडियो को ब्लॉक कैसे करे

Hello everybody आज का हमारा पोस्ट का टॉपिक है, YouTube पर एडल्ट वीडियो को ब्लॉक कैसे करे, youtube video देखने का बहुत ही बड़ा प्लेटफार्म है यूट्यूब पर हम हमारे मनपसंद का वीडियो सर्च करके देख सकते हैं, कभी कभी यूट्यूब पर जिस भी टॉपिक्स से रिलेटेड video सर्च करना चाहते हैं उसको सर्च करते हैं तो उसके साथ में एडल्ट वीडियो भी सर्च रिजल्ट में आ जाते हैं।

जिसको देखकर हमें बहुत ही बुरा लगता है, अगर हम अकेले में रहे हैं तो कोई बात नहीं लेकिन जब हम हमारी फैमिली के साथ यूट्यूब पर कोई वीडियो देख रहे हैं, अगर उस टाइम इस प्रकार के video हमारे सामने आ जाए तो बहुत ही शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ती है।

इससे पहले भी हम आपको बता चुके हैं, Computer Laptop Ya Mobile Me Porn/Adult Website Kaise Block Kare?  अगर आपने इस पोस्ट को रीड नहीं किया है तो एक बार इसको रीड जरूर करें, अगर आप अपनी फैमिली के साथ Youtube पर वीडियो देखना पसंद करते हैं तो आपको यूट्यूब में एक सेटिंग करनी पड़ेगी, उस सेटिंग को करने के बाद आप स्वतंत्र अपनी फैमिली के साथ Youtube पर वीडियो देख सकते हैं फिर आपके सामने किसी भी प्रकार की एडल्ट वीडियो सर्च रिजल्ट में नहीं आएगी।

आप यह भी पढ़े: Pendrive Ko Lock Kaise Kare

youtube में Restricted Mode On करके हम एडल्ट वीडियो पर प्रतिबंध लगा सकते हैं, इससे होगा क्या जब भी हम यूट्यूब पर वीडियो देखेंगे तो हमारे सामने बेकार वीडियो नहीं आएंगे।

यूट्यूब पर एडल्ट वीडियो क्यों दिखाई देते हैं या तो हम कुछ भी सर्च करते हैं उसके अंदर एडल्ट कीवर्ड ऐड करते हैं, तब हमें एडल्ट वीडियो दिखाई देते हैं या फिर हम कहीं पर भी एडल्ट कंटेंट देखते हैं तो उस से रिलेटेड वीडियो हमें यूट्यूब पर दिखाए जाते हैं, लेकिन फिर भी YouTube me adult video ko block करने का ऑप्शन है जिसके द्वारा हम adult video ko block and disable कर सकते हैं।

आप यह भी पढ़े: Computer Ki Speed Kaise Badhaye

YouTube पर एडल्ट वीडियो को ब्लॉक कैसे करे

YouTube पर एडल्ट वीडियो को ब्लॉक कैसे करे
YouTube पर एडल्ट वीडियो को ब्लॉक कैसे करे

यूट्यूब के अंदर बेकार के वीडियो को हम बहुत ही आसानी से ब्लॉक और अक्षम कर सकते हैं इसके लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करें, कुछ सिंपल स्टेप को फॉलो करके आप यूट्यूब में एडल्ट वीडियो को दिखने ने से रोक सकते हैं।

एडल्ट वीडियो को ब्लॉक करने का तरीका

स्टेप 1: सबसे पहले youtube.com पर जाए और फिर अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें, यह तरीका केवल कंप्यूटर और लैपटॉप में ही काम करेगा अगर आप अपने मोबाइल में यह सेटिंग करना चाहते हो तो इसके लिए आपको डेस्कटॉप मोड़ में ब्राउज़र को ओपन करना पड़ेगा।

स्टेप 2: यूट्यूब में लॉगइन करने के बाद अपनी प्रोफाइल के आइकन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब Restricted Mode पर क्लिक करे।

स्टेप 4: पहले से Restricted Mode ऑफ रहता है Restricted Mode पर क्लिक करने के बाद आप को On और Off  का आप्शन दिखाई देगा, ON को करे।

अब आपने यूट्यूब में Restricted Mode On कर दिया है लेकिन फिर भी आपको अपने यूट्यूब की सर्च हिस्ट्री एंड वॉच हिस्ट्री को डिलीट करना पड़ेगा, उसके बाद कभी भी आपको यूट्यूब पर एडल्ट वीडियो दिखाई नहीं देंगे, इसके लिए आप इस पोस्ट को रीड करें Youtube History को Delete कैसे करे इस पोस्ट में मैंने यूट्यूब की सर्च हिस्ट्री एंड वॉच हिस्ट्री को डिलीट करने का तरीका बताया है।

YouTube Par Adult Video Ko Block Kaise Kare Video Hindi

आप ये भी पढ़े: Youtube Channel Kaise Banaye 

YouTube पर एडल्ट वीडियो को ब्लॉक कैसे करे, पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया परशेयर जरूर करें, मिलते है नेक्स्ट पोस्ट में तब तक के लिए अलविदा दोस्तों यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद, आपका दिन शुभ रहे।

Previous articleअपने फेसबुक अकाउंट में ईमेल आईडी कैसे ऐड करें | Facebook me email ID kaise add Kare
Next articleComputer Laptop Me Adult Website Kaise Block Kare
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।