Google Account Secure कैसे रखे या Google Account को हैक होने से कैसे बचाये

Hello everybody. आज किस पोस्ट में हम चर्चा करेंगे Google Account Secure कैसे रखे या Google Account को हैक होने से कैसे बचाये, जैसे-जैसे Internet के यूजर बढ़ते जा रहे हैं वैसे वैसे हैकर की संख्या भी बढ़ती जा रही है, ऐसे में Google खाता को सुरक्षित रखना मुश्किल हो गया है थोड़ी सी लापरवाही के कारण हमारा Google Account Hack हो सकता है, लेकिन अगर हम थोड़ी सी सावधानी बरतें तो गूगल अकाउंट को हैक होने से बचा सकते हैं।

2-Step Verification Turn on करके हम अपने गूगल अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं 2-Step Verification Enable करने के बाद अगर किसी को हमारे गूगल अकाउंट का पासवर्ड पता चल भी गया तो है हमारे गूगल अकाउंट में लॉग इन नहीं कर पाएगा।

Turn on 2-Step Verification करने के बाद जब भी कोई आपके गूगल अकाउंट में लॉगइन करेगा तो सबसे पहले उसको पासवर्ड डालना पड़ेगा, पासवर्ड डालने के बाद 2 Verification कोड डालना पड़ेगा, जो 6 अंको का होता है और वह सिर्फ आपके मोबाइल पर ही आएगा, जो भी मोबाइल नंबर आप Turn on 2-Step Verification करते समय एड करोगे उसी Mobile नंबर पर एक OTP कोड आएगा, उसे one Time Password भी कहते हैं।

Google Account क्या है?

Google-Account-Secure

Google Account Secure रखने का तरीका जाने से पहले आपको यह जानना बहुत जरूरी है गूगल अकाउंट क्या है और गूगल अकाउंट कैसे काम करता है अगर आप इंटरनेट यूज करते हैं तो आपको ये जरूर मालूम होगा गूगल अकाउंट क्या है लेकिन अगर आपको नहीं मालूम तो मैं आपको इसके बारे में बता देता हूं।

गूगल अकाउंट गूगल का ही प्रोडक्ट है जो हमारी जीमेल आईडी से अटैच होता है जब भी हम जीमेल आईडी बनाते हैं तो गूगल अकाउंट ऑटोमेटिक ही बन जाता है जीमेल आईडी के द्वारा हम जो भी गूगल की सर्विस यूज करते हैं वह गूगल अकाउंट में ऐड हो जाती है गूगल अकाउंट में हम ईमेल आईडी बनाते समय जो भी डिटेल डालते हैं उसको गूगल अकाउंट में देख सकते हैं और उस डिटेल को एडिट कर सकते हैं यानी चेंज कर सकते हैं।

कहने का मतलब जीमेल आईडी गूगल अकाउंट में घुसने का एक तरीका है लेकिन जीमेल आईडी को मैनेज गूगल अकाउंट में किया जाता है जीमेल आईडी के द्वारा जो भी गूगल के प्रोडक्ट हम यूज करते हैं उसको गूगल अकाउंट में मैनेज कर सकते हैं उसको डिलीट कर सकते हैं जीमेल आईडी के द्वारा जो भी हम  मोबाइल कंप्यूटर के ब्राउजर में लॉगइन करते हैं तो उसकी डिटेल भी हम  गूगल अकाउंट में देख सकते हैं और उसको मैनेज कर सकते हैं।

गूगल अकाउंट में आप पता लगा सकते हैं आपका Gmail id कितने मोबाइल में और कितने कंप्यूटर या लैपटॉप के ब्राउजर में यूज हो रहा है अगर आपको लगता है आपके अलावा भी कोई आपके जीमेल आईडी को यूज कर रहा है तो आप उसको वहां से रिमूव कर सकते हो यानि  हटा सकते हो लॉग आउट कर सकते हो और अपने गूगल अकाउंट का पासवर्ड चेंज कर सकते हो

गूगल अकाउंट में हम Sign-in & security, Security Checkup, Find your phone, Account preferences, Personal info & privacy, Personal info & privacy, My Activity, मैनेज कर सकते हैं।

अब आप समझ गए होंगे गूगल अकाउंट क्या है और गूगल अकाउंट कैसे काम करता है आज हम इसी गूगल अकाउंट यानी जीमेल आईडी की बात करेंगे जिस पर हम Turn on 2-Step Verification करके अपने Gmail ID secure रख सकते हैं यानी अपनी जीमेल Gmail id hack  होने से बचा सकते हैं।

मोबाइल नंबर से मालिक का नाम कैसे जाने

Google Account Secure कैसे रखे या Google Account को हैक होने से कैसे बचाये

जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया Google Account Secure रखने के लिए 2-Step Verification Enable करना पड़ेगा इसके लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करें।

स्टेप 1 सबसे पहले अपने गूगल अकाउंट में लॉग इन करें आप यहां से भी लॉगइन कर सकते हैं।
myaccount.google.com

2-Step Verification

स्टेप 2 गूगल अकाउंट मैं जाने के बाद Sign-in & security के अन्दर Signing in to Google पर क्लिक करे फिर स्क्रोल डाउन करके थोड़ा नीचे आये और 2-Step Verification पर क्लिक करे, सहायता के लिए स्क्रीनशॉट देखें।

स्टेप 3 अब Get Started पर क्लिक करे, अब आपको अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालने के लिए बोला जाएगा अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालें फिर Next पर के लिए करें।

Protect your account with 2-Step Verification

स्टेप 4 अब अपना मोबाइल नंबर डालें How do you want to get codes? आप कोड कैसे प्राप्त करना चाहते हैं? इसके लिये Text message को सेलेक्ट करोगे तो टैक्स मैसेज के द्वारा आपके मोबाइल पर OTP कोड आएगा और अगर आप phone call को सेलेक्ट करोगे तो आपके मोबाइल पर एक कॉल आएगा कॉल के द्वारा आपको OTP code. बताया जाएगा, मेरे हिसाब से आप Text message को सेलेक्ट करें फिर Send पर क्लिक करें।

Step Verification

स्टेप 5 अब आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंको का OTP code आएगा वह कोड डालें फिर Next पर क्लिक करें और फिर TURN ON पर क्लिक करे, अब आप के Google Account में 2-Step Verification चालू हो गया है।

2-Step Verification TURN ON

अब कोई भी आपके गूगल अकाउंट में आप की परमिशन के बिना लॉग इन नहीं कर पाएगा जब भी कोई आपके गूगल अकाउंट में लॉग-इन करने की कोशिश करेगा तो सबसे पहले उसको पासवर्ड डालना पड़ेगा फिर ओटीपी कोड डालना पड़ेगा जो आपके मोबाइल नंबर पर आएगा इस प्रकार से बिना ओटीपी कोड के कोई भी आपके गूगल अकाउंट में लॉग इन नहीं कर पाएगा और आपका Google Account Secure रहेगा।

Conclusion {निष्कर्ष}

इस प्रकार से हम अपने गूगल अकाउंट में 2-Step Verification Turn ON करके गूगल अकाउंट सिक्योरिटी की एक और परत जोड़ देते जिससे हमारा गूगल अकाउंट सुरक्षित रहता है,इस पोस्ट में मैंने आपको बताया गूगल अकाउंट क्या है Google Account Secure कैसे रखे या Google Account को हैक होने से कैसे बचाये।

मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है आप लोगों को सही जानकारी और उसको अच्छी तरीके से समझाने की कोशिश करूं ताकि आपको किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम ना आए इसलिए मैं हर पोस्ट में जिसमें स्क्रीनशॉट की आवश्यकता होती है उसमें स्क्रीनशॉट के माध्यम से आपको लोगो को समझाने की पूरी पूरी कोशिश करता हूं, फिर भी अगर आप के कुछ समझ में ना आए तो आप कॉमेंट के द्वारा बेधड़क पूछ सकते हैं।

Previous articleMicrosoft Word Document का पासवर्ड कैसे तोड़े, पासवर्ड क्रैक करने के 3 सरल तरीके
Next articleलैपटॉप कंप्यूटर को सुरक्षित कैसे रखें
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।