पोस्ट में आपको Youtube Premium क्या है? पूरी जानकारी प्रदान करने की कोशिश करेंगे, यदि आप यूट्यूब एप्लीकेशन यूज़ करते हैं तो कभी ना कभी Youtube Premium नाम का फीचर जरूर देखा होगा, और आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा, यूट्यूब प्रीमियम क्या है और यह कैसे काम करता, youtube premium के benefits क्या है, india में youtube premium की price कितना है और youtube premium plans क्या है? इन सभी के बारे में हम विस्तार से चर्चा करेंगे, इतना ही नहीं आपको youtube premium movies के बारे में भी पूरी जानकारी प्रदान करेंगे।
Youtube Premium, यूट्यूब की एक premium सेवा है यानी इस सर्विस को यूज करने के लिए आपको हर महीने कुछ पैसे खर्च करने पड़ेंगे, लेकिन इसके बहुत से फायदे हैं, जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे, यदि आप पैसे खर्च करना नहीं चाहते तो 2 months free subscription ले सकते है। Youtube प्रीमियम को 2 महीने तक कैसे फ्री में यूज़ करना है, इसकी जानकारी भी आपको बताएंगे, लेकिन इससे पहले हम जान लेते हैं Youtube Premium का क्या मतलब है और इसके क्या फायदे हैं।
Youtube Premium क्या है?
जैसा की इसके नाम से ही पता चलता है इस सर्विस को यूज करने के लिए आपको पैसे खर्च करने होंगे, लेकिन एक बार आप इस सर्विस को ले लेते हैं, तो आपको किसी भी वीडियो में कोई भी ऐड दिखाई नहीं देगा, आप बिना ऐड देखें लगातार किसी भी मूवीस, वीडियो को देख सकते हैं।
इतना ही नहीं कोई भी वीडियो या मूवी आपको पसंद आता है तो उसको ऑफलाइन देखने के लिए डाउनलोड कर सकते हैं। वैसे तो आप यूट्यूब एप्लीकेशन में किसी भी वीडियो को ऑफलाइन देखने के लिए सेव कर सकते हैं, लेकिन वह वीडियो सिर्फ 1 सप्ताह के लिए ही सेव रहता है, लेकिन प्रीमियम सदस्यता लेने के बाद आप कोई भी वीडियो, म्यूजिक डाउनलोड करते हैं तो उसको लाइव टाइम फ्री में देख सकते हैं, उसके बाद चाहे आप का premium subscription समाप्त हो जाये, इसे कोई भी फर्क नहीं पड़ता।
Youtube Premium मैं आपको काफी बेनिफिट देखने के लिए मिलेंगे, इसमें आपको ऐसे वीडियो, मूवीस, म्यूजिक देखने के लिए मिलेंगे जिसको आप बिना subscription लिए यूट्यूब प्लेटफार्म और एप्लीकेशन में नहीं देख सकते, उन premium म्यूजिक, प्रीमियम मूवी को आप देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं चलिए अब हम यूट्यूब प्रीमियम कैसे ले इसके बारे में बात करते हैं।
Youtube Premium subscription कैसे ले?
Youtube Premium को आप यूट्यूब एप्लीकेशन के द्वारा और ब्राउज़र दोनों के द्वारा अप्लाई कर सकते हैं और दोनों में ही यूज कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपके पास Google gmail id होना आवश्यक है, यदि अभी तक आपने gmail id नहीं बनाया है तो Email Id कैसे बनाये पोस्ट को पढ़कर बना सकते हैं।
चरण 1: सबसे पहले YouTube Premium पर विजिट करें।
चरण 2: अब आपने लॉग-इन नहीं किया है तो आपको जीमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा और यदि पहले से ही लॉग-इन है तो आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है, आप चाहे तो अपने मोबाइल में YouTube एप्लिकेशन को ओपन करके फिर अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करके Get Youtube Premium पर जा सकते हैं।
चरण 3: अब आपको 2 month Free बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें, चिंता करने की जरूरत नहीं है 2 महीने तक आपका कोई भी पैसा नहीं कटेगा, यह सर्विस हर न्यू यूजर के लिए 2 महीने तक फ्री है।
चरण 4: अगले पेज में आपको Pre-paid plans दिखाई देंगे, यदि आप 1 महीने का प्लान लेना चाहते हैं तो 1-month पर क्लिक करें और यदि आप 3 महीने का प्लान लेना चाहते हैं तो 3-month पर क्लिक करें इसके अलावा आप 2 Free subscription लेना चाहते हैं तो नीचे की तरफ 2 month Free बटन पर क्लिक करें।
Youtube Premium Plans
1-month: को सेलेक्ट करने पर आपको 139 रुपए का पेमेंट करना होगा।
3-month: को चुनने पर 399 रुपए का भुगतान करना होगा।
2 month Free: को चुनने पर आपके अकाउंट से एक भी रुपया नहीं कांटा जाएगा 2 महीने तक आप इस सर्विस को फ्री में यूज कर सकते हैं, लेकिन आप 2 महीने से पहले इसको कैंसिल नहीं करते हैं तो अगले महीने के लिए आपसे ₹129 का चार्ज किया जाएगा।
Youtube Premium Free
चरण 5: किसी भी प्लान को सेलेक्ट करने के बाद आपको अपने डेबिट कार्ड की डिटेल डाल कर BUY बटन पर क्लिक करना है, जैसा कि स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं मैंने 2 month Free को चुना है, जो 2 महीने तक फ्री रहेगा और Jan 21, 2021 के बाद प्रति महीने 129 रूपये का चार्ज किया जाएगा। इस प्रकार से आप भी 2 month Free को चुनकर युटुब प्रीमियम फ्री का लाभ उठा सकते हैं।
Youtube Premium में क्या Features है?
Ad-free Video & Music: आप बिना ऐड किसी भी वीडियो मूवी को देख सकते हैं, इससे आपके समय की बचत तो होगी ही, साथ ही ऐड की वजह से होने वाली परेशानी भी आपको नहीं होगी।
YouTube Music Premium: इस प्लान के द्वारा आप प्रीमियम म्यूजिक को सुन सकते हैं।
Background Play: जैसा कि आप जानते हैं यूट्यूब पर आप किसी भी म्यूजिक सुनते हैं तो ब्राउज़र को मिनिमाइज करते ही वह म्यूजिक बंद हो जाता है, लेकिन प्रीमियम प्लान लेकर आप बैकग्राउंड में म्यूजिक को चला सकते हैं। यानी आप अपने मोबाइल में कोई भी दूसरा काम कर सकते हैं और म्यूजिक भी सुन सकते हैं।
Downloads: Youtube Premium का एक फायदा यह है कि आप अपने पसंद के किसी भी वीडियो, म्यूजिक को ऑफलाइन देखने के लिए सेव कर सकते हैं और उसको लाइव टाइम बिना इंटरनेट देख सकते हैं।
Youtube Premium फायदे Youtube Premium Benefits Hindi
Youtube Premium के बहुत से फायदे हैं यदि आप यूट्यूब पर म्यूजिक, वीडियो और मूवीस सुनना पसंद करते हैं तो आप बिना रुके, बिना Ad देखें लगातार किसी भी वीडियो को और मूवी को देख सकते हैं। इससे आपके समय की बचत तो होगी ही, साथ ही आपको किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी, क्योंकि जब भी आप यूट्यूब पर किसी भी वीडियो को देखते हैं तो उसके बीच बीच में ऐड आते रहते हैं, जिससे काफी समस्या होती है, लेकिन Youtube Premium में ad पूरी तरह से बंद रहते हैं।
दूसरी बात आप प्रीमियम म्यूजिक को सुन सकते हैं जो आपको यूट्यूब पर देखने को नहीं मिलेगा, ऐसी म्यूजिक को आप सुन सकते हैं इतना ही नहीं आप अपने मोबाइल पर काम करते समय यूट्यूब एप्लीकेशन को मिनिमाइज करके दूसरा काम भी कर सकते हैं और म्यूजिक को बैकग्राउंड में प्ले करा सकते हैं।
इसके अलावा यदि आपको कोई भी वीडियो, मूवी और म्यूजिक पसंद आता है तो उसको आप बिना इंटरनेट देखने के लिए मोबाइल में सेव कर सकते हैं और उसको उस समय देख सकते हैं जब मोबाइल में इंटरनेट सुविधा ना हो, आपका इंटरनेट पैक खत्म हो गया है। कहने का मतलब सेव किए गए वीडियो को आप लाइव टाइम फ्री में बिना इंटरनेट देख सकते हैं।
आप यह भी पढ़ें:
- मोज़िला सर्च हिस्ट्री डिलीट कैसे करें?
- WordPress Blog को Blogger पर कैसे Transfer करें
- अपने नाम का Happy Birthday Song कैसे बनाये जानिए सरल चरणों में
तो अब आप जानते हैं Youtube Premium क्या है यदि आप 2 महीने तक फ्री में इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो 2 month Free को सेलेक्ट करें और 2 महीने होने से पहले ही इसे कैंसिल कर दें, उसके बाद आपके अकाउंट से कोई भी पैसा नहीं कटेगा और आप youtube premium india का 2 महीने तक फ्री में आनंद ले पाएंगे।