इस पोस्ट में आप जानेंगे Facebook की Fake ID की Report करके फेक अकाउंट डिलीट कैसे कराएं यदि आप फेसबुक यूज करते हैं तो आपको मालूम ही होगा, आज के समय फेसबुक पर बहुत सारे फेक अकाउंट बने हुए हैं, ज़्यादातर फेक अकाउंट लड़कियों के नाम से बने हुए होते हैं, फेक अकाउंट बनाने वाले का मकसद यह होता है की, किसी दूसरे के नाम से अकाउंट बनाकर, उसकी छवि खराब की जाए।
यदि कोई फेसबुक पर आपके नाम से अकाउंट बना रखा है, और आपकी फोटो भी अपलोड कर रखा है तो इस प्रकार के अकाउंट की आपको रिपोर्ट जरूर करनी चाहिए, ताकि फेसबुक उसको डिलीट कर सके, किसी भी नकली फेसबुक अकाउंट की रिपोर्ट करके, उसको डिलीट करवाना बहुत ही आसान है, लेकिन आपको मालूम होना चाहिए वास्तव में वह फेसबुक अकाउंट नकली है, तभी आप उसको डिलीट करवा सकते हैं।
यदि वह अकाउंट डाक्यूमेंट्स के द्वारा वेरीफाई है तो उस अकाउंट को आप डिलीट नहीं करवा सकते, इसलिए किसी भी अकाउंट की रिपोर्ट करने से पहले आपको यह सोच लेना है, वह फेसबुक अकाउंट नकली है या असली, नकली अकाउंट होने पर ही उसकी रिपोर्ट करें, वरना आपका फेसबुक अकाउंट भी खतरे में आ सकता है। तो चलिए जानते हैं नकली फेसबुक अकाउंट की रिपोर्ट कैसे करें।
facebook id report करके फेक अकाउंट डिलीट कैसे कराएं
स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन कीजिए।
स्टेप 2: लॉग इन करने के बाद उस प्रोफाइल को ओपन कीजिए, जिसकी आप रिपोर्ट करना चाहते हैं।
स्टेप 3: उसके बाद आपको 3 डॉट पर क्लिक करके, Find Support And report profile पर क्लिक करना है। आपको यह देख लेना है कि रिपोर्ट का ऑप्शन कहां पर है।
स्टेप 4: अब एक पॉपअप ओपन होगा, जिसमें आपसे पूछा जाएगा आप इस अकाउंट की क्यों रिपोर्ट करना चाहते हैं, यदि वह फेक अकाउंट है तो fake account सेलेक्ट करके, Next पर क्लिक करें।
स्टेप 5: अब अगले पेज में Report profile को सेलेक्ट करके, Done बटन पर क्लिक कर देना है।
बस इतना करने के बाद फेसबुक टीम उस अकाउंट की जांच करेगी, और यदि वास्तव में वहअकाउंट फेक है तो उसको डिलीट कर दिया जाएगा।
NOTE: यदि फेसबुक टीम को समझ में नहीं आता है, यह अकाउंट फेक है या असली, ऐसी कंडीशन में फेसबुक बुक उस अकाउंट ओनर को उसी नाम के डाक्यूमेंट्स के द्वारा अकाउंट वेरीफाई करने के लिए बोल सकता है। यदि वास्तव में अकाउंट निकली है तो वह अपना अकाउंट वेरीफाई नहीं कर पाएगा और फेसबुक उसको डिलीट कर देगा।
आप यह भी पढ़ें:
- Blogger Me SSL https Kaise Enable Kare
- ब्लॉगर ब्लॉग का थीम कैसे बदलें
- दुसरे का Facebook ID Password कैसे हैक करे
- Facebook Account Hack हो जाये तो कैसे Recover करें?
तो अब आप जान गए हैं facebook id report कैसे करें यानी facebook id report रिपोर्ट करके फेक अकाउंट डिलीट कैसे कराएं, दोस्तों यदि आपको फेसबुक पर कोई भी फेक अकाउंट दिखता है तो उसकी रिपोर्ट जरूर करनी चाहिए ताकि वह अपनी साजिश में कामयाब ना हो सके।