अपने एंड्राइड डिवाइस में, मोबाइल से ब्लॉगिंग करने वाला ऐप डाउनलोड करके आप अपने ब्लॉग कहीं भी बैठकर आसानी से मैनेज कर सकते हैं, अगर आपने अभी-अभी ब्लॉगिंग करना स्टार्ट किया है या करना चाहते हैं लेकिन आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है तो इस पोस्ट में हम आपको Android मोबाइल के लिए 10 Best Blogging App बता रहे है, गूगल प्ले स्टोर पर मोबाइल से ब्लॉगिंग करने वाली बहुत सी एंड्राइड एप मिल जाएगी।
जिसके द्वारा आप बहुत ही आसानी से मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते हो, उनमें से Android के लिए सर्वश्रेष्ठ ब्लॉगिंग ऐप कौन-कौन सी है और इस एप के द्वारा आप किस प्रकार से अपने ब्लॉग को मैनेज कर सकते हैं इसके बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।
हर व्यक्ति के पास Computer या laptop नहीं होता, लेकिन वह ब्लॉगिंग करना चाहते हैं उनके लिए यह पोस्ट बहुत ही हेल्पफुल साबित होने वाली है।
इस पोस्ट में जो मैं हम आपको एंड्राइड ऐप बताने जा रहा है उसके द्वारा आप अपने ब्लॉग को पूरी तरह से Manage कर सकते हो, टेंपलेट थीम को एडिट कर सकते हो, पोस्ट लिक सकते हो, पोस्ट के लिए इमेज डाउनलोड कर सकते हो और इमेज को एडिट कर सकते हो, पोस्ट को पब्लिश कर सकते हो, ऐडसेंस रिपोर्ट चेक कर सकते हो, अपने Blog SEO Score चेक कर सकते हो, ट्रेफिक रिपोर्ट चेक कर सकते है।
मतलब जिस प्रकार से आप कंप्यूटर में ब्लॉगिंग करते हो उसी प्रकार से आप मोबाइल से Blogging कर पाओगे, फर्क इतना है मोबाइल की स्क्रीन छोटी होती है, इसलिए इसमें थोड़ा प्रॉब्लम तो आता है, लेकिन इन एप के द्वारा ब्लॉगिंग करना बहुत ही आसान हो जाता है।
अगर आपके पास कंप्यूटर और लैपटॉप है तो भी कोई बात नहीं क्योंकि कंप्यूटर और लैपटॉप को हर जगह साथ लेकर जाना मुश्किल है, लेकिन मोबाइल हमेशा हमारे पॉकेट में रहता है, इसलिए किसी भी जगह बैठ कर मोबाइल से पोस्ट लिखा जा सकता है।
हर ब्लॉगर के मोबाइल में यह एप जरूर इनस्टॉल होनी चाहिए, क्योंकि यह ब्लॉगर के लिए बढ़िया ऐप है है, इन एप के द्वारा ब्लॉगिंग को पूरी तरह से Handel किया जा सकता है ।
Top 10 Best Chrome Extensions For Bloggers
मोबाइल से ब्लॉगिंग करने वाला ऐप डाउनलोड
मोबाइल से ब्लॉगिंग करने वाला ऐपनिम्न प्रकार है आप यहां से डाउनलोड भी कर सकते हो या फिर इन ऐप का नाम सर्च करके गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते, हो,इनमें से किसी भी ऐप को डाउनलोड करने के लिए ऐप के नाम पर क्लिक करें उसके बाद आप Google Play Store पर रेडायरेक्ट हो जाएंगे और वहां से इसको डाउनलोड कर सकते हैं।
Blogger
जिन का ब्लॉग ब्लॉगर पर है उनके लिए यह है ब्लॉगिंग करने के लिए बेस्ट एंड्राइड ऐप है इस एप के द्वारा आप पोस्ट राइट कर सकते हो पोस्ट को एडिट कर सकते हो अपने फोन की गैलरी से इमेज ऐड कर सकते हो,पोस्ट को पब्लिश कर सकते हो,अगर आपके पास एक से अधिक ब्लॉग है तो उसको स्विच कर सकते हो मोबाइल से पोस्ट लिखकर पब्लिश करने के लिए बहुत ही बढ़िया एंड्रॉयड ऐप है।
WordPress
अगर आपका ब्लॉग वर्डप्रेस पर है तो इस ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें इस एप के द्वारा भी आप बहुत ही आसानी से ब्लॉग के लिए पोस्ट राइट कर सकते हो पोस्ट को एडिट कर सकते हो और पोस्ट को पब्लिश कर सकते हो इसके अलावा इस ऐप की मदद से आप Stats भी चेक कर सकते हो आपके ब्लॉग पर कितने विजिट हुए,कौन कोनसी पोस्ट को रीड किया है मोबाइल से ब्लॉकिंग करने के लिए वर्डप्रेस ब्लॉगर के लिए यह भी बेस्ट एंड्राइड App है।
Writer
ब्लॉग पोस्ट राइट करने के लिए Writer भी ब्लॉगर के लिए Best Android Apps है इस एप के द्वारा आप बहुत ही आसानी से अपने ब्लॉग के लिए पोस्ट राइट कर सकते है।
- Disqus Comment Box Blogspot Blog Me Kaise Add Kare
- Blogger WordPress Blog Ka Theme Template Name Kaise Pata Kare
Google Drive
गूगल ड्राइवर गूगल का प्रोडक्ट है इसमें हमें 15 GB फ्री मिलता है जिस में हम पीडीएफ फाइल वीडियो गेम कुछ भी सेव करके रख सकते हैं और उसको Imbed करके अपने ब्लॉग में ब्लॉग में ऐड कर सकते हैं लिंक को किसी के साथ भी शेयर कर सकते हैं,मोबाइल से ब्लॉगिंग करने में गूगल ड्राइव भी बहुत हेल्प करता है क्योंकि मोबाइल में सब कुछ सेव करके रखना मुश्किल है,मोबाइल से ब्लॉगिंग करने के लिए गूगल ड्राइव बेस्ट एंड्राइड ऐप्स है।
Microsoft Word
Microsoft Word को एंड्राइड मोबाइल के लिए भी लॉन्च कर दिया है इस ऐप की मदद से आप बहुत ही आसानी से अपने ब्लॉग के लिए पोस्ट write कर सकते हो किसी भी वर्ड को Bold, Italic and Underline कर सकते हो इसके अलावा अपनी पोस्ट में लिंक भी ऐड कर सकते हो जिस प्रकार से कंप्यूटर में यूज करते हैंउसी प्रकार से Microsoft Word App को मोबाइल में यूज कर सकते है। Best Blogging App For Android की गिनती में आता है
Pixabay
जब भी हम पोस्ट लिखते हैं तो उसमें हमें एक इमेज तो ऐड करना ही पड़ता है लेकिन इमेज ऐसा होना चाहिए जो non copyright हो एसी इमेज को अगर हम अपने ब्राउज़र में सर्च करेंगे तो बहुत टाइम लग जाता है लेकिन Pixabay App द्वारा आप बहुत ही आसानी से अपने ब्लॉग के लिए non copyright इमेज डाउनलोड करके अपने ब्लॉग पोस्ट में यूज कर सकते हो,मोबाइल से ब्लॉगिंग करने वालों के लिए Pixabay App बहुत काम का अप्प है,इसलिए मैंने इस Best Blogging App For Android की गिनती में शामिल किया है।
SEO Check
SEO Check App की मदद से आप अपने ब्लॉग का SEO चेक कर सकते हैं,आपके ब्लॉग में क्या कमी है पूरी डिटेल इस एप के द्वारा आप पता कर सकते हैं और अपने ब्लॉग का अच्छे से Seo करके सर्च इंजन में रैंक करा सकते हैं, मोबाइल से ब्लॉगिंग करने वालों के लिए बेस्ट एंड्राइड ऐप है।
Picsart App
इस ऐप की मदद से आप बहुत ही आसानी से ब्लॉग पोस्ट के लिए इमेज बना सकते हैं इमेज को एडिट कर सकते हैं,इस ऐप में बहुत सारे Features दिए हैं इससे आप बहुत ही आसानी से बढ़िया इमेज एडिट कर सकते हैं इमेज एडिट करने के लिए यह बहुत ही पॉपुलर ऐप है मोबाइल से ब्लॉगिंग करने में Picsart App बहुत हेल्प करती है,Best Blogging App For Android की जिनती में सामिल है।
Google Analytics
इस एप के द्वारा आप अपने ब्लॉग की ट्रेफिक रिपोर्ट चेक कर सकते हो जिस प्रकार से डेस्कटॉप में चेक करते हैं उसी प्रकार से आप इस ऐप की मदद से अपने ब्लॉग की ट्रेफिक रिपोर्ट चेक कर सकते हो और पता कर सकते हो आपके ब्लॉग पर कितने विजिटर आ रहे हैं क्या सर्च करके आए कौन सी पोस्ट पढ़ रहे हैं सब कुछ आप इस एप के द्वारा मालूम कर सकते हो और अपने ब्लॉग को हैंडल कर सकते है। Blogger Ke Liye Best Android App है।
Google AdSense
Google AdSense ब्लॉगर के लिए बहुत मायने रखता है अगर आप अपने ब्लॉग पर गूगल ऐडसेंस के एड यूज करते हैं तो इस ऐप के द्वारा आप बहुत ही आसानी से Page views, Estimated Earnings, Impressions, Clicks, CTR Total Balance पता लगा सकते हैं हर ब्लॉगर को इस ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करके जरूर रखना चाहिए, इसलिए मैंने इसे मोबाइल से ब्लॉगिंग करने वाला ऐप डाउनलोड की गिनती में शामिल किया है।
- इस पोस्ट में मैंने आपको मोबाइल से ब्लॉगिंग करने वाले जरूरी और बेस्ट Blogging Apps के बारे में बताया है, जिसको आप अपने मोबाइल में इंस्टॉल करके अपने ब्लॉगिंग को अच्छी तरह से हैंडल कर सकते हो, Blogging करने वाला App डाउनलोड पोस्ट के बारे में कोई भी सवाल आपके मन में हो तो कॉमेंट के द्वारा पूछ सकते हैं।