Youtube Channel को Another Gmail Id पर कैसे Transfer करे

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप को बताने जा रहा हु, Youtube Channel को Another Gmail Id पर कैसे Transfer करे, यदि आप Youtube Channel का ईमेल आईडी चेंज करना चाहते हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए काफी मददगार साबित होने वाला है, यहां पर मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा, उसको फोलो करके बहुत ही आसानी से यूट्यूब चैनल का Login id बदल सकते हैं।

Youtube Channel का Gmail Id क्यों बदले

Youtube Channel का Login Id Change करने के निम्न कारण हो सकते है

  • हो सकता है आपने बहुत सारे youtube channel बना लिए है और कोई Channel आपका डिलीट हो गया है, इस लिए बाकि channel को डिलीट होने से बचाने के लिए आप अपने Youtube Channel को Another Gmail Email Id पर Transfer करना चाहते है।
  • हो सकता है, आपकी youtube login id किसी को पता चल गई है, इसलिए आप अपने youtube channel को Another Google Account पर Transfer करना चाहते है।

आप यह भी पढ़ें: youtube video me subscribe button kaise lagaye

कारन जो भी हो आइये सीखे लेते है, Youtube Channel का Email Id कैसे Change करते है, Youtube Channel को दूसरी Email id पर Transfer करने के लिए आप मेरे स्टेप को फॉलो करे।

आप यह भी पढ़ें: youtube channel Ko delete kaise kare

Youtube Channel को Another Gmail Email Id पर कैसे Transfer करे

Youtube Channel को Another Gmail Id पर कैसे Transfer करे

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने Youtube Channel में लॉग इन करे, जिस भी Channel को आप Another Google Account पर Transfer करना चाहते है।

स्टेप 2: अब अपने Youtube के Logo Image पर क्लिक करे, फिर Settings पर क्लिक करे।

स्टेप 3: अब Add Or Remove Managers पर क्लिक करे।

Add Or Remove Managers

स्टेप 4: अब Manage Permission पर क्लिक करे।

Manage Permission

स्टेप 5: अब आपको यूट्यूब चैनल का ईमेल आईडी वेरीफाई करने के लिए बोला जाएगा, अपना पासवर्ड डालकर ईमेल आईडी को वेरीफाई करें।

स्टेप 6:अब उपर की तरह कोने में Invite New Users पर क्लिक करे। फिर आपको अपना ईमेल आईडी का पासवर्ड डालने के लिए बोला जा सकता है अपना पासवर्ड डालकर नेक्स्ट करें।

स्टेप 7: अब एक पॉप अप विंडो ओपन होगा, उसमे अपना Email Id डाले जिस Email Id पर अपने Youtube Channel को Transfer करना चाहते है।

INVITE par click kare

स्टेप 8: अब ऊपर की तरफ INVITE बटन पर क्लिक करें, Choose a Role में owner सलेक्ट करे, फिर INVITE पर क्लिक करे, अब Done पर क्लिक करे ।

स्टेप 9: अब उस Email id को ओपन करे, जिस पर invite भेजा है, क्युकी उसपे एक मेल आया है।

स्टेप 10: Email id ओपन करने के बाद, Accept Invitation पर क्लिक करे।

स्टेप 11: अब आपको फिरसे Add Or Remove Manager में जाइये।

आप यह भी पढ़ें: apne youtube channel ko span comment se kaise bachaye

Primary Youtube Channel Ki Gmail Id Kaise Change Kare

स्टेप 12: अब न्यू Email Id को Primary owner सेलेक्ट करे

स्टेप 13: अब एक पॉपअप विंडो ओपन होगा Transfer पर क्लिक करे, जैसे ही आप न्यू ईमेल आईडी को Primary owner बनाएंगे, यूट्यूब आपसे रहेगा की नया ईमेल आईडी 7 दिन के लिए owner रहना चाहिए, इसलिए आपको 7 दिन के बाद फिर से यहां पर आकर नया ईमेल आईडी क Primary owner सेलेक्ट करना होगा, उसके बाद आपका Youtube Channel दूसरी Email id पर Transfer हो गया है,

Youtube Channel की Old Email id Remove कैसे करे 

स्टेप 1: New Email Id को Primary owner सलेक्ट करने के बाद आप को Old email id को Remove करने के लिए 24 घंटे के लिए इंतजार करना पड़ेगा, क्युकी youtube की सेटिंग्स अपडेट होने टाइम लगता है, 24 घंटे के बाद Old Email id के सामने Close आप्शन दिखाई देगा।

स्टेप 2: Old email id को Remove करने के लिए, Remove के Button पर क्लिक करे, सहायता के लिए निचे स्क्रीन शॉट देखे।

Transfer YouTube Channel to Another Google Account 2024

यदि आपके कोई बात समझ में नहीं आई है तो आप नीचे दिए गए हो वीडियो को देखकर अपने यूट्यूब चैनल का ईमेल आईडी चेंज कर सकते हैं यानी अपने यूट्यूब चैनल को दूसरी ईमेल आईडी पर ट्रांसफर कर सकते हैं।

आप यह भी पढ़ें: youtube channel kaise banaye

उमीद करता हु अब आपने youtube channel की Login id change कर लिया होगा. Primary Youtube Channel की Gmail Id कैसे Change करे, पोस्ट पसंद आये तो अपने में दोस्तों के साथ Social नेटवर्क पर शेयर जरुर करे।

आप यह भी पढ़ें: youtube video me comment box ko Disabled kaise kare

Previous articleVIVO Phone Me Default Apps Ki Setting kaise kare
Next articleविंडोज़ 10 में Sound Settings का शॉर्टकट कैसे बनाएं
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

18 COMMENTS

  1. Maine jis email id se ek youtube channel banaya wo email id bhul gaya lekin channel abhi bhi chalu hai to us channel ko Baad me banaya gaya email id me kaise laaye

  2. उस चैनल में लॉग इन करने के लिए आपको उस ईमेल आईडी और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी बिना ईमेल आईडी और पासवर्ड के आप उस चैनल को ट्रांसफर नहीं कर सकते अपना खोया हुआ ईमेल आईडी और पासवर्ड पता करने के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ें Gmail Id और Password भूल जाये तो कैसे पता करे- पूरी जानकारी जब आप Gmail ID recover कर लेते हैं तो आप उसको ट्रांसफर कर सकते हैं

  3. Mere phone me ek channel, आप का सवाल समझ नहीं आया अपना सवाल स्पष्ट लिखिए

  4. Sir Mera ek sawal hai agar mai apne YouTube channel ko dusre email ID me transfer karun to mere subscriber remove to nahi hoge

  5. sir mene jis email id se you tube chennal banaya tha
    us email id ko bhul gya hu
    ab kya kru
    you tube channal pr log in karne ke liye

  6. maine apni beti ka ek youtube channel banaya tha. email id usi ke naam se banayi thi. date of birth apna daal diya tha.vo abhi 5 saal ki hai. kya ye channel monitze hoga ?? is problem ko kaise solve karu ???

  7. इसमें कोई दिख नहीं है आप किसी भी नाम से बना सकते है लेकिन जिस Gmai ID से Youtube channel बनाया है monitze करते समय Gmai ID के हिसाब से उसकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए, और जिस नाम से Google Adsense अकाउंट बनाते है उसी नाम से बैंक अकाउंट होना चाहिए, यानि Google Adsense अकाउंट नाम और बैंक खाता धारक का नाम सामान होना चाहिए

    लेकिन आप अपने नाम से Google Adsense अकाउंट बना सकते हो, Google Adsense की पालिसी के अनुसार यदी किसी की उम्र 18 साल से कम है तो वो अपने माता या पिता के नाम से अकाउंट बना सकते है

  8. Namaste sir
    Sir Mera ek do mahine purana channel hai mujhe uski gmail id change karni hai kya ho jayegi …
    Or sir YouTube ka gmail id or Google adsense ka gmail id ek jesa hona chahiye kya?
    Adsense ke bare mai thoda confusion hai sahi se bataye sir…

  9. gmail id चेंज हो जायेगा और Google adsense और YouTube channel का gmail id एक ही होना चाहिए

  10. Sir meri online classes chal rahi h…. Maine ab tak 8 gmail id banai h.. But sari block ho chuki h…. Plzzzz help😞😞😞🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

  11. Sir मेरा एक youtube channel है sir मैं उस channel ki gmail I’d bhul gaya hun kiya karun