Free Me Blog Website Kaise Banaye

Free Me Blog Website Kaise Banaye : नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में आपको बताएंगे अपने खुद की फ्री वेबसाइट कैसे बनाएं यदि आप लिखने का शौक रखते हैं और लिखने के साथ-साथ पैसे भी कमाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट तक पढ़ते रहिये यहाँ पर हम आपको Blogspot पर फ्री वेबसाइट बनाने की पूरी process बताएँगे।

वेबसाइट बनाने के लिए बहुत से प्लेटफार्म है लेकिन ज्यादातर लोग Blogspot या फिर WordPress पर अपनी वेबसाइट बनाते हैं, आज जो बड़े-बड़े ब्लॉगर हैं उन्होंने भी Blogspot से ही शुरुआत की थी आप भी Blogspot पर Free blog बनाकर Blogging start कर सकते हैं।

Blogspot क्या है?

Blogspot गूगल का प्रोडक्ट है यहां पर ब्लॉग बनाना बिल्कुल फ्री है Blogspot पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको सिर्फ custom domain की जरूरत होती है यदि आप custom domain नहीं लेना चाहते है तो subdomain के साथ भी ब्लॉग बना सकते है।

लेकिन subdomain के साथ ब्लॉग बनाने पर आपके ब्लॉग का URL इस प्रकार से दिखेगा example.blogspot.com यदी आप blogspot को हटाना चाहते है तो आपको custom domain खरीदना होगा, फिर आपके ब्लॉग का URL, example.com हो जायेगा, इससे आपके ब्रांड की एक नई पहचान बनेगी।

blogspot वेबसाइट बनाने के लिए आपको सिर्फ डोमेन के पैसे खर्च करने होंगे, लेकिन यहा पर लिमिट फीचर है और यदि आप कोई भी स्पैम करते हैं तो कभी भी गूगल आपके ब्लॉग को डिलीट कर सकता है, कहने का मतलब यहां पर आपका फुल कंट्रोल नहीं रहेगा।

ये भी पढ़े: Blogger में Custom Domain Name कैसे Add करे (Godaddy)

WordPress क्या है

WordPress एक open-source website Creation tool है, WordPress के लिए बहुत सी प्लगइन उपलब्ध है जिसको यूज करके आप बहुत ही आसानी से अपनी वेबसाइट को, अपनी इच्छा अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं, यहां पर आपका फुल कंट्रोल रहेगा।

WordPress खुद तो फ्री है लेकिन यहां पर वेबसाइट बनाने के लिए आपको 2 चीजों की जरूरत होगी, एक कस्टम डोमेन और दूसरा hosting, वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाने के लिए आपको कम से कम 7 से 8 हजार रूपये खर्च करना होगा।

आप ये भी पढ़े: Badhiya Hosting Kaise Kharide WordPress Blog Ke Liye

यहां पर हम आपको Blogspot पर फ्री ब्लॉग बनाने का तरीका बता रहा हूं, पहले आप Blogspot से ही स्टार्ट करें और जब आप की कमाई होने लग जाए तो Blogspot पर बनाये गए ब्लॉग को WordPress पर Transfer कर सकते है तो चलिए सिख लेते है।

Blogspot पर Free Blog बनाने के लिए क्या चाहिए?

blogger पर ब्लॉग बनाने के लिए आपके पास सिर्फ गूगल अकाउंट होना चाहिए यानी आपके पास Gmail id होनी चाहिए यदि अभी तक आपने जीमेल आईडी नहीं बनाई है तो इस पोस्ट को पढ़ें Email Id Kaise Banaye Ya Email Id Kaise Banate Hai

चलिए अब हम मान लेते हैं आपने जीमेल आईडी बना लिया है और अब ब्लॉगर पर अपना फ्री ब्लॉग बनाना चाहते हैं।

Free Me Blog Website Kaise Banaye

Free Me Blog Website बनाना बहुत ही सरल है इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने ब्राउज़र में blogspot.com ओपन कीजिये, आप यहा डायरेक्ट विजिट कर सकते है।

स्टेप 2: अब CREATE YOUR BLOG पर क्लिक कीजिये।

CREATE YOUR BLOG

स्टेप 3: अब अपना जीमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन कीजिए।

स्टेप 4: लॉगइन करने के बाद फिर एक बार CREATE YOUR BLOG पर क्लिक कीजिये. फिर Continue पर क्लिक कीजिये।

स्टेप 5: अब एक new Page ओपन होगा उसमे ब्लॉग का Title लिखना है अपने ब्लॉग का Title लिखे फिर Next पर क्लिक करे।

स्टेप 6: अब Address में ब्लॉग का Address क्या रहना चाहिए वो टाइप करे, यहा पर जो भी नाम टाइप करेंगे उसके आगे blogspot.com लगेगा, क्युकी यह फ्री ब्लॉग है।

लेकिन वो Address उपलब्ध होना चाहिए, आप जो नाम टाइप कर रहे हैं वो उपलब्ध नहीं है तो Sorry, this blog address is not available बताएगा, क्योंकि उस नाम से पहले ही किसी ने ब्लॉग बना लिया है इसलिए आप अपने नाम के आगे कुछ चेंज सकते है।

यदी आपने जो नाम टाइप किया है वो उपलब्ध है तो This blog address is available बताएगा।

स्टेप 7: Title और Address टाइप करने के बाद Next बटन पर क्लिक करे।

स्टेप 8: अब आपको ब्लॉगर प्रोफाइल का नाम टाइप करना है अपने अनुसार कोई भी नाम टाइप करके FINSH बटन पर क्लिक करना है उसके बाद एक पॉपअप विंडो ओपन होगा और गूगल आपको कस्टम डोमेन खरीदने के लिए कहेगा उसको no thanks कर दीजिए।

अब आपका फ्री ब्लॉग बन गया है ब्लॉग बनाने के बाद ब्लॉग की बेसिक सेटिंग कैसे करें, SEO सेटिंग कैसे करें, सर्च इंजन में ब्लॉग को सबमिट कैसे करें। इसके लिए आप निम्न पोस्ट को पढ़ें।

अब आप समझ गए होंगे, Free Me Blog Website Kaise Banaye पोस्ट पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें, और यदि आपके मन में कोई भी शंका हो तो बिना किसी संकोच के हमसे पूछ सकते हैं आपकी पूरी पूरी मदद की जाएगी।

Previous articleडेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर है? 2024
Next articleGoogle पर अपना Photo अपलोड कैसे करे 2024
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।