Hello Everybody आज हम आपको बताएंगे Blogger Blog Ke Publish Kiye Gaye Comment Se Link Kaise Remove Kare अगर आपका ब्लॉग भी Blogspot पर बना हुआ है तो आपके लिए पोस्ट बहुत ही काम की साबित होने वाली है।
आजकल बहुत से ब्लॉगर Backlink बनाने के लिए कमेंट सेक्शन में कोड के द्वारा अपने ब्लॉग या आर्टिकल का लिंक पेस्ट कर देते हैं, दिखने में वह कमेंट साधारण कमेंट की तरह ही दिखाई देता है लेकिन जब कमेंट को पब्लिश करते हैं।
तब वह लिंक हाईलाइट हो जाता है तब जाकर हमें पता चलता है, कमेंट में लिंक डाला हुआ है, क्योंकि ब्लॉगर पर कॉमेंट को पब्लिश करने से पहले ऐसी कोई भी सुविधा नहीं है जिसके द्वारा कमेंट को एडिट करके पब्लिश किया जा सके।
बहुत से लोग कमेंट को पब्लिश कर देते हैं और चेक भी नहीं करते हैं क्या यह Spam कमेंट तो नहीं है, अगर आप भी कमेंट को पब्लिश करने के बाद चेक नहीं करते हैं तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हो।
क्योंकि आपको पता ही नहीं चलेगा आपने कैसी वेबसाइट को Backlink दे दिया है, बहुत से ब्लॉगर कमेंट करने के लिए ही ब्लॉग पर विजिट करते हैं।
यही कारण होता है WordPress Blog पर कॉमेंट ज्यादा देखने को मिलते हैं, क्योंकि वर्डप्रेस में कमेंट करते समय Website Blog Ka Link डालने का ऑप्शन मिल जाता है इसलिए वर्डप्रेस पर लोग ज्यादा कमेंट करते हैं।
इसी प्रकार ब्लॉगर ब्लॉग के कॉमेंट में भी आप लिंक ऐड कर सकते हैं, अगर Blog owner ने लिंक Allow कर रखा है तो इसके लिए हम पहले ही पोस्ट लिख चुके हैं Blogspot Blog Comment Me Website Blog Ka Link Add Kaise Kare आप इस पोस्ट को रीड कर सकते हैं।
Blogger Blog Ke Publish Kiye Gaye Comment Se Link Kaise Remove Kare
मेने Comment Form Message भी ऐड कर रखा है, कृपया अपने वास्तविक नाम से कमेंट करें और कमेंट सेक्शन में लिंक डालने की कोशिश ना करें, क्योंकि हम ऐसे कमेंट को मंजूरी नहीं देते है, जो कमेंट करते समय सभी को दिखाई देता है लेकिन फिर भी लोग बार बार गलती करते हैं और कमेंट सेक्शन में कोड के द्वारा लिंक पेस्ट कर देते हैं, मैं हमेशा कॉमेंट को पब्लिश करने के बाद चेक करता और चेक करने के बाद कमेंट में एड की गई लिंक को रिमूव कर देता हूं।
उसके बाद उसको रिप्लाई में बोल देता हूं कृपया कमेंट सेक्शन में लिंक डालने की कोशिश ना करें, अगर हम कमेंट को डिलीट कर देते हैं तो हम उसको रिप्लाई नहीं दे पाएंगे तो अगर आप भी ऐसे Spam Comment से परेशान है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं, Spam Comment से अपने Blog को कैसे बचाएं और Comment को Publish करने के बाद Comment Se Link Kaise Remove Kare ।
अगर आपने यूट्यूब चैनल बना रखा है और उस पर भी Spam Comment आते हैं तो हमने इसके लिए भी पोस्ट लिख रखा है Spam Comments Se Apne Youtube Channel Ko Bachaye? आप इस पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं।
न्यू ब्लॉगर को इस बात का पता होता है, Blogger Blog Post Comments से लिंक कैसे हटाया जाता है और वह ऐसे कमेंट से परेशान हो जाते,बहुत बार मैंने देखा है ऐसे कमेंट का उपाय ढूंढने के लिए वह फेसबुक ग्रुप फॉर्म इन सभी में पोस्ट करते हैं, कमेंट में लिंक पेस्ट करने वाले से परेशान हूं उन्हें कैसे रोके। लेकिन सभी का जवाब यही होता है कमेंट को डिलीट कर दो, कमेंट को पब्लिश मत करो क्योंकि ज्यादातर ब्लॉगर यही समझते हैं Blogger Blog Post Comments Ko Approve, Spam और Delete ही किया जाता है।
लेकिन कमेंट को डिलीट करना इस समस्या का समाधान नहीं है अगर कमेंट को डिलीट ही कर देंगे तो हम कमेंट करने वाले को रिप्लाई नहीं दे पाएंगे इसलिए आज हम,Comment Se Link Remove करने का आसन तरीका बताने जा रहे है।
आप यह भी पढ़ें:
- Bad Backlink Kya Hai, Blog Ki Bad Backlink Ko Remove Kaise Kare
- Gmail Se High PR Dofollow Backlink Kaise Banaye
- Kisi Bhi Website Blog Ka Broken Link Check Karke Use Remove Ya Update Kaise Kare
- Android Mobile Ko Hack Kaise Kare?
Blogger Blog के Publish किए गए Comment से Link Remove करने का तरीका
Blogger Blog Ke Publish Kiye Gaye Comment Se Link Remove करने के लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करें, बस कुछ सिंपल स्टेप को फॉलो करके, जिस भी पोस्ट के कमेंट में लिंक ऐड है उसको हटा सकते हो।
स्टेप 1: सबसे पहले आप उस पोस्ट को ओपन कर लीजिए जिस पोस्ट के कमेंट में लिंक ऐड है।
स्टेप 2: अब उस कॉमेंट के Delete Button पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब एक न्यू विंडो ओपन होगी, Delete Comment पर क्लिक करे, यहां ध्यान देने वाली बात यह है Remove forever? (It can’t be undone टिक मार्क नहीं करना है क्योंकि टिक मार्क करने से पूरा कॉमेंट ही डिलीट हो जाएगा, यानी कॉमेंट करने वाले का प्रोफाइल भी डिलीट हो जाएगा,लेकिन अगर आप Remove forever? (It can’t be undone को टिक मार्क नहीं करते हैं तो कॉमेंट मैसेज और कमेंट सेक्शन में जो लिंक ऐड किया हुआ है वहीं Remove होगा इसलिए इसको uncheck ही रहने दे।
स्टेप 4: Delete Comment बटन पर क्लिक करने के बाद अब आप उस पोस्ट को रिफ्रेश करके देख सकते हैं या उस लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं, कमेंट से मैसेज और लिंक दोनों रिमूव हो गया है और This comment has been removed by a blog administrator इस प्रकार से मैसेज Show होगा, अब आप उसको रिप्लाई में बोल सकते हैं कृपया कमेंट सेक्शन में लिंक ऐड ना करें।
इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से blogspot blog के कमेंट से लिंक को हटा सकते हैं और Spam Comment से अपने ब्लॉग को बचा सकते हैं उम्मीद करता हूं Blogger Blog Ke Publish Kiye Gaye Comment Se Link Kaise Remove Kare/ Comment Se Link Remove करने का आसान तरीका पोस्ट जरूर पसंद आया होगा,अगर आपको इस पोस्ट से हेल्प मिलती है तो 1 मिनट का टाइम निकालकर कृपया इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।