अगर आप चाहते हैं आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में किसी भी सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम को आप की परमिशन के बिना कोई दूसरा उसको ओपन ना कर सके या उसको यूज में ना ले सके तो आप बिल्कुल सही जगह पर पहुंच गए क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं, कंप्यूटर में किसी भी Software या Program को लॉक कैसे करे।
इससे पहले हम आपको बता चुके हैं, Google Chrome Browser Ko Lock Kaise Kare Ya Google Chrome Browser Me Password Kaise Lagaye? और Computer Ya Laptop Ko Pendrive Se Lock Or Unlock Kaise Kare और हम आप को यह भी बता चुके है Computer Me File Hide Show Kaise Kare अगर अभी तक आपने इन पोस्ट को रीड नहीं किया है तो एक बार इनको रीड जरूर करें आपके बहुत काम आएगा।
कंप्यूटर में किसी भी सॉफ्टवेयर को लॉक अनलॉक करने के लिए आपको एक सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना पड़ेगा जिसका नाम है, AppLocker इस सॉफ्टवेयर की मदद से कंप्यूटर में किसी भी सॉफ्टवेयर को लॉक किया जा सकता है, यानी आपके कंप्यूटर में जो भी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल है उसको आप lock कर सकते हो जैसे, Internet Explorer, Google Chrome browser, Firefox, VLC media player, Photoshop, Microsoft Office, Opera, Microsoft Edge, Internet Download Manager Etc.
आप ये भी पढ़े
- Kharab/Scratch/Unreadable CD/DVD Se Data Recover/Copy/Save Kaise Kare
- Computer Ya Laptop Ki Full Detail Kaise Check Kare
- This Copy Of Windows Is Not Genuine Problem Ko Fix Kaise Kare
- Computer Me Software Ko Completely Uninstall Remove Kaise Kare
कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर लॉक करने का तरीका
computer mein software ko lock करने के लिए आप निम्न इस टेप को फॉलो करें।
स्टेप 1: सबसे पहले AppLocker सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करें।
स्टेप 2: डाउनलोड करने के बाद अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इंस्टॉल करें।
स्टेप 3: इंस्टॉल करने के बाद सॉफ्टवेयर को ओपन करें जब आप इसको को ओपन करेंगे तो इस प्रकार से आपके सामने इसका इंटरफेस Show होगा जैसा स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
इसमे कुछ प्रोग्राम्स ऐड है जिसे आप लॉक कर सकते हो जेसे Internet Explorer, Microsoft Excel, Microsoft PowerPoint, Microsoft Word, Microsoft Outlook, Nero burning ROM, Notepad, calculator, wordpad, MS. Painter लॉक करने के लिए जिसकी सॉफ्टवेयर को लॉक करना है उसको टिक मार्क करें फिर Save पर क्लिक करके सेव कर दे।
स्टेप 4: अगर आप किसी भी सॉफ्टवेयर को इस सूची में ऐड करना चाहते हैं configure पर क्लिक करें।
स्टेप 5: configure पर क्लिक करने के बाद एक न्यू विंडो ओपन होगी caption नीचे बॉक्स में उस सॉफ्टवेयर का नाम डालें और उसके आगे वाले बॉक्स में सॉफ्टवेयर के नाम के आगे .exe टाइप करें जैसा स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है, फिर Add बटन पर क्लिक करे फिर Ok करे, आप देख सकते है मेने mp3tag सॉफ्टवेर को ऐड किया है।
स्टेप 6: जब सॉफ्टवेयर सूची में ऐड हो जाए तो उसको लॉक करने के लिए सॉफ्टवेयर को टिक मार्क करें जिसको भी आप लॉक करना चाहते हैं फिर Save बटन पर क्लिक करें, उसके बाद वह सॉफ्टवेयर लॉक हो जाएगा, इस प्रकार से जिस जिस भी सॉफ्टवेयर को लॉक करना है।उसको आप टिक मार्क करके लॉक कर सकते हैं।
स्टेप 7: अब आपने जिस भी सॉफ्टवेयर को लॉक किया है ओपन करने पर इस प्रकार से दिखाई देगा जैसे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया ।
सॉफ्टवेयर को अनलॉक कैसे करें
सॉफ्टवेयर को लॉक करने के बाद अगर आप उसको अनलॉक करना चाहते हो तो इसके लिए आपको जिस भी सॉफ्टवेयर को लॉक किया है उसके आगे से टिक मार्क हटा दीजिए, यानी उसको Uncheck करके सेव बटन पर क्लिक कर दीजिए।
वह है सॉफ्टवेयर अनलॉक हो जाएगा सभी सॉफ्टवेयर को अनलॉक करने के लिए unlock all पर क्लिक कीजिए उसके बाद सभी सॉफ्टवेयर अनलॉक हो जाएंगे।
इस प्रकार से आप कंप्यूटर या लैपटॉप में किसी भी सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम को AppLocker सॉफ्टवेयर की मदद से लॉक और अनलॉक कर सकते हैं।
कंप्यूटर में किसी भी प्रोग्राम को लॉक और अनलॉक कैसे करें वीडियो
यदि आपके कोई बात समझ में नहीं आई है तो नीचे दिए गए वीडियो को देखें इसमें स्टेप वाइज, कंप्यूटर लैपटॉप में किसी भी सॉफ्टवेयर को लॉक करके अनलॉक करने का तरीका बताया गया है ।
तो दोस्तों इस प्रकार से आप अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में, किसी भी प्रोग्राम को लॉक कर सकते हैं, और जरूरत पड़ने पर उसको फिर से ब्लॉक कर सकते हैं, उम्मीद करते हैं जानकारी आपके लिए मददगार साबित होगी तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ।