यदी आप सोच रहे है Photo से Video कैसे बनाये तो आप बिल्कुल सही है साइट पर पहुंच गई है क्योंकि इस पोस्ट में हम फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप Software डाउनलोड करके किसी भी फोटो का वीडियो कैसे बनाएं इसकी पूरी जानकारी देने जा रहे है।
फोटो से वीडियो यानि फोटो को मिलाकर Video बनाने के लिए कोई जरूरी नहीं है आपके पास कंप्यूटर, लैपटॉप हो, आप अपने एंड्राइड मोबाइल में Image To Video Maker App Download करके मोबाइल से ही इमेज का वीडियो बना सकते हैं।
create video from photos इतना ही नहीं आप म्यूजिक के साथ वीडियो बना सकते हैं photo video making with music कहने का मतलब वीडियो में MP3, audio, music भी ऐड कर सकते हैं और अपनी फोटो जोड़ कर beautiful video Create कर सकते है।
फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप कौन सा है
दोस्तों photo to video online की बात करे तो बहुत सी वेबसाइट है लेकिन ऑनलाइन फोटो का वीडियो बनाने के लिए आपको बार-बार इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी, इसलिए अपनी फोटो का वीडियो बनाना चाहते हैं तो आपको अपने मोबाइल में Video maker app download करना होगा, इन ऐप की मदद से आप अपने मोबाइल की फोटो को जोड़ जोड़ कर सुंदर वीडियो बना सकते हैं।
वैसे तो Google play store पर फोटो को मिलाकर वीडियो बनाने वाली बहुत सी एप्लीकेशन है लेकिन हम आपको Best Apps के बारे में बता रहे है जिसकी मदद से अपनी फोटो का beautiful video बना सकते हो।
चलिए अब जानते हैं फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप कौन-कौन सी है और Photo से Video App डाउनलोड कैसे, उसके बाद आपको यह भी बताया जायेगा इन Apps को यूज़ कैसे करना है तथा किसी भी फोटो को मिलाकर वीडियो कैसे बनाया जाता है।
Image To Video Maker App Download
Photo / image से Video Movie बनाने के लिए हम बेहतरीन एप्लीकेशन बता रहे हैं इसको आप Google play store से फ्री में डाउनलोड करके मोबाइल में जो भी खींचा हुआ फोटो है उसका एक सुंदर वीडियो बना सकते हैं और वीडियो पर कोई भी mp3 गाना लगा सकते है यानि वीडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक लगा सकते हैं।
VivaVideo – Video Editor&Maker
Video Editor & Video Maker एक बेहतरीन मोबाइल एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप कुछ ही मिनट में फोटो का ब्यूटीफुल वीडियो बना सकते हैं।
वीडियो बनाने के लिए इसमें Video Maker with Song, Video Editing, Video Editing, Blur Video Editor, Blur Video Editor, Add Text to Video, Video effects editor, Video effects editor, Video photo editor, Save Video & Share जेसे बहुत से फीचर दिए गए है।
खास बात यह है कि इसको आप Google play store से फ्री में डाउनलोड कर सकते हो, फोटो को जोड़कर वीडियो बनाने वाला इस ऐप को Google play store पर 4.5 की रेटिंग मिली है जबकि100,000,000+ लोगों ने इसे डाउनलोड किया है यदि आपको फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप डाउनलोड करना है तो नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते है।
Scoompa Video – Slideshow Maker and Video Editor
Scoompa Video – Slideshow Maker and Video Editor यह भी फोटो से वीडियो बनाने के लिए बेस्ट एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन में अपनी गैलरी, कैमरे या वेब से फ़ोटो जोड़ कर सुंदर वीडियो का निर्माण कर सकते हैं।
वीडियो एडिट करने के लिए इसमें Add Photos, Styles, Stickers, Add Music, Filters, Text जेसे कई फीचर दिए गए है अपने मनपसंद का कोई भी गाना वीडियो पर लगा सकते हैं वीडियो में एनिमेशन ऐड कर सकते हैं Text ऐड कर सकते हैं frame ऐड कर सकते हैं फिल्टर लगा सकते हैं स्टीकर लगा सकते हैं और भी बहुत कुछ।
Slideshow Maker and Video Editor को Google play store पर 4.6 की रेटिंग मिली है जबकि 10,000,000+ लोगों ने डाउनलोड किया है आप इसको नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
FilmoraGo – Free Video Editor
FilmoraGo – Free Video Editor एप्लीकेशन Wondershare द्वारा डेवलप किया गया है इसको भी Google play store से फ्री में डाउनलोड कर सकते है, यह भी फोटो को जोड़कर वीडियो बनाने वाला बेहतरीन एप्लीकेशन है।
इस एप्लीकेशन के खास बात यह है की मोबाइल की गैलरी से फोटो जोड़कर वीडियो तो बना ही सकते हैं साथ ही साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम फोटो ऐड करके भी वीडियो बना सकते हैं यानी फोटो को वीडियो में कन्वर्ट कर सकते हैं।
किसी भी फोटो पर मुजिक, फिल्टर, टाइटल ऐड करके एक beautiful video बना सकते हैं, बनाई हुई वीडियो को मोबाइल की गैलरी में सेव कर सकते हैं इसके अलावा Instagram, Facebook, Vimeo, WhatsApp, YouTube, और Email पर शेयर कर सकते हैं।
फोटो से Video Create करने के लिए इसमें बहुत से अच्छे-अच्छे फीचर दिए गए जिस को यूज करके आप अपनी Pic का सुंदर वीडियो बना सकते हैं, Google play store पर इसको 4.0 की रेटिंग मिली है और अभी तक इसके 10,000,000+ इनस्टॉल हो चुके है इसको आप नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
Pixgram- video photo slideshow
Pixgram- video photo slideshow भी अच्छा ऐप है इससे भी आप संगीत के साथ वीडियो और फोटो स्लाइड शो को बना सकते हो इसको यूज़ करना बहुत भी बहुत सरल है फोटो ऐड करो, फ़िल्टर प्रभाव और background music लगा कर अपनी image का beautiful slideshow बना सकते हैं Image To Video Maker App Download कर सकते है निचे दी गई लिंक से।
VideoShow Video Editor, Video Maker, Photo Editor
VideoShow Video Editor, Video Maker, Photo Editor जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है यह फोटो से वीडियो बनाने वाला बेस्ट एप्लीकेशन है, फोटो से वीडियो बनाने के लिए इसमें edit/merge/trim/split/reverse/duplicate/rotate/blur/collage clips, Themes/effects/filters/stickers/gif images/memes/emojis/fonts/sound effects/ जेसे बहुत से टूल्स दिए गए हैं।
Pic को जोड़कर वीडियो बनाने के साथ-साथ इस एप्लीकेशन की मदद से आप यूट्यूब के लिए बहुत ही बढ़िया वीडियो बना सकते हैं, इतना ही नहीं इसको आप 30 से अधिक भाषाओं में चला सकते हैं।
वीडियो बनाने के बाद उसको मोबाइल की गैलरी में सेव करने के साथ-साथ Facebook, YouTube, Instagram, Vine, FILMIGO, Flipagram, Vigo video, Tik Tok, cute cut पर भी सेव कर सकते हैं यह Best Image To Video Maker App Software है को नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
फोटो से वीडियो कैसे बनाएं
- फोटो को जोड़कर वीडियो बनाने वाला ऐप को यूज करके फोटो से वीडियो बनाना बहुत ही आसान है, ऊपर दी गई लिस्ट में किसी भी एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड इंस्टॉल करें।
- उसके बाद ऐप को ओपन करें।
- ओपन करने के बाद आपसे जो भी परमिशन मांगे उसको allow करें।
- फिर आप मोबाइल की गैलरी में या कैमरे से फोटो खींचकर अपना फोटो ऐड कर करे।
- फोटो ऐड करने के बाद background music, MP3 Song, add text, filters, emoji, sticker, video effect, video frame के द्वारा पिक्चर का वीडियो बता सकते हैं, बनाई हुई वीडियो को मोबाइल की मेमोरी कार्ड में सेव कर सकते हैं और अपने सोशल मीडिया अकाउंट शेयर कर सकते है।
मुझे उम्मीद है अब आप समझ गए होंगे, फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप के द्वारा फोटो से वीडियो कैसे बनाएं या फोटो का वीडियो कैसे बनाएं इसके लिए हमने 5 Best Image To Video Maker App Software के बारे में बताया हैं इनमें से आप किसी भी ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
वैसे तो इन सभी एप्लीकेशन को यूज करना भी बहुत ही सरल है आप इन सभी एप्लीकेशन को एक-एक करके डाउनलोड करके यूज़ कर सकते हैं और जो भी आपको अधिक पसंद हो उसको मोबाइल में रखे।
यह भी पढ़ें
- Conference Call क्या है – Conference Call कैसे करे मोबाइल से
- Photo का Smiley Emoji, Sticker कैसे बनाये – Smiley Emoji बनाने वाला App
यदि आप जियो मोबाइल यूजर हैं तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है आने वाली पोस्ट में आपको बताएंगे जियो मोबाइल में फोटो से वीडियो कैसे बनाएं, Create Video From Photos in Hindi आर्टिकल के बारे में कोई भी सवाल आपके मन में हो तो कमेंट के द्वारा हमें पूछ सकते है।